जय गोमाता जय गोपाल
एक विशेष सूचना
प्रदेश के सभी गौ भक्तों के लिए प्रसन्नता का विषय है की छत्तीसगढ़ प्रदेश शासन में संयुक्त रूप से पंचायत विभाग कृषि पशुपालन विभाग और गौ सेवा आयोग के द्वारा एक विशेष कार्य की घोषणा आज की गई है
प्रदेश के सभी गौशालाओं में निवास कर रही गायों को ₹25 की जगह ₹35 प्रतिदिन के आधार पर पोषण राशि दी जाएगी गौशालाओं को अतिरिक्त फंड दिया जाएगा 2000000 की जगह 3500000 सालाना प्रत्येक गौशालाओं को मिलेगा जिसमें सेड निर्माण दवाई प्रशिक्षण के लिए अतिरिक्त फंड दिया जाएगा
साथ ही हरा घास उत्पादन के लिए सभी गौशालाओं को 10 एकड़ की जमीन शासन के द्वारा लीज में दी जाएगी जो निशुल्क होगी हरा चारा उत्पादन के लिए बोर खनन और विद्युत व्यवस्था भी दी जाएगी
प्रदेश में नए गौशाला खोलने हेतु प्रोत्साहन दिया जाएगा साथ ही प्रत्येक ग्राम पंचायत में गौठान गौ स्थानों में एक सेड का निर्माण पेयजल के लिए पंप एवं टंकी की व्यवस्था साथ ही बाउंड्री वाल भी किया जाएगा
हर गांव में गोचर भूमि पर जो अतिक्रमण हुआ है उसे छुड़ाने के लिए तत्काल सरकार कदम उठाएगी और गोचर भूमि में कब्जा करने वालों पर कड़ी कार्यवाही कर उस जमीन को मुक्त कराया जाएगा
ताकि गौमाता वहां विचरण कर सके
स्मरण रहे कुछ दिन पहले ही महात्यागी श्री राम बालक दास जी संरक्षक राज्य गौ सेवा आयोग ने मुख्यमंत्री से सौजन्य मुलाकात करके इस बारे में विशेष चर्चा की थी साथ ही प्रदेश भर में विभिन्न सभा सम्मेलनों में इसके लिए आवाज उठाया गया अंततः गौ भक्तों की मांग पर छत्तीसगढ़ सरकार ने यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया है जिसके लिए छत्तीसगढ़ शासन को हम सभी गौ भक्त धन्यवाद ज्ञापित करते हैं
जय गौ माता जय गोपाल
पूज्य गुरुदेव श्री राम बालक दास जी महात्यागी
संरक्षक राज्य गौ सेवा आयोग छत्तीसगढ़