आपका स्वागत "एक्टिवे लाइफ" परिवार में..........

आपका एक्टिवे लाइफ में स्वागत है

* आपका एक्टिवे लाइफ में स्वागत है * "वन्दे मातरम्" आपके सुझाव और संदेश मुझे प्रोत्साहित करते है! आप अपना सुझाव या टिप्पणि दे!* मित्रो...गौ माता की करूँ पुकार सुनिए और कम से कम 20 लोगो तक यह करूँ पुकार पहुँचाईए* गौ ह्त्या के चंद कारण और हमारे जीवन में भूमिका....

बुधवार, जुलाई 27

लो मैं फ़िर आगया ओर गोमाता का वरदान स्वरुप "गोबर" से देह शुद्धि

     गोमाता का वरदान स्वरुप "गोबर" से देह शुद्धि
हम लोगआजकल जो आहार लेते हैजल पीते हैं,साँस लेते हैंउस अन्नपानीहवा में प्रदुषण कितना बढ़ गया हैयह हम सब जानते हैं. रासायनिक उर्वरकों,जहरीले कीट नाशकों कृत्रिम रंगों आदि के कारण अन्नफलसब्जी प्रदूषित हो गए हैंसारे नालो,कारखानोंकत्लखानो का गन्दा पानी नदी में या भूमि में जाता है - फल स्वरुप पानी प्रदूषित हो गया है. जीव हत्या जनित पीड़ा तरंगोट्रकट्रैक्टरगाड़ियों,आदि वाहनों के धुएं से हवा दूषित हो गयी है. जैविक = प्राकृतिक गोबर की खाद से उत्पन्न पौष्टिकशुद्ध अन्न - फल - सब्जी या तो पहुँच के बहार है या हमें महत्त्व पता नहीं अर्थात हम जागरूक नहीं या हम प्राप्त करने का प्रयास नहीं करते. पानी और हवा के प्रति तो हम और ज्यादा लापरवाह हैं. इस प्रकार हमारे शरीर रूपी पिंड में और पूरी पृथ्वी रूपी ब्रह्माण्ड में प्रदूषित कणों के भंडार बढ़ने लगें हैं. मानव शरीर में होने वाले लगभग सभी रोग इन्ही कारणों से होते है.



प्रदूषण को निकलने का बहुत सरल उपाय है - गोबर स्नान. गोबर लेपन. गोबर सबसे ज्यादा शुद्धि कारक ( एंटी ओक्सिडेंट ) होता है. आज भी गाँव में घरों या चूल्हे को या यज्ञ स्थल को गोबर से लीप कर शुद्ध किया जाता है. सारे शरीर में गोबर लगा कर थोड़ी देर धुप में उसे सुखा कर स्नान करने से बहुत से जहरीले तत्वशरीर से निकल जाते हैं. उससे भी श्रेष्ठ उपाय है आप लेट जाएँऔर गोबर की मोटी परत से शरीर को ढक दिया जायेआधा या एक घंटा इसी प्रकार लेटे रहेंइससे शरीर का सारा जहर ( टोक्सिन) गोबर सोख लेगा. एवं आपकी देह शुद्ध हो जाएगी. ध्यान रहे गोबर देशी गोवंश का ही होना चाहिए. ऐसी सुविधा किसी गोशाला में संभव है जहाँ केवल देशी गोवंश ही हो. महीने में एक बार इस प्रकार देह शुद्धि करने से आपकी अनमोल देह ज्यादा स्वस्थ रहेगी,ज्यादा तनाव रहित रहेगीसाथ ही दीर्घायु होगी!

यह सुविधा राउरकेला की शोधन - गोकुल गुरुकुल में उपलब्ध है.
इच्छुक व्यक्ति संपर्क करे : आचार्य संजय पंडा - ९४३७५८०५८९,९८५३३४७५८७
                                  आभार 
                                 डॉ.एम.पी.सिंह 

अनुपस्थिति के लिए क्षमा.. सवाई सिंह राजपुरोहित
आप सबका तहे दिल से शुक्रिया मेरे ब्लॉग पे आने के लिए और शुभकामनाएं देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद/शुक्रिया.. 
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

लिखिए अपनी भाषा में

सवाई सिंह को ब्लॉग श्री का खिताब मिला साहित्य शारदा मंच (उतराखंड से )