आपका स्वागत "एक्टिवे लाइफ" परिवार में..........

आपका एक्टिवे लाइफ में स्वागत है

* आपका एक्टिवे लाइफ में स्वागत है * "वन्दे मातरम्" आपके सुझाव और संदेश मुझे प्रोत्साहित करते है! आप अपना सुझाव या टिप्पणि दे!* मित्रो...गौ माता की करूँ पुकार सुनिए और कम से कम 20 लोगो तक यह करूँ पुकार पहुँचाईए* गौ ह्त्या के चंद कारण और हमारे जीवन में भूमिका....

शुक्रवार, मार्च 31

अपने माता पिता का सम्मान करने के 35 तरीके

अपने माता पिता का सम्मान करने के 35 तरीके

1. उनकी उपस्थिति में अपने फोन को दूर रखो.
2. वे क्या कह रहे हैं इस पर ध्यान दो.
3. उनकी राय स्वीकारें.
4. उनकी बातचीत में सम्मिलित हों.
5. उन्हें सम्मान के साथ देखें.
6. हमेशा उनकी प्रशंसा करें.
7. उनको अच्छा समाचार जरूर बताएँ.
8. उनके साथ बुरा समाचार साझा करने से बचें.
9. उनके दोस्तों और प्रियजनों से अच्छी तरह से बोलें.
10. उनके द्वारा किये गए अच्छे काम सदैव याद रखें.
11. वे यदि एक ही कहानी दोहरायें तो भी ऐसे सुनें जैसे पहली बार सुन रहे हो.
12. अतीत की दर्दनाक यादों को मत दोहरायें.
13. उनकी उपस्थिति में कानाफ़ूसी न करें.
14. उनके साथ तमीज़ से बैठें.
15. उनके विचारों को न तो घटिया बताये न ही उनकी आलोचना करें.
16. उनकी बात काटने से बचें.
17. उनकी उम्र का सम्मान करें.
18. उनके आसपास उनके पोते/पोतियों को अनुशासित करने अथवा मारने से बचें.
19. उनकी सलाह और निर्देश स्वीकारें.
20. उनका नेतृत्व स्वीकार करें.
21. उनके साथ ऊँची आवाज़ में बात न करें.
22. उनके आगे अथवा सामने से न चलें.
23. उनसे पहले खाने से बचें.
24. उन्हें घूरें नहीं.
25. उन्हें तब भी गौरवान्वित प्रतीत करायें जब कि वे अपने को इसके लायक न समझें.
26. उनके सामने अपने पैर करके या उनकी ओर अपनी पीठ कर के बैठने से बचें.
27. न तो उनकी बुराई करें और न ही किसी अन्य द्वारा की गई उनकी बुराई का वर्णन करें.
28. उन्हें अपनी प्रार्थनाओं में शामिल करें.
29. उनकी उपस्थिति में ऊबने या अपनी थकान का प्रदर्शन न करें.
30. उनकी गलतियों अथवा अनभिज्ञता पर हँसने से बचें.
31. कहने से पहले उनके काम करें.
32. नियमित रूप से उनके पास जायें.
33. उनके साथ वार्तालाप में अपने शब्दों को ध्यान से चुनें.
34. उन्हें उसी सम्बोधन से सम्मानित करें जो वे पसन्द करते हैं.
35. अपने किसी भी विषय की अपेक्षा उन्हें प्राथमिकता दें...!!!

माता – पिता इस दुनिया में सबसे बड़ा खज़ाना हैं..!! यह मेसेज हर घर तक पहुंचने मे मदद करे तो बड़ी कृपा होगी मानव जाति का उद्धार संभव हैं, यदि ऊपर लिखी बातों को जीवन में उतार लिया तो। सबसे पहले भगवान, गुरु माता पिता ही हैं, हर धर्म में इस बात का उल्लेख हे...!!!

सभी के माता पिता को सत् सत् नमन... आपका अपना सवाई सिंह सदस्यसुगनाफाउंडेशन मेघलासिया
🙏🙏


शुक्रवार, मार्च 10

स्वावलंबन जमीनीस्तर की सच्चाई इस घटना से कुछ लोगों को सबक लेना चाहिए

मुझे आज ऑटो रिक्शा में सफर करने का मौक़ा मिला जब मैं ऑटो में बैठा तो देखा कि ड्राइवर की गोद में एक छोटी लड़की है तो मैं समझा कि शायद बच्ची ने आज जिद की होगी कि अब्बु में भी साथ जाऊँगी या फिर उसे चलने से पहले उतार देगा मगर जब रिक्शा चला तो देखा कि वह बच्ची एक्सिलीटर दे रही है और इसका अबू दूसरी तरफ  पकड़कर उसे कह रहा है। रास्ते में सब कुछ देखता रहा और सुनता रहा जब मंजिल पर पहुंचे तो उसे किराया देने के बाद पूछा तो उस पर रिक्शा चालक ने मुझे बताया कि मैं इक हाथ से विकलांग(माजुर) हूँ इसलिए हम दोनों मिलकर रिक्शा चलाते हैं मुझे यह गवारा नहीं कि मेरी बेटी किसी के घर में सफाई करे और मे भिखारी बनूँ बच्ची को शिक्षा भी दिलवा रहा हूँ और घर  भी चल रहा है और खुदा का शुक्र अदा करता हूँ ख़ुशहाल जीवन गुजार रहा हूँ। यह सब जानकर बहुत खुशी हुई और साथ दिल में खुदा का खोफ भी पैदा हुआ कि हम तंदुरुस्त होने के बावजूदं खुदा का इतना शुक्र अदा नही करते जितना यह माजुर कर रहा है।

इस घटना से कुछ लोगों को सबक लेना चाहिए। और शर्म से डूब मरने का स्थान है उन लोगों के लिए जो इसको धंधा बनाया हुआ हे।जो माजुर का इस्तेमाल करते हैं भीख मंगवाने के लिए।और जो जानबूझकर माजुर बने हुए हे।आखीर खुदा की अदालत में भी पेश होना है।

यह पोस्ट फेसबुक/ WhatsApp की एकमात्र ऐसी पोस्ट स्वावलंबन+जमीनी स्तर की सच्चाई का सबसे बड़ा उदाहरण है ।
            


रविवार, मार्च 5

अद्भुत और बहुत उपयोगी जानकारी जो जरुरी है अपनानी

अद्भुत और बहुत उपयोगी जानकारी जो जरुरी है अपनानी।

अगर आप रोज़मर्रा की छोटी-छोटी समस्याओं से परेशान हैं, तो ये 14 आसान नुस्खे आपके लिए ही हैं।
अधिक से अधिक Share करे।

Source - Gazabpost


Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

लिखिए अपनी भाषा में

सवाई सिंह को ब्लॉग श्री का खिताब मिला साहित्य शारदा मंच (उतराखंड से )