आपका स्वागत "एक्टिवे लाइफ" परिवार में..........

आपका एक्टिवे लाइफ में स्वागत है

* आपका एक्टिवे लाइफ में स्वागत है * "वन्दे मातरम्" आपके सुझाव और संदेश मुझे प्रोत्साहित करते है! आप अपना सुझाव या टिप्पणि दे!* मित्रो...गौ माता की करूँ पुकार सुनिए और कम से कम 20 लोगो तक यह करूँ पुकार पहुँचाईए* गौ ह्त्या के चंद कारण और हमारे जीवन में भूमिका....

शुक्रवार, अप्रैल 24

माक्स जैसा भी है मां ने बनाया है.


पूरे विश्व भर में कोरोना वायरस का कहर जारी है और हमारे हिंदुस्तान में मैं भी इसका प्रकोप जारी है देश के प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी जी ने दूसरा लॉक डाउन भी लगा दिया है पर लोग हैं जो अभी भी गैर जिम्मेदाराना पूर्ण कार्य कर रहे हैं।
 बिना मतलब से घर से बाहर घूम रहे हैं जैसे यह वायरस सुबह के टाइम अटैक भी नहीं करेगा लोग पार्क में टहल रहे हैं अभी भी स्थानीय पुलिस प्रशासन भी अपनी ओर से पूरी तैयारी कर रहा है फिर भी लोग मानने को तैयार नहीं।
 आज सोशल मीडिया पर एक फोटो नजर आए गई सोचा आप के साथ शेयर करू जो काफी बड़ा संदेश दे रही है हम सबको संदेश जिम्मेदारी भरा.....

माक्स जैसा भी है मां ने बनाया है
 गरीब हूँ साहब

गैर जिम्मेदार नहीं

हममें से कई लोग गैर जिम्मेदारी भरा काम करते हैं सोचते हैं क्या होगा हम एक के बाहर जाने से लेकिन हम यह नहीं सोचते हमारे एक के बाहर जाने से जो करोड़ों लोग घर में बैठकर जो प्रयास कर रहे हैं ना वह असफल हो जाएंगे किसी एक की गलती पूरे हिंदुस्तान को ले डूबेगी इसीलिए सभी अपनी जिम्मेदारियों को समझे घरों में रहें सुरक्षित रहें यही अपील करता है आपसे सुगना फाउंडेशन परिवार



मंगलवार, अप्रैल 7

कोरोना वायरस को गंभीरता से ले और लोक डाउन का पालन करें सुगना फाउंडेशन


अभी भी लोग इतनी गंभीर बिमारी को मजाक में ही लेने की कोशिश कर रही हैं कोरोना वायरस वाकई बहुत ही खतरनाक है जिसकी चपेट में विश्व भर के 198 से अधिक दे चुके हैं इसके बावजूद भारत में अधिकतर लोग इसे मजाक के रूप में ही ले रहे हैं ।

मैं बात करूं सिर्फ आगरा मेरे घर के पास यहां लोग लॉक डाउन के दौरान क्रिकेट खेल रहे हैं पार्क में घूम रहे हैं जैसे कोरोना वायरस सुबह के टाइम यह शाम के टाइम कोई अटैक ही नहीं करेगा। सोचने वाली बात है और एक गंभीर विषय है यह बीमारी बहुत ही खतरनाक है जिसका अभी तक कोई इलाज नहीं है मैं कुछ उदाहरण प्रस्तुत कर रहा हूं जिसके बाद मैं समझता हूं कि अगर आप इन पर गौर करें तो आपको समझ में आएगा यह बीमारी वाकई ही डेंजर है सरकार हमें इतना समझा रही है कि हम घरों में रहे इसके पीछे बहुत बड़ा लॉजिक है कुछ बिंदुओं से समझने का प्रयास करते हैं।
सरकार द्वारा लिए गए कुछ एक्शन 
1 आपके जन्म से लेकर अब तक कितनी बार आपके मोबाइल की रिंगटोन बदली है सरकार ने?? गौर कीजिएगा इस बात पर
2 कितनी बार विद्यालयों की या विश्वविद्यालय की परीक्षा रद्द की गई है या मॉल, सिनेमाघर इत्यादि पर प्रतिबंधित किया गया है??
3  आज से पहले 21 दिन से भी अधिक का लॉक डाउन नहीं लगाया गया होगा।
4 कितनी बार दूसरे देशों की सीमाओं को पूर्णता प्रतिबंधित किया गया होगा ।
5 कितनी बार सरकार ने किसी वायरस के चलते धारा 144 लगाई?
6 कितनी बार न्यायालय या अन्य कार्यालय बन्द होते दिखे ?
7 भारत का यात्रा नेटवर्क रेलवे सेवाएं बस आदि बंद कर दी है सरकार ने पर क्यों??

हमारे देश के प्रधानमंत्री जनता को इसलिए पूरी बात नहीं बता रहे हैं कि कहीं जनता घबराना जाए और टीवी पर आकर लगातार चेतावनी दे रहे हैं और पूरे प्रयास कर रही है कि जनता सुरक्षित रहे लेकिन जनता को तो मजाक से फुर्सत ही नहीं है जिन्हें अभी भी समझ नहीं आ रहा है वह एक बार गूगल पर जाकर इटली अमेरिका चाइना की स्थिति को देख ले और सरकार के बताए गए नियमों का पालन करें और इस बीमारी को सीरियस रूप से लेने का प्रयास करें क्योंकि आपका घरों में रहना ही सुरक्षित है आपके लिए भी और आपके परिवार के सदस्यों के लिए ही इसी के साथ अपनी वाणी को विराम देता हूं उम्मीद करता हूं कि आप सब घरों में रहेंगे जो लॉक डाउन लगाया गया है उसका पालन करेंगे क्योंकि किसी एक व्यक्ति की गलती से पूरे देश को भुगतना पड़ेगा करोड़ों लोग घरों में रह रहे हैं सिर्फ एक व्यक्ति की गलती से पूरे देश पर संकट आ सकता है इसीलिए सुगना फाउंडेशन आपसे सिर्फ यही अपील करता है कि आप घरों में रहिए और सुरक्षित रहिए।
मैं बहुत ही जल्दी इसी ब्लॉग पर सेतु एप पर एक पोस्ट करने करुगा जिसमें मैं सेतु एप के बारे में आपको बताऊंगा। आप सभी सेतु एप को डाउनलोड कीजिए जिसमें कोरोना वायरस से संबंधित जानकारी दी जाती है मैं उससे संबंधित पूरी पोस्ट करूंगा अपने एक विशेष पोस्ट में ......

 जय हिंद जय भारत
 आपका दोस्त सवाई सिंह राजपुरोहित

अपनों से निवेदन......
आप भी इस बात को अधिक से अधिक अपनों तक पहुँचाने की कोशिश करें🙏🙏 

परिवार के साथ मेरा पहला मेडिटेशन था...... सवाई सिंह


कहते है बुराई पर अच्छाई की जीत सदैव होती है।
आज तो पूरे देश में कोरोनावायरस की जो काली घटा छाई हुई है वह आज नहीं तो कल सब सही हो जाएगा ऊपर वाले पर इतना तो भरोसा कीजिए सत्य कभी हारता नहीं परेशान जरूर होता है आज नहीं तो कल हम सब भारतीयों की विजय होगी बस कुछ दिन भारत के प्रधानमंत्री जी की भी सुन लीजिए वह हमारे अच्छाई के लिए ही कर रहे हैं चाहे वो थाली बजाना हो या फिर दीप जलाना सब कुछ हमें घर के अंदर रहकर मनोरंजन के साथ त्यौहारों का आनन्द दिला रहे हैं ताकि हम इस बीमारी के खौफ में भी आनन्द कि वह पल के साथ जिए बस यही उद्देश्य है हमारे भारत के प्रधानमंत्री जी का कुछ दिन घर में और रहिए आप अपने परिवार के साथ साथ अपनों का सुरक्षा कर रहे।


 रविवार को जो पूरे भारतवर्ष में जो नजारा था शायद हम भारत में फिर कभी अप्रैल के महीने में ऐसा नहीं देख पाएंगे मानो ऐसा लग रहा था दिवाली इसी माह में आ गई है लोगों के घरों में दीपक, मोमबत्तियां जल रही थी यह नजारा मुझे बहुत आनंद में ही लगा इस नजारे का मैंने खूब आनंद लिया बात करूं मैं अपने आगरा आवास सुगना भवन कि वह भी रोशनी से जगमगा उठा था देखिए उसकी कुछ तस्वीरें आपके साथ साझा कर रहा हूं परिवार के साथ कुछ समय हमने मेडिटेशन और विश्व शांति के लिए प्रार्थना भी की हमारे साथ सुगना फाउंडेशन संस्थापक और पूज्य पिताजी ठाकुर बीरम सिंह जी और बड़े भाई साहब एसपी सिंह जी और डॉ मदन प्रताप सिंह जी साथ में थे और उन्होंने हमें मेडिटेशन करवाया शायद यह परिवार के साथ मेरा पहला मेडिटेशन था और मुझे वाकई में बहुत आनंद की अनुभूति हुई । 
सुगना भवन आगरा 

  मेडिटेशन


 परिवार के साथ

इतिहास याद रखेगा
इस दिन को
जब पूरा संसार 
डगमगा रहा था
तब
हिंदुस्तान जगमगा रहा था.
 घर में रहिए सुरक्षित रहिए कुछ दिन और सही लॉक डाउन का पूरा पालन कीजिए सुगना फाउंडेशन की  अपील

शुक्रवार, अप्रैल 3

कोरोना के अंधकार को प्रकाश से मिटाने के लिए PM की अपील

 एक बार फिर से पीएम नरेंद्र मोदी जी का एक संदेश लेकर आया हूं पीएम नरेंद्र मोदी ने आप सभी से अपील की है और मुझे पूरी उम्मीद है आप सभी उनकी इस अपील को जरूर पूरा करेंगे तो करना क्या है जान लेते हैं।


प्रधानमंत्री की अपील.
कोरोना के अंधकार को प्रकाश से मिटाने के लिए इस 5 अप्रैल  रविवार को, रात 9 बजे आप सबके 9 मिनट चाहता हूँ. 
घर की सभी लाइट बंद कर के - सिर्फ़ नौ मिनट के लिए मोमबत्ती, दीया, टॉर्च ,फ़्लैशलाइट जलाएँ. 
आप सभी के ऐसा करने से पूरे वातावरण में एक पॉजिटिव एनर्जी का प्रभाव होगा और असीम शांति का आभास होगा साथ ही कोरोोना वायरस खत्म होगा।
  आप सभी इस दौरान घरों से बाहर ना निकले।
 और सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखें उस लक्ष्मण रेखा को ना करें।
हम सब ऐसा करके कोरोना वायरस की चैन को तोड़ने में सफल होंगे।
Aapka Sawai Singh Rajpurohit 
media prabhari sugana Foundation


गुरुवार, अप्रैल 2

किसी के पास हमारे देश जैसा PM { MODI JI } नहीं

हमारे पास चीन जैसी पावर नहीं 
इटली जैसी मेडिकल सुविधाएं नहीं 
अमेरिका जैसी शक्ति नहीं पर 
किसी के पास हमारे देश जैसा PM { MODI JI } नहीं ...
🇮🇳✌️

मुझे गर्व है हमारे देश के प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी जी पर उनके द्वारा लिए गए सारे डिसिशन एकदम सही है लॉक डाउन का डिसीजन बेशक हमारे पास चीन जैसी पावर नहीं है इटली जैसी मेडिकल सुविधाएं नहीं है और अमेरिका जैसे शक्तिशाली नहीं है पर हम कोरोना वायरस को हरा देंगे इतना हमें भरोसा है क्योंकि हमारे पास बहुत ही शक्तिशाली आत्मनिर्भर देश के प्रधानमंत्री मोदी जी हैं जो देश की जनता का ख्याल बहुत ही अच्छे तरीके से रख रहे हैं । बस आप उनके द्वारा लगाए गए लॉक डाउन का पालन कीजिए बाकी सब मोदी जी पर छोड़ दीजिए ।

आपका सवाई सिंह राजपुरोहित 
सुगना फाउण्डेशन परिवार और राजपुरोहित समाज इंडिया टीम

आयुष मंत्रालय ने बेहतर स्वास्थ्य और इम्यूनिटी के लिए कुछ दिशानिर्देश दिए हैं।

भारत सरकार आयुष मंत्रालय ने बेहतर स्वास्थ्य और इम्यूनिटी के लिए कुछ दिशानिर्देश दिए हैं। अगर हम इन सुझावों और उपायों को करें तो हमारा इम्यूनिटी सिस्टम बहुत ही अच्छा हो सकता है यानी की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ सकती है व्हाट्सएप रोग प्रतिरोधक क्षमता आपके बढ़ जाएगी तो आप सभी बीमारियों से आसानी से मुकाबला कर सकते हैं फिर चाहे कोरोना वायरस ही क्यों ना हो क्या है ।



 

ये ऐसे उपाय हैं, जो आसानी से किए जा सकते हैं। कई तो ऐसी बातें हैं, जैसे सालभर सिर्फ गर्म पानी पीना। आप इन्हें अपने जीवन का हिस्सा बनाएं, साथ ही दूसरों के साथ भी शेयर करें।

आशा करता हूं आज का यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगा आप बताए गए इन उपायों का प्रयोग करेंगे यह जानकारी हमे भेज है प्राकृतिक चिकित्सक और सुगना फाउंडेशन महासचिव व भाई डॉ मदन प्रताप सिंह राजपुरोहित ने हम उनका भी बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं इस बेहतरीन जानकारी  के लिए
आपका सवाई सिंह राजपुरोहित 
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

लिखिए अपनी भाषा में

सवाई सिंह को ब्लॉग श्री का खिताब मिला साहित्य शारदा मंच (उतराखंड से )