आपका स्वागत "एक्टिवे लाइफ" परिवार में..........

आपका एक्टिवे लाइफ में स्वागत है

* आपका एक्टिवे लाइफ में स्वागत है * "वन्दे मातरम्" आपके सुझाव और संदेश मुझे प्रोत्साहित करते है! आप अपना सुझाव या टिप्पणि दे!* मित्रो...गौ माता की करूँ पुकार सुनिए और कम से कम 20 लोगो तक यह करूँ पुकार पहुँचाईए* गौ ह्त्या के चंद कारण और हमारे जीवन में भूमिका....

शुक्रवार, फ़रवरी 21

मैं और मेरी गौ सेवा की प्रेरणा....स्वामी श्री ज्ञानस्वरूपानन्द ‘अक्रियजी‘ महाराज

आज की यह पोस्ट जोधपुर के गौ सेवक से महान संत बने महामंडलेश्वर योगीराज स्वामी ज्ञानस्वरूपानन्द जी महाराज के जीवन के ऊपर लेकर आया हूं कैसे एक साधारण पुरुष से वह महामंडलेश्वर तक का सफर तय किया और आज भक्ति में लीन है गौ सेवा को समर्पित है इनका जीवन विशेष पोस्ट में आप पढ़ें उनके बारे में अभी हाल ही में कुछ समय पहले मेरा जोधपुर जाना हुआ तभी महाराज जी से मिलना हुआ।

श्री श्री 1008 आनन्द धाम पीठाधीष्वर महामण्डलेष्वर
योगीराज स्वामी ज्ञानस्वरूपानन्द ‘अक्रियजी‘ महाराज
मेरे बारे में मुझे लिखना या कहना सचमुच मुझे संकोच में डाल देता है। अपने सन्यास के लिये कहने को तो वैसे विषेष कुछ नहीं है। फिर भी अपने सन्यास के लिये उस परम शक्ति को उस केन्द्रीय सत्ता की करूणा कृपा को ही अपना सर्वस्व धन मानता हुॅ। जब मैं अपने अतीत के पन्नों को पलटता हूूॅ, तो पाता हॅु कि बाल्यकाल में मेरी माँ के संस्कारों का मुझ पर बड़ा प्रभाव पड़ा। वे बहुत धार्मिक स्वभाव की सदगृहस्थ थी। परम षिव आराधक थी, उनकी छत्रछाया में ही रहकर मेरे वैराग्य के भाव पल्लवित हुए और यही मेरे धार्मिक संस्कार कालान्तर में मेरे वैराग्य और सन्यास का कारण बने।

मैं बचपन से ही आम बालको से अलग था साधु संतों की संगत मुझे लुभाती थी। हमेषा गुरू के चरणों में सत्संग, भजन व प्रवचन करता रहा। अनेक संस्थाएं जैसे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, विष्व हिन्दु परिषद, सामाजिक सैना, आखिल भारतीय संत समिति आदि सनातन धर्म की संस्थाओं में अपना समय बिताता रहा और परिवार में गौ पालन की परंपरा को देखते हुए गौ माता के प्रति विषेष रूप से लगाव रखता रहा अपने प्रवचनों में  गौ-माता के लिए हमेषा जय घोष करता रहा, परन्तु हमकों एक बार ऐसा महापुरूष मिले जिसने कहा कि स्वामी जी केवल जय घोष करने से गौ-माता की सेवा नहीं होती है। क्या आपने स्वयं कभी गौषाला में रहकर सेवा की है? हमने कहा, ऐसा तो कभी नही किया। इसके बाद जब मै हरिद्वार आनदं धाम आश्रम में था, तो एक दिन मुझे मेरे शरीर को तीव्र ज्वर (बुखार) आया। और मुझे मलेरिया, टायफाइड जैसी बीमारी लग गई, जिससे मैं ना सो सकता, ना बैठ सकता, ना ही ठीक से खा-पी सकता था। ऐसी गंभीर हालत हुई कि शरीर एक-दम जरजर शक्ति हीन हो गया। मैं अपनी बीमारी की अवस्था में ही जोधपुर आनंद धाम आश्रम आया। कई दिनांे तक इस बीमारी से ग्रसित रहा, कुछ समझ नहीं आता था कि करे क्या? एक दिन ऐसा लगा कि आज रात्रि में शरीर शांत हो जायेगा, तब मैने विचार किया कि आज शरीर छूट ही जायेगा, और  आनंद धाम आश्रम में 2-3 गाये थी, जिनके चरणों मे ही इस शरीर को छोड़ा जाय। यह विचार आते ही मैंने चटाई उठाई और गायों की ओर जाने लगा तो आश्रम के लोगों ने कहा ’’स्वामी जी’’ गौ माता आपके ऊपर पैर रख देगी तो  दिक्कत हो जायेगी, तब मैंने कहा आज  वैसे भी शरीर छुटने वाला हैं,। गौ माता स्वयं मेरी रक्षा करेगी नही ंतो ये शरीर छूट जायेगा, जिससे  मै गौ लोक धाम चला जाऊंगा और मोक्ष की प्राप्ति हो जायेगी। ऐसा कहने के बाद मैं गायों के पास गया, चटाई जमीन में डालकर, गौ माता के सिर की रस्सी यह कहते हुए खोल दिया कि माता आपको चारा-पानी देने वाला, आपकी सेवा करने वाला, मेरा शरीर ही नहीं रहेगा। मुझे इस आश्रम में आपकी सेवा करने वाला कोई दिखाई नहीं देता, इसलिए इस आश्रम से आपको आज से स्वतंत्र करता हॅू। मैंने इस आश्रम में आपको आश्रय दिया था और मेरा शरीर आज जा रहा है, इसलिए मेरी तरफ से आपको कोई बंधन नहीं’ बस ऐसी प्रार्थना करते हुए मैं चटाई पर दोनों हाथ पैर फैलाकर कंबल सीने पर डालकर लेट गया।

 गौ मातायें मेरे चारों तरफ घूमती रही करीब आधे घण्टे बाद एक गौ माता ने मेरे हाथ की हथेलियों को चाॅटना शुरू कर दिया, दूसरे ने मेरे पैर के तलवे को चाॅटना शुरू किया । कुछ देर तक चाॅटते रहने के बाद मुझे नींद आ गयी और मैं सो गया। लगभग सुबह सवा पाॅच बजे मेरीे नींद खुली तो मुझे लगा कि मैं एक दम स्वस्थ्य और तन्दुरूस्त हॅू ऐसी दिव्य अनुभूति  हुई जो किसी चमत्कार से कम नही थी। फिर मैंने अपने आस पास देखा तो एक गौ माता मेरे पैरांे कि तरफ तो दूसरी  सिर की तरफ बैठकर जुगाली कर रही थी। मैं खड़ा होकर गौ माता को प्रणाम किया, प्रार्थना किया और उसके सिर पर रस्सी बाॅंधकर वापस उसके ठिकाने पर बाॅध दिया। मैं वापस आश्रम में आया, नित्यकर्म करने के पष्चात विचार किया कि गौ माता ने यह जीवन दान दिया, अब इस जीवन को सिर्फ गौसेवा में ही लगायेंगे। मैने संकल्प लिया कि इस समय का शेष जीवन है उसका सद्उपयोग करेंगे, और सिर्फ गौ माता के चरणों की सेवा ही करेंगें। संकल्प को सिद्ध करने के लिए न मेरे पास धन था, न जमीन थी और न ही कोई साधन था। मैंने गौ माता से ही प्रार्थना किया कि आप मुझसे सेवा कराना चाहती हो, तो आप ही व्यवस्था करो। इसके कुछ ही दिनों बाद आश्रम में  एक सेठ और एक संत जी पधारे और उन्होंने कहा कि ’स्वामी जी’ मेरे पास एक गौषाला की जगह है और उसमें कुछ गौ वंष भी है उसको आप ही संभाले या उसको आप स्वीकार करें, उनकी सेवा करने वाला कोई नही है  और उस गौ वंष का जीवन बड़ा दयनीय है। तो संत जी, सेठ जी को मैने उनसे कहा कि गौसेवा के लिए मेरे पास कोई धन संपत्ति या ऐसे भक्त नहीं मै इतनी बड़ी सेवा नही कर सकता। ऐसा कह कर के मैं चुप हो गया, और कुछ दिनों के बाद फिर से संत जी वह नगर के वरिष्ठ अनेक लोग मेरे पास पधारे और मुझसे प्रार्थना की एक बार आप हमारे साथ चले। मै उनके साथ गया और देखा कि वहां पर गौ वंष बड़ा कमजोर है उनके पेट की हड्डिया बाहर दिख रही है, यह दृष्य देखकर मेरे हृदय में करूणा के भाव उमड़ आये और मैं अपने आपको रोक नहीं पाया। इतने मंे एक सेठ जी ने कुछ पैसे निकाले और कहा कि स्वामी जी  इसे स्वीकार करें, तो मैंने कहा कि आप मुझे पैसे न दीजिए कृपा करके आप चारा मंगवा दीजिए। यह सुनकर वहाॅ उपस्थित लोगो ने चारा भेजने का निष्चय किया और चारा आना शुरू हो गया। तब से उस गौ वंष के लिए चारा आने लगा। इसके बाद हमने देखा वह गौ वंष जो निराश्रित हैं, जिससे लोंगो को कुछ भी नहीं मिलने वाला था ऐसे गौ वंष कि जो बेसहारा हैं, भटक रहा है, जिनको घरो से लोगो ने निकाल दिया है। जो दर-दर की ठोकरे ंखा रही है, कूड़े-करकट और गंदगी पर अपना पेट भरने के लिए मजबूर हो रही है, ऐसी लूली, लगड़ी बुढ़ी, अंधी, तीन पैर और नंदी तोगड़े गाये जो भटक रही हैं, ऐसे गौ वंष की सेवा करने का निष्चय किया। सच कहूं तो मुझे ऐसे गौ वंष की सेवा करने में बड़ा ही आनन्द आता है। 


आप भी कभी आनंद धाम आलख ज्ञान गौ रक्षा समिति ( महादेव गौषाला और आनंद धाम गौषाला ) पाल बोरनाडा रोड जोधपुर में आकर देखिए इस तरह के गौ वंष है, जिनको देखकर स्वतः ही आपके हृदय में अपने आप ही ऐसा भाव आयेगा जिससे आप को स्वयं भगवत स्वरूप परमात्मा दिखाई देने लगेगा। तब से मेरे मन में ऐसा लगता है कि मेरा कुटुम्ब, परिवार सब कुछ मुझे गौमाता या गौ वंष में ही दिखाई देता है। कुछ भी कमी नहीं है। मुझे ऐसा लगता है कि मैं कुछ भी नहीं कर रहा हूॅ। गौमाता स्वयं अपनी व्यवस्था करवा रही है, मुझे तो केवल निमित्त मात्र बनाया है। भगवान के लिए भी कहा है कि सबकुछ करते हो तुम कन्हैया मेरा नाम हो रहा है’ बस इन्हीं विचारों से गौमाता अपनी सेवा स्वयं करती है। मैं और आप निमित्त है। मानव जीवन होने के नाते हमारा आपका कर्तव्य है कि गौमाता की सेवा के लिए, गौ रक्षा के लिए हमें हमेषा तन-मन-धन से तत्पर रहना है। यह बड़े ही दुख की बात है कि देष और दुनिया में  गौ वंष की अंधाधुध हत्या हो रही है। इसे शासन-प्रषासन,जनप्रतिनिधियों द्वारा  भी रोकने के ठोस प्रयास नहीं कर रहें है। जिसके कारण अनेक प्रकार की विषमताएं और कठिनाइयां उत्पन्न हो रही है। 

मेरा ऐसा मनना है  जैसे ही गौ वध  होना बंद हो जाएगा कत्लनखाने बंद हो जाएगें। वैसे ही हमारा देष सुखी, समृद्धषाली हो जाएगा। बस  अब तो इसी संकल्प के साथ मेरा जीवन बीत रहा है। यही मेरी पूजा है, यही मेरा धर्म और यही मेरा कर्म है।   और हमारी अंतिम इच्छा है कि गौ माता राष्ट्रीय गौ माता घोषित हो तो इनकी हत्या अपने आप बंद हो जाएगी। यही गौ हत्या रोकने का अंतिम उपाय है।
                         
           
                   
                       
 इस बछड़े की मां जन्म देकर मर गई है इसको महामंडलेश्वर जी अपने हाथों से दूध पिला कर इंसान के बच्चों की तरह सेवा करते हैं यह बछड़ी बहुत भाग्यशाली है                             
हरिओम् तत्सत्।
 स्वामी अक्रियजी महाराज

फिर मिलेंगे किसी पोस्ट के साथ तब तक के लिए मुझे दीजिए ज्यादा आपका दोस्त सवाई सिंह राजपुरोहित मीडिया प्रभारी सुगना फाउंडेशन और आरोग्यश्री समिति

गुरुवार, फ़रवरी 20

अव्वल अल्लाह नूर उपाया कुदरत के सब बंदे, फेयरवेल पार्टी तहसीन अली

पूज्य माता जी के नाम से बने संगठन सुगना फाउंडेशन की हमेशा से यह उद्देश्य रहा है कि जो समाज के लिए कुछ अच्छा कर रहा है या उसके किए गए कार्य से आपको कुछ सीखने को मिल रहा है तो उस व्यक्ति की प्रशंसा जरूर करें और मैं उसी कड़ी में एक ऐसे ही शख्सियत को जिसने मुझे इंस्पायर किया लोगों के प्रति जी हां मैं बात करने वाला हूं मेरे साथ में जॉब करने वाले मेरे सहयोगी तहसीन अली की ।



तहसीन अली आज जिंदगी की एक नई उड़ान भरने के लिए तैयार हुए हैं यानी कि वह आगरा से हमें छोड़ कर अब दिल्ली जाने वाले हैं  किसी ने ठीक ही कहा है व्यक्ति का जिस में हुनर होता है वह व्यक्ति एक ना एक दिन उसी जगह जरूर पहुंचता है तहसीन अली ने जिस काम की डिग्री हासिल की आज उसे उनकी वह जॉब मिल चुकी है उनको हमारी टीम की ओर से बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं आपके उज्जवल जीवन की आप जीवन में सफल हो ऐसी हम मंगल कामनाएं करते हैं ।

 हमारे संगठन की सबसे बड़ी विशेषता यही है कि वह जाति धर्म से ऊपर उठकर काम करना चाहता है मुझे तहसीन अली ने है अली ने वाकई ही दिल जीत लिया 2 दिन पहले की एक घटना मुझे याद आती है जब उसे स्टोर स्तर पर सम्मानित किया गया और उसने मुझे बताया कि सर मैं उस पुरस्कार के योग्य नहीं हूं क्योंकि जो व्यक्ति इस पुरस्कार के योग्य हैं आप यह पुरस्कार उसको दीजिए मुझे बहुत खुशी होगी।



 आज के समय में इतनी बड़ी बात कहना शायद किसी के बस में नहीं है शायद मैं कहूं कि मैं भी नहीं कर सकता क्योंकि कोई सम्मान हमको मिल चुका है उसको वापस लौट लौटाना सही नहीं लगता लेकिन उस दिन हमारे इस भाई की बात मेरे दिल को छू गए मैं रात भर इस अल्लाह के नेक बंदे के बारे में सोचता रहा । कल मुझे मालूम चला कि भाई हम सबके बीच से जाने वाले हैं और एक छोटी सी पार्टी हमारे भाई के लिए मेरे सभी सहयोगियों द्वारा आयोजित की गई मैं उन सभी सहयोगियों को भी तहेदिल से धन्यवाद देता हूं।

 इस मौके पर डिपार्टमेंट मैनेजर श्रीमान रहीसुद्दीन अंशु शर्मा ने तहसीन अली के उज्जवल भविष्य की कामना की

 कई बार हमें लाइफ में ऐसी चीजें सीखने को मिल जाती है जिसके बारे में हम खुद कभी सोचते नहीं हैं क्योंकि लाइफ में हर एक छोटी चीज हमें कुछ ना कुछ सीखने को जरूर देती है इसी के साथ मैं देता हूं अपनी वाणी को आज के लिए विराम चलते चलते एक प्यारी सी फोटो आपके साथ शेयर कर रहा हूं क्योंकि धर्म नहीं सिखाता आपस में बैर रखना हिंदी हैं हम हिंदुस्तान हमारा सुंदर तस्वीरें हमने हमारे प्रिय मित्र रघुवीर सिंह जी की फॉल से ली है फेसबुक से 

अव्वल अल्लाह नूर उपाया कुदरत के सब बंदे,
एक नूर ते सब जग उपजाया कौन भले को मंदे,


गुरु द्वारा गुरु का ताल आगरा में एक मुस्लिम भाई दरबार साहिब में मत्था टेकते हुए।


उम्मीद करता हूं आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी फिर किसी नए पोस्ट के साथ आप से मिलेंगे तब तक के लिए धन्यवाद आपका दोस्त सवाई सिंह राजपुरोहित

मंगलवार, फ़रवरी 11

फरवरी माह के इम्तिहान में पांचवे दिन प्रॉमिस डे मनाया जाता है

आज प्रॉमिस डे है
प्यार करना जितना आसान है उसे निभाना उससे भी ज्यादा कठिन है और बरकरार रखना फरवरी माह के इम्तिहान में आज पांचवे दिन प्रॉमिस डे मनाया जाता है जिसमें प्रेमी-प्रेमिका है एक दूसरे को वादा करके जीवन भर साथ निभाने के वादे करते हैं । और कई बार ऐसा होता है कुछ लोग वादा तो करते हैं पर बीच में ही छोड़ कर चले जाते हैं और लोग इस गम को बर्दाश्त नहीं कर पाते और वह अपने आप को खत्म कर देते है उनके लिए मेरा सिर्फ एक ही संदेश है कि जीवन आपका है आपके परिवार के लोगों के लिए है किसी और के लिए अपने जीवन को खत्म मत कीजिए क्योंकि कुछ लोग आपकी लाइफ में सिर्फ इसलिए आते हैं जो आपको बता सके कि लाइफ को अकेले कैसे जीनी है। 



अपना हिस्सा कभी मांग कर देखो
सारे रिश्ते बेनकाब हो जाएंगे.....

और अपना हिस्सा छोड़ कर देखो
सारे कांटे गुलाब हो जाएंगे...!

    विजिट कीजिए मेरे दूसरे ब्लॉग आज का आगरा पर जहां आपको हर रोज मिलते हैं अनमोल विचार

सोमवार, फ़रवरी 10

राजस्थान पुलिस की मानवीय पहल की अनूठी मिसाल पेश की है जिसकी जिले भर में हो रही है तारीफ

ओसियां
        ओसियां थाने की पुलिस ने रविवार को मानवीय पहल की अनूठी मिसाल पेश की। खाकी के इस चेहरे की क्षेत्र सहित जिलेभर में हर जगह तरीफ हो रही है।

ओसियां पुलिस ने भरा मायरा 😊✌️ 

ओसियां थानाधिकारी बाबूराम डेलू रविवार को अपने स्टाफ के साथ निकटवर्ती जाखण गांव के निवासी कच्ची झोपड़ी में रहने वाले रसोईया देवाराम सैन की बेटा बेटी की शादी में मायरा भरने पहुंचे। इस दौरान शादी समारोह में पुलिसकर्मियों को देखकर एक बार तो हर कोई सन्न रह गया। जब लोगों को पता चला कि पुलिस मायरा भरने आई है तो लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

जानकारी के अनुसार देवाराम सैन ओसियां थाने में पार्टटाइम रसोईया का काम करता है। इसके परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है। कुछ दिन पहले सैन ने ओसियां थानाधिकारी डेलू सहित स्टाफ को अपने बेटा बेटी की शादी का निमंत्रण दिया।

इस पर थानाधिकारी डेलू सहित पुलिस स्टाफ ने गरीब देवाराम सैन को अपने परिवार का हिस्सा मानते हुए उसके बेटा बेटी की शादी में मायरा भरने का निर्णय लिया। रविवार को थानाधिकारी डेलू सहित स्टाफ ने शादी समारोह में पहुंच आपसी सहयोग से एकत्रित करीब एक लाख एक हजार नगद एवं गहना कपड़ों सहित करीब सवा लाख का मायरा भर भाईचारे का एक नया संदेश दिया।

साथ ही ओसियां थानाधिकारी बाबूराम डेलू की पहल पर मतोड़ा थानाधिकारी नेमाराम ईनाणिया ने भी इक्कीस हजार रुपए का सहयोग दिया। यह सब देखकर खुशी के मारे रसाईया सैन भावुक हो गया।
दिल से सेल्यूट , ओसियां पुलिस 🇮🇳✌️

ओसियां क्षेत्र के माननीय थानाधिकारी महोदय को तथा उनके समस्त स्टाफ को दिल से सेल्यूट करता हूं जिन्होंने सामाजिक जीवन की प्रेमभावना,भाईचारे की मृत प्रथा को पुनर्जीवित किया।
आपको कोटि कोटि साधुवाद..... सुगना फाउण्डेशन परिवार

रविवार, फ़रवरी 9

क्रोध कितना हानिकारक है हमारे लिए पढ़े यह कहानी

 कभी-कभी हमें क्रोध आने पर हम अपने आप का बहुत नुकसान कर बैठते हैं और जब तक हमारा मन शांत होता है तब हमें मालूम चलता है कि हमने अपना बहुत नुकसान कर लिया कई बार तो हम रिश्तो को ही तोड़ देते हैं गुस्से में कई बार हम अपनी मूल्यवान वस्तुओं को भी तोड़ देते हैं उसका पश्चाताप हमें तब करने को मिलता है जब मन पूर्ण रूप से शांत हो जाए क्रोध में हम सिर्फ अपना ही नुकसान करते हैं आइए पढ़ते हैं एक कहानी सांप ने किस प्रकार क्रोध में आकर अपने प्राण त्याग दिए पूरी कहानी फोटो सेशन के साथ कहानी मैंने फेसबुक से ली है

सांप की कहानी... (क्रोध कितना हानिकारक)

















उम्मीद करता हूं आज की एक कहानी आप सभी को पसंद आई होगी और भविष्य में आप कभी गुस्सा नहीं करेंगे इसी आशा के साथ फिर मिलता हूं किसी नई पोस्ट के साथ आपका दोस्त सवाई सिंह राजपुरोहित

शुक्रवार, फ़रवरी 7

Valentine Day weekend shuru ho chuke hai

आज से शुरू हुए वैलेंटाइन डे वीक और आज प्यार के प्रेमियों द्वारा रोज डे मनाया जा रहा है वहीं सिंगल लोगों के लिए आज भी फ्राइडे हैं .

वैसे प्यार किसी भी उम्र में हो सकता है और पहली नजर में हो सकता है लेकिन प्रपोज करने के लिए पूरी तैयारी करनी पड़ती है यानी कि कल है प्रपोज डे यानी इस दिन प्यार करने वालों के इंतिहान की सबसे बड़ी इम्तिहान की सबसे बड़ी घड़ी होती है आपके द्वारा प्रपोज को ठुकराया भी जा सकता है और अपना है भी जा सकता है जहां कई ओके दिल टूट जाते हैं वही कईयों के रिश्ते आगे की ओर प्रस्थान कर लेते हैं प्रपोज डे यानी कि जरूरी नहीं कि यह प्रेमी प्रेमी का दिन है इस दिन आप अपनी माताजी, बहन , भाई , दोस्तों के साथ बेझिझक होकर अपने दिल की बात कह सकते हैं क्योंकि इस डे का मकसद है सिर्फ अपनी बात को उन तक पहुंचाने का जिन्हें आप कह नहीं पा रहे हैं । इंजॉय कीजिए इन दिनों के साथ ..
और मेरा आज का रोज डे देश के उन शहीदों के नाम जिन्होंने देश के लिए अपनी कुर्बानी दी
 आपका दोस्त सवाई सिंह राजपुरोहित

 और चलते चलते आप सबके प्रिय ब्लॉग आज का आगरा से यह अनमोल विचार आपके लिए लेकर आया हूं आप वहां पर भी विजिट कीजिए और ऐसे ही ढेर सारे अनमोल विचारों को आप पढ़ें हैं जिसका लिंक https://rajpurohitagra.blogspot.com

प्रेम ने मृत्यु से कहा मुझे सब चाहते हैं
और तुझसे नफरत क्यों करते हैं ??
मृत्यु ने कहा तू एक छल है और मैं एक सत्य हूं
और सत्य हमेशा कड़वा होता है !!

 अगर आपको भी अपने दिल की बात शेयर करनी है तो मुझे कमेंट बॉक्स में लिखि1ए मैं फिर मिलूंगा बहुत जल्दी आप ही के लोकप्रिय ब्लॉग एक्टिव लाइफ पर तब तक के लिए मुझे दीजिए इजाजत
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

लिखिए अपनी भाषा में

सवाई सिंह को ब्लॉग श्री का खिताब मिला साहित्य शारदा मंच (उतराखंड से )