आपका स्वागत "एक्टिवे लाइफ" परिवार में..........

आपका एक्टिवे लाइफ में स्वागत है

* आपका एक्टिवे लाइफ में स्वागत है * "वन्दे मातरम्" आपके सुझाव और संदेश मुझे प्रोत्साहित करते है! आप अपना सुझाव या टिप्पणि दे!* मित्रो...गौ माता की करूँ पुकार सुनिए और कम से कम 20 लोगो तक यह करूँ पुकार पहुँचाईए* गौ ह्त्या के चंद कारण और हमारे जीवन में भूमिका....

मंगलवार, मार्च 31

कोरोना पर कल अप्रैल फूल मैसेज भेजने पर होगी कानूनी कार्रवाई

कोरोना वायरस पर कल अप्रैल फूल मैसेज भेजने पर होगी 6 महीने की जेल
 जी हां हर साल अप्रैल माह के फर्स्ट अप्रैल को अप्रैल फूल बनाया जाता है लोग एक दूसरे को बेवकूफ बनाने के लिए तरह-तरह की झूठी अफवाह फैला देते हैं और इस बीच प्रशासन ने पहले एक नोटिफिकेशन जारी किया है जिसके माध्यम से अगर किसी ने भी कोरोना वायरस को लेकर कोई झूठी अफवाह फैलाई तो उन पर हो सकती है कानूनी कार्रवाई इसीलिए सतर्क रहें सावधान रहें 
और घरों में रहें सुरक्षित रहे यही अपीलकर्ता है आपसे सुगना फाउंडेशन

असली लड़ाई अब शुरू होने वाली है, जो आप को स्वयं लड़नी हैं

पूरे देश भर में इस वक्त कोरोना वायरस का खतरा बना हुआ है
और इसको लेकर देश के प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी जी ने 
अपील भी की और 21 दिन का लॉक डाउन किया लेकिन 
उसके बावजूद लोग अपने घरों से निकलकर अपने गांव की
तरफ जा रहे हैं सिर्फ कुछ दिन की तो बात है 
हमें सब्र करना चाहिए 
राज्य सरकारें और केंद्र की सरकार है अपना हर संभव प्रयास कर रही है
 हम लोगों को बचाने के लिए उसके बावजूद लोग आज भी सड़कों पर 
आप सभी मानसिक रूप से तैयार हो जाइए। 
असली लड़ाई अब शुरू होने वाली है, जो आप को स्वयं लड़नी हैं......

चित्र देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि अब छोटे शहरों और गाँवों में जब यह भीड़ बिना जाँच के पहुँचेगी और इसमें संक्रमित लोग होंगें तो स्थिति कितनी भयावह होगी
..कल्पना से परे हैं.
 इनमें कुछ लोगों की मजबूरी है पर क्या किया जा सकता है प्रशासन हर संभव कोशिश कर रही है


 मुसीबत, मजबूरी और मदद 
देशभर में लोक डाउन के बीच हमारे कर्मवीर अपने अपने तरीके से कोरोना वायरस संकट से निपटने के लिए अपना योगदान दे रहे हैं जहां स्वास्थ्य कर्मी और प्रशासन अपनी ड्यूटी निभा रहा है वहीं आम आदमी लोगों को भोजन पानी और अन्य जरूरी सामान मुहैया कराने में अपना धर्म निभा रहा है हम सब की कोशिश से ही कोरोना हारेगा लेकिन कुछ समय आपको घरों में बिताना बहुत जरूरी है घरों में रहिए सुरक्षित रहिए यही अपील है आप सभी से

शुक्रवार, मार्च 27

डीडी नेशनल पर पुनः प्रसारित होगा रामायण

बहुत ही खुशी की खबर आप सभी के लिए 
जनता की विशेष मांग पर कल शनिवार से डीडी नेशनल पर पुनः प्रसारित होगा रामायण पूरे भारत में कोरोना  वायरस को लेकर लोग घरों में कैद है और लोगों को अपने मनोरंजन के साधन की तलाश है इसी बीच लोगों की विशेष डिमांड पर रामायण का प्रसारण करने का विचार भारत सरकार ने किया है ताकि व्यक्ति घरों में बैठकर मनोरंजन के साथ ज्ञानवर्धक और सबसे लोकप्रिय टीवी प्रोग्राम रामायण देख पाए।

रामानंद सागर वाली रामायण का प्रसारण कल 28 मार्च से DD1 पर दिन में दो एपिसोड सुबह 9 बजे व शाम 9 बजे सभी धर्म प्रेमी अपने परिवार सहित धर्म लाभ जरूर ले।


इसकी घोषणा सूचना प्रसारण मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर ने अपने ट्विटर पर ट्वीट करके की ।

जय श्री राम,
सुगना फाउण्डेशन परिवार की अपील 
मुझे आशा है आप स्वस्थ होंगे और परिवार में भी सब स्वस्थ होंगे। कृपया आप अपना और अपने परिवार का ध्यान रखें और कुछ समय के लिए
सार्वजनिक रूप से मिलने से बचें ! क्योकि आप इस समाज की अमूल्य धरोहर है और मैं चाहता हु की मेरा हर स्नेहीजन, मित्र और उसका परिवार स्वस्थ रहे।

इसलियें केवल घर पर ही रहे...
अपका सवाई सिंह मीडिया प्रभारी सुगना फाउण्डेशन 

गुरुवार, मार्च 26

मानव सेवा से बड़ा कोई सेवा नहीं है।

 अच्छाई की मार्केटिंग इस वक्त देश संकट की घड़ी में है और हर कोई व्यक्ति अपनी ओर से जो संभव मदद  हो सकती है वह कर रहा है इस बीच राजस्थान से यह सुंदर तस्वीरें हमें देखने को मिली हमारे मित्र  सब इंस्पेक्टर रमेश चन्द जी की टीम द्वारा सहयोग।
 पुलिस टीम को बहुत-बहुत धन्यवाद और साधुवाद आपकी मदद के लिए कहते हैं गरीबों के चेहरे पर खुशी लाना सबसे बड़ा पुण्य का काम है और मानव सेवा से बड़ा कोई सेवा नहीं है।
आज किच्छा में ड्यूटी के दौरान एक बेबस और लाचार पिता से मुलाकात हुई जो अपनी दो बेटियों के साथ साइकिल से 50 किलोमीटर हल्द्वानी से बहुत परेशान हालत में  किच्छा पहुंचा था रोकने पर उसके द्वारा बताया गया कि उसकी एक लड़की बीमार है कोरोनावायरस की मार के बाद रोजगार ना होने के कारण हल्द्वानी से वापस अपने घर साइकिल से जा रहा तथा  वह और उसकी बेटियां पैसे न होने के कारण पिछले 24 घंटे से भूखे हैं उनकी हालत देखकर सच में आंखों में आंसू आ गए।
 बेबसी की तस्वीर

 हमारी चेकिंग पुलिस टीम द्वारा आपस में सहयोग राशि जमा कर तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान की गई उक्त व्यक्ति को कोरोनावायरस के खतरे से अवगत कराते हुए सेनीटाइज किया गया तथा तुरंत घर जाने हेतु बताया बच्चियों को जब हमारे द्वारा खाने के लिए कुछ टॉफिया दी गई तो उनके चेहरे पर खुशी वह आंखों में चमक देखने लायक थी सच बताऊं उनकी खुशी देखकर ड्यूटी की कई दिन की थकान दूर हो गई!
 मेरा इस फोटो को शेयर करने का उद्देश्य मात्र यह है कि देश की विषम परिस्थिति में यथासंभव सरकारी तंत्र के कर्मियों के सहयोग से आसपास के गरीब असहाय तथा जरूरतमंद लोगों को यथासंभव सहायता प्रदान करें! इस विषम परिस्थिति से निकलने में सभी भारतवासियों का सहयोग नितांत आवश्यक है 🙏🏻🙏🏻

आगरा के लोकप्रिय सांसद प्रो एसपी सिंह बघेल ने घोषणा की है

वैश्विक महामारी कोरोना ध्यान में रखते हुए आगरा के लोकप्रिय सांसद प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने की बड़ी घोषणा

  बड़ी खबर के अनुसार आगरा के लोकप्रिय सांसद प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने घोषणा की है कि जो आगरा के लोग हैं किन्ही कारणों से दिल्ली में ही फंसे हुए हैं लॉक डाउन होने के कारण वह आगरा नहीं आ पा रहे हैं और उनके रहने और खाने की व्यवस्था नहीं हो रही है तो वह पुलिस की मदद से मेरे आवास तक पहुंच जाते हैं तो वहां पर रह सकते हैं साथ में उन्होंने अपने निजी सचिव के नंबर भी दिए हैं। निजी सहायक का नाम पंकज है जिनके कांटेक्ट नंबर दिए गए लेटर पैड पर हैं उम्मीद करता हूं यह जानकारी आपके काम आएगी

🙏अपील
राष्ट्रप्रथम जान है तो जाहन है

वैश्विक महामारी कोरोना के बचाव के लिए हमारे प्रधानमंत्री श्री ने हम सबको अपील की है  14 अप्रैल तक अपने घरों में ही रहे ! खुद स्वस्थ रहें लोगों को स्वस्थ रहने दे, इस समय घर में रहकर ही देश की बहुत बड़ी सेवा कर सकते है. 
सुगना फाउण्डेशन परिवार
Aapka 
Sawai Singh Rajpurohit media prabhari Sugana Foundation & aarogyasri Samiti

आगरा में लॉक डाउन में जिला प्रशासन ने उठाया एवं कदम

 मैं एक बार फिर से आप सभी के बीच एक्टिव लाइफ पर हाजिर हुआ हूं एक विशेष जानकारी के साथ आपका दोस्त सवाई सिंह राजपुरोहित मीडिया प्रभारी सुगना फाउंडेशन & आरोग्य श्री समिति 
आगरा में लॉक डाउन में लोगों को घर पर ही सब्जी, फल और दवा मिलेगी, देखे क्या की गई है व्यवस्था, थोडा इंतजार, नहीं होगी परेशानी, लेकिन कोरोना की रोकथाम हो सकेगी।

आगरा में लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराया जाना है इसके लिए लोगों को घर पर ही रहने के लिए कहा गया है। जिला प्रशासन ने नगर निगम और निजी ​चिकित्सकों की मदद से प्लान तैयार किया है।
 इस प्लान के तहत सुबह और शाम को घर पर दूध पहुंचाया जाएगा, सुबह नौ बजे से सब्जी पहुंचाई जाएगी।

आनलाइन परामर्श और घर पर पहुंचेगी दवाएं
वहीं कोई बीमारी है तो आनलाइन परामर्श ले सकेंगे, इसके लिए आईएमए की मदद से 10 चिकित्सकों के नंबर जारी किए हैं, दवा की आपूर्ति दवा कारोबारियों की एसोसिएशन की मदद से घर पर उपलब्ध कराई जाएगी। इसी तरह से जांच की सुविधा भी घर तक पहुंचाई जाएगी।
हर क्षेत्र में इलाज के लिए मोबाइल सर्विस
हर क्षेत्र में इलाज के लिए मोबाइल यूनिट भी स्थापित कराई जा रही हैं, इसकी प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

असहायों को दिया जाएगा खाना
असहाय लोगों को एक से दो दिन में प्रशासन द्वारा दिन में एक बार खाना तैयार कर दिलवाया जाएगा।
पडोसी की कर सकेंगे मदद
लोगों को अपने घर पर रहना है लेकिन वे अपने पडोसी की मदद कर सकेंगे, इसकी अनुमति मिलेगी।
कालाबजारी करने वालों पर कोई कार्रवाई
कोई जमाखोरी करता है, अधिक रेट में सामान देता है तो कार्रवाई की जाएगी।
 इसके लिए कंट्रोल रूम 0562 22605550 और 9454419029 पर फोन कर सकते हैं।
  साथ ही जिला प्रशासन ने कुछ डॉक्टरों की एक लिस्ट जारी की है जो इस प्रकार है.

उप्र राज्य हेल्पलाइन 18001805145
 आगरा कंट्रोल रूम 0562- 2600508/2600512
 रेपिड रेस्पांस टीम सैंपल कलेक्शन:-
 डॉ. सतीश वर्मा जिला अस्पताल-98370 91177 आइसोलेशन वार्ड:- डॉ. एसएम तोमर, 
एसीएमओ- 94121 60505 
एरिया सर्विलांस:- डॉ. एमएम अग्रवाल- 93007 40640 कांटेक्ट सर्विलांस:- डॉ. रचना गुप्ता, एसीएमओ- 94100 06470
 ट्रेनिंग एडवाइजरी:- डॉ. एसके कालरा- 94125 09160 स्क्रीनिंग:- डॉ. राजीव उपाध्याय- 98971 47407
 मोपिंग:- आरके दीक्षित- 94110 85472 
रेलवे अस्पताल इमरजेंसी रूम सीयूजी:- 097605 36519 पीएनटी:- 0562-2420030
 रेलवे:- 036-22525 
नोडल अफसर आगरा डॉ. राजीव कुमार चुघ:
 97605 36503

 यह जानकारी सुगना फाउण्डेशन सदस्य डॉ शिवालिका शर्मा ने हमें भेजी हैं।
Dr.Shivalika sharma 
(Editor-indian dental association 
(IDA, AGRA BRANCH) No  8076919658

मैं अपने परिवार और देशहित में घर पर हूं ।

कोरोना महामारी के खतरे से देश को बचाने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को आधी रात से पूरे देश में 21 दिन यानी कि 14 अप्रैल तक लॉक डाउन की घोषणा की है।

कोरोना वायरस के संक्रमण की कड़ी को तोड़ने के के लिए सुगना फाउंडेशन मेघलासिया सामाजिक संगठन ने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रही है लोग घरों से बाहर ना निकले इसके लिए अपने फेसबुक और व्हाट्सएप के माध्यम से लोगों को जागरूक करने की एक पहल की है। इसके साथ ही मैंने आगरा जिला प्रशासन से अपील की है कि उनको मेरी आवश्यकता हो वॉलिंटियर तो मैं हमेशा तैयार हूं उसके लिए मैंने आगरा जिला अधिकारी महोदय प्रभु एन सिंह को ट्विटर पर ट्वीट किया । 
हमारा सदैव यही प्रयास रहा है समाज हित के लिए जब कभी मौका मिला है तो हम दिल खोलकर साथ देते है देशवासियों के लिए।


खुद बचें और दूसरों को भी बजाइए
 सुगना फाउंडेशन संयोजक डॉ मदन प्रताप सिंह राजपुरोहित ने लोगों से अपील की है कि वह घर पर ही रहे और बाहर ना निकले केवल जानकारी और समझदारी और सामाजिक दूरी ही करो ना वायरस से बचा सकती है घर में रहकर हम खुद और दूसरों को भी इस संक्रमण से बचाने में सहयोग कर सकते हैं। 

 एक विशेष सूचना
आगरा में सब्जी सहित सभी जरूर दीजिए जाएं घर के दरवाजे पर मिलेगी बाहर ना निकले लॉक डाउन 21 दिन के लिए और बढ़ाने के बाद प्रशासन हुआ सख्त
 किसी भी कालाबाजारी की शिकायत आप निम्न नंबरों पर कर सकते हैं 0562- 22605550 
मोबाइल नंबर 94544 19029
इसी के साथ अगर आपको फल सब्जी घर मंगाने के लिए
 आप निम्न नंबरों पर कॉल कर सकते हैं 
90585 12391 , 9997995812, 9068311511


सिर्फ एक व्यक्ति से 6 दिन में 21 लोग पॉजिटिव हो गए देखें  किस प्रकार फैलता है यह वायरस
 इसी के साथ आप सभी से एक बार फिर से अपील की आप सभी घर में रहें सुरक्षित रहें 
आपका दोस्त सवाई सिंह राजपुरोहित मीडिया प्रभारी सुगना फाउंडेशन & आरोग्यश्री समिति

बुधवार, मार्च 25

कोरोना वायरस की अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट है।

भारत के प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी जी ने 24 मार्च को अपने संबोधन में सबसे महत्वपूर्ण बात रखी कि आप 21 दिन के लिए घर से बाहर ना निकले यानी कि 14 अप्रैल तक साथ ही एक और अपील की कोई भी अफवाह ना फैलाएं इसी पर यह मेरी विशेष पोस्ट सही जानकारी के साथ आपका सवाई सिंह राजपुरोहित

यह कोरोना वायरस की अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट है। जो हर 4 घंटे में अपडेट की जाती हैं ।
भारत में कोरोना वायरस की स्थिति के बारे में भारत सरकार की आधिकारिक जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लिंक  को देखे ,  

उम्मीद करता हूं आप सभी के लिए यह जानकारी उपयोगी सिद्ध होगी और आप अफवाह फैलने से रोकने में सहायता करेंगे आप इस जानकारी को कॉपी पेस्ट या स्क्रीनशॉट के माध्यम से लोगों तक पहुंचाएं ताकि सही जानकारी सभी लोगों तक पहुंचे यही उद्देश्य है हमारा और आपका और सरकार का


अफवाहों पर अधिक भरोसा नहीं और अफवाहे ना फैलाये ......  सुगना फाउण्डेशन परिवार और राजपुरोहित समाज इंडिया 

मंगलवार, मार्च 24

कोरोना वायरस को लेकर PM नरेंद्र मोदी का दूसरा संबोधन आज

आज रात 8 बजे PM मोदी जी राष्ट्र को सम्बोधित करेगे 
 जी हा सही सुना आप ने आज 8 बजे भारत के प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी जी एक बार फिर जनता को संबोधित करेंगे वायरस को लेकर क्या सावधानी बरतने के देंगे निर्देश जनता कर्फ्यू के बाद पीएम नरेंद्र मोदी जी का यह दूसरा संवाद होगा जनता के बीच साथ 
पीएम नरेंद्र मोदी जी ने इसको लेकर ट्विटर पर ट्वीट किया है।

 
WHO ने मोदी की तारीफ की ओर कहा की आज इंडिया लड़ सकता है । उन्होंने कोरोना वायरस को लेकर भारत सरकार द्वारा उठाए गए कदम की भी सराहना की 


तो आप सभी जरूर देखिएगा प्रधानमंत्री जी का यह संबोधन आज रात 8:00 बजे साथी आप सभी से एक अपील 31 मार्च तक सभी लोग अपने घरों में रहे घरों से बाहर ना निकले केवल इमरजेंसी को छोड़कर आप घर से बाहर ना निकले क्योंकि इससे आप और आपका परिवार दोनों ही सुरक्षित रह सकता है ......... सुगना फाउंडेशन परिवार 

चीन में हंता वायरस नामक एक नए वायरस के संक्रमण से एक कि मौत हुई है।

     ये मासांहारी लोग एक दिन पूरी दुनिया को ले डूबेंगे

     अभी कोरोना वायरस का खतरा कम हुआ नहीं इस बीच खबर आ रही है कि चाइना में एक नए वायरस ने जन्म लिया है हालांकि यह इतना खतरनाक नहीं है ।



     कोरोना वायरस का सामना अभी दुनिया के 196 देश कर रहे है वहीं इस वायरस से पूरे दुनिया भर में अब तक  16,500 से अधिक लोग मर चुके हैं
     वही चीन में हंता वायरस नामक एक नए वायरस के संक्रमण से एक कि मौत हुई है। इस वायरस से लक्षण है बुखार आना, सिर दर्द, शरीर में दर्द और पेट दर्द की शिकायत होना बताया जा रहा है

      खबरों की माने तो चीन के युन्नान प्रांत में एक व्‍यक्ति की हंता नामक वायरस से मौत हो गई।
      इस खबर की पुष्टि चाइना के सरकारी समाचार पत्र ग्‍लोबल टाइम्‍स ने इस घटना की पुष्टि की है। इस खबर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर हड़कंप मच गया है।
     जानकारी के मुताबिक यह वायरस गिलहरी और चूहों के संपर्क से फैल रहा है ये हंता वायरस चूहे खाने से होता है हालाँकि ये कोरोना से कम खतरनाक है।

शनिवार, मार्च 21

कोरोना महामारी तेजी से फैल रही है इसको फैलने से रोकने के लिये निम्न बातों पर अमल करे.

सभी देशवासियों को सूचित किया जाता है की कोरोना महामारी तेजी से फैल रही है इसको फैलने से रोकने के लिये निम्न बातों पर अमल करे. 
इस पोस्ट को आप कॉपी पेस्ट के माध्यम से अपने पेज ब्लॉग पर सोशल मीडिया पर शेयर करें
क्योंकि हमारा उद्देश्य मैसेज को अधिक से अधिक जनहित में प्रसारित करना है ताकि लोग दिए गए नियमों को फॉलो करें और इस भयंकर महामारी से बच सकें....... सुगना फाउण्डेशन मेघलासियां

   
👉 सुबह दूध की थैली घर लाये हो तो थैली को तुरंत पानी से धो लें , और साबून से अपना हाथ साफ कर लें .
👉  सब्जी लाने के बाद तुरंत नमक के पानी से धो लें .
 👉  डाक से और कोरियर से कुछ ना मंगायें , बहुत ज्यादा जरूरी हो तो मंगाये लेकिन वो डाक ट्रे मे लिजीये और कम से कम 12 घँटे बाद खोलें .
👉  ऑन लाईन कुछ दिनों तक ना मंगायें 
👉  ओला , उबर या टेक्सी का उपयोग ना करें .
👉  बच्चों को बाहर ना जाने दें .
👉 कंम्पयूटर , लेपटॉप का उपयोग कम से कम करें .
दूसरों की साइकिल या गाडी उपयोग ना करे. 
👉   घर से बडे बुजुर्गों को निकलने ना दें . 
👉  करेंसी की अदला बदली फिलहाल टालिये. 
 👉 ATM मे हाथ दस्ताना पहन के जायें .
👉  घर के कामवाली बाई को हाथ पैर धोने के बाद ही घर में आने दें . 
👉 सार्वजनिक स्थानो एवं भीड़ -भाड़ में जाने से बचे. 
👉  हर एक घँटे में हाथ धोना ना भूलें .
👉  बहार की बनी हुई खाने की वस्तु घर में ना लायें . 















ऐसा करके हम और आप करोना को फैलने से रोक सकते है क्योंकि ये एक दूसरे के संपर्क से फैलता है .. 
साथी याद रखें 22 मार्च 2020 को देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी जी की उस अपील का ख्याल रखिए जनता कर्फ्यू सुबह 7:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक घर से ना निकलेl 

कृपया आप इस पोस्ट को शेयर करके ओरो को भी जागरूक करे. सुगना फाउंडेशन एंड राजपुरोहित समाज इंडिया टीम आपसे यह अपील करता है

 आपका दोस्त सवाई सिंह राजपुरोहित 
मीडिया प्रभारी सुगना फाउंडेशन & आरोग्यश्री समिति

शुक्रवार, मार्च 20

जनता कर्फ्यू का वैज्ञानिक व आध्यात्मिक अर्थ - अत्यंत सूझबूझ का परिचायक

हेलो दोस्तों एक बार फिर से स्वागत है आपके अपने ब्लॉग एक्टिव लाइफ पर जहां में किसी ना किसी टॉपिक पर आप से बात करने की कोशिश करता हूं जी हां आज है 20 मार्च और मैं जनता कर्फ्यू का ट्रायल कर रहा हूं अपने घर पर रहकर जी हां आज पूरे दिन मैं अपने घर पर रहकर मैं यह ट्रायल और कोशिश करूंगा कि मैं 22 मार्च के लिए कितना तैयार हूं और मुझे क्या करना चाहिए...  आपका दोस्त सवाई सिंह राजपुरोहित 
 और अब बात करते हैं भारत के लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी जी के जनता कर्फ्यू के बारे में उसका वैज्ञानिक और आध्यात्मिक अर्थ जानने का प्रयास करेंगे हम इस पोस्ट के जरिए तो शुरू करता हूं आज की यह पोस्ट

22 मार्च 2020
जनता कर्फ्यू का वैज्ञानिक व आध्यात्मिक अर्थ - अत्यंत सूझबूझ का परिचायक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 22 मार्च 2020 को घोषित जनता कर्फ्यू, कोरोना वायरस के विरुद्ध एक अत्यंत ही सूझबूझ भरा वैज्ञानिक और आध्यात्मिक कदम है। आपने इस बारे में समझने की अगर कोशिश की, तो आप इस कदम में 100% प्रतिशत न केवल साथ देंगे बल्कि जब पूरे मन से और पूरे उत्साह से साथ देंगे तो अविश्वसनीय परिणाम सामने आएंगे। आइए इसको समझने की कोशिश करते हैं।

क्या आप जानते है
कि कोरोना वायरस की उम्र अलग अलग परिस्थितियों में कितनी होती है। कोरोना वायरस आम लेकिन अलग अलग परिस्थितियों में 3 से 72 घण्टे तक सक्रिय रह सकता है यानि कि उसकी उम्र इतनी ही है, वो भी अधिकतम 72 घण्टे तक, लेकिन ज़्यादातर 36 घण्टे में ये समाप्त हो जाता है। अब अगर सरकार पूरे देश को क्वारंटाइन करना चाहे या आइसोलेशन वार्ड में एडमिट करना चाहे तो क्या ये मुमकिन है, बिल्कुल नही। इसलिए बहुत समझदारी से मोदीजी और उनके सलाहकारों ने रविवार का दिन चुना, जिस दिन सभी देशवासियों को घर पर रोकना आसान है। अब इसे गौर से समझिए। जब हमें 22 तारीख को सुबह 7 बजे से रात के 9 बजे तक जनता कर्फ्यू के रूप में घर पर रहने के लिए कहा गया है वो भी रविवार को छुट्टी वाले दिन तो इसका साफ मतलब है कि पूरे देशवासियों को 36 घंटे तक क्वारंटाइन में रहने के लिए एक समझदारी भरे निवेदन से मनाना । क्योंकि हम सब 21 मार्च की शाम या रात से अपने घर आ जाएंगे और पूरी रात घर पर ही रहते हैं जो की जाहिर सी बात ही तो है, फिर अगले दिन सुबह 7 बजे से रात के 9 बजे तक 22 मार्च को जनता कर्फ्यू की वजह से घर पर रहेंगे और फिर उसके बाद फिर घर पर ही सो जाएंगे तो 23 मार्च सुबह जाग कर उठेंगे। इसका मतलब की 21 मार्च की रात से 23 मार्च की सुबह तक जब हम घर पर ही रहेंगे तो 36 घण्टे का हम अपने आप को घर में क्वारंटाइन निवास ही करेंगे। यानी कि कोरोना वायरस अगर कही है तो उसे, 36 घँटे के इस क्वारंटाइन वास या आइसोलेशन वार्ड जैसी स्थिति के चलते पनपने का माध्यम नही मिलेगा और वो लगभग समाप्त होने की स्थिति में पहुंच जायेगा। इस प्रकार से पूरा भारत एक वैज्ञानिक प्रयोग के माध्यम से कोरोना को हरा सकने की सशक्त स्थिति में आ जाएगा।
दूसरी तरफ जब शाम को 5 बजे, जब लोग अपनी खिड़की या दरवाजे पर खड़े होकर 5 मिनट तक थाली या ताली बजाकर उन लोगो को धन्यवाद देंगे तो ये भी एक आध्यात्मिक प्रयोग ही तो है जिसके माध्यम से प्राणाकर्षण करके कोरोना से लड़ने वालो को सशक्त व सम्बल प्रदान किया जाएगा। अंग्रेजी में इसे LAW OF ATTRACTION कहते हैं।

तो इस प्रकार श्री नरेंद्र मोदीजी की सरकार अभूतपूर्व सूझबूझ से कोरोना वायरस का जड़मूल से नाश करने का आग्रह कर रही है। इस योजना को समझने और क्रियान्वयन करने की महती आवश्यकता है।

धन्यवाद करता हूं जिसने यह पोस्ट लिखा है

 आपको बता दें अब तक भारत में 5 की मौत हो चुकी है इस वायरस से

हम सब सावधान रहें और जागरूकता के साथ कदम बढ़ाते हुए इस वैज्ञानिक और आध्यात्मिक योजना को समर्थन देते हुए इसका क्रियान्वयन में दिल से सहयोग दें।
सुगना फाउण्डेशन परिवार और राजपुरोहित समाज इंडिया टीम 
🙏🏻🙏🏻🌹🙏🏻🙏🏻

रविवार, मार्च 15

हे प्रभू ! तू भी इतना निर्दयी ? कोई शब्द नही ,

हे प्रभू ! तू भी इतना निर्दयी ?
कोई शब्द नही ,
सिवाय उलाहना ईश्वर को । 
ॐ शांति 
#कानाना


जोधपुर में शेरगढ़ क्षेत्र के बालोतरा-फलोदी मेगा हाई-वे पर सोइन्तरा गांव में हुए भीषण सड़क हादसे में दूल्हा-दुल्हन सहित 11 व्यक्तियों की मृत्यु अत्यंत दुखद एवम दुर्भाग्यपूर्ण है। शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं, ईश्वर से प्रार्थना है वे उन्हें इस बेहद कठिन समय में सम्बल दें एवम दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें। दुर्घटना में घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं..... 

 इस परिवार सदस्य द्वारा अंतिम सेल्फी ली गई है किसको मालूम था कि ऊपर वाला क्या रंग दिखाने वाला है आगे


 इस दृश्य को देखकर लगता है कि यह घटना कितनी दर्दनाक होगी....😭😭😭


आज की बालोतरा वाली घटना को देखकर कुछ बातें हमको हमारे जीवन मे उतार लेनी चाहिए
 मेरा हाथ जोड़कर आप सभी युवा साथीयो से अनुरोध है👏 

चाहे आप कितने भी अमीर हो और आपने कितनी भी महंगी गाड़ी खरीद रखी हो,
गाड़ी में चाहे कितने भी सिक्योरिटी फीचर्स (एयर बेग, डिस्क ब्रेकिंग, पावर स्टीरिंग , एन्टी स्किड टायर) हो,  आपकी गाड़ी को कोई नही रोक सकता अगर आप तेज रफ्तार में है तो ।
 इसलिये गाड़ी की रफ्तार हमेशा 70-80 kms से ज्यादा न रखें

क्योंकि आप 60 की स्पीड से चलोगे तो 1 मिनट में 1 किलोमीटर की दूरी तय कर सकोगे । जो कि किसी भी स्थान पर जाने के लिए आपको रवाना होने से पहले अंदाजा लग जायेगा कि 50 kms जाना है तो 50 मिनट लगेंगे

नशा करके वाहन न चलाएं
वाहन चलाते समय मोबाइल फोन पर बात न करें और न ही लाईव चलाने में ध्यान दें

जल्दी निकलिए घर से, 
जल्दी नहाइये, 
जल्दी खाइए,
लेकिन सड़क पर जल्दी न करें ।

आप एक जने के इस दुनियां से चले जाने के बाद आपके ऊपर जितने भी लोग आश्रित है उन सब की भी एक तरह से आप हत्या कर देते है

करोड़ो की सम्पति, हज़ारों लोगों से इतना अच्छा व्यवहार, इतनी अच्छी सामाजिक व्यवहारिकता... सब धरी की धरी रह जाती है जब हम एक छोटी सी लापरवाही कर देते है और एक्सीलेटर पर थोड़ा सा पांव ज्यादा दबा देते है ।

अगली बार जब भी अपनी गाड़ी में बैठो, ओर एक्सीलेटर पर पांव रखो तो आप मेरी इस बात को याद रखोगे, ओर अपने बच्चों, अपनी पत्नी, अपने माँ और पिताजी के बारे में जरूर याद रखोगे 

बस इतनी सी एक प्रार्थना हैं आपसे मेरे जैसे छोटे नासमझ की👏

गुरुवार, मार्च 12

प्यारी मां की यादें ... सवाई

आज सुबह उठते ही मां की बहुत याद आने लगी सोचा दो शब्द जो कि मां की याद दिलाते हैं बचपन से वो आप सभी के साथ शेयर कर रहा हूँ कुछ दिन से अपने आप को बहुत परेशान महसूस कर रहा था लेकिन आज सुबह मां से मुलाकात सारी परेशानियां दूर कर गई ।

मुझे मेरी मां सबसे अधिक प्यार करती थी भाइयों में सबसे छोटा था इसीलिए मां सबसे ज्यादा प्यार भी करती थी और पिटाई भी सबसे कम करती थी मां अब तो इस दुनिया में नहीं है 12 साल हो गये लेकिन उनकी यादें हमेशा मेरे साथ रहती है मां की कही हर बात मुझे आज भी बहुत अच्छे से याद है और मैं जिंदगी में उस बातो को हमेशा फॉलो करता हूं जो मुझे हमेशा कुछ अच्छा करने को प्रेरित कर रहती है।

 आज जो कुछ हूं या जो कुछ बनने की कोशिश कर रहा हूं वह सिर्फ और सिर्फ मेरी पूज्य माता जी स्वर्गीय श्रीमती सुगना कंवर जी राजपुरोहित की देन है और आप ही की प्रेरणा से आज सुगना फाउंडेशन मेघलासिया सामाजिक सेवा कार्यों में संलग्न है आपकी दी हुई शिक्षा आज इस संगठन की सबसे बड़ी प्रेरणा है जो कि हर सदस्य को कुछ अच्छा करने को प्रेरित करता है।

और यह संगठन आगे भी आपकी इसी प्रेरणा पर काम करता रहेगा सामाजिक जनजीवन की खुशियों के लिए। 
श्रीमती सन्तोष राजपुरोहित अध्यक्षा सुगना फाउंडेशन मेघलासिया


Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

लिखिए अपनी भाषा में

सवाई सिंह को ब्लॉग श्री का खिताब मिला साहित्य शारदा मंच (उतराखंड से )