नमस्कार दोस्तों एक बार फिर एक जागरूकता पोस्ट आपके लिए लेकर आए हैं जैसा कि मैं अपनी हर पोस्ट में कोई ना कोई मैसेज देने की कोशिश जरूर करता हूं इस बार भी मेरा एक टॉपिक है अन्न को बर्बाद ना करें जी हां हम देखते हैं कहीं बार शादी - विवाह, बर्थडे पार्टी आदि सामाजिक कार्यों के दौरान हम अन्न को बर्बाद करते हैं कोशिश करें हमें जितनी जरूरत हो उतना ही भोजन हम थाली में लें जिससे कि फालतू में अन्न की बर्बादी नहीं होगी कोशिश करें बचे हुए खाने को किसी पास के ही गरीब बस्ती में जाकर देने का प्रयास करें जिससे उनका भी पेट भर सके साथी भोजन की बर्बादी भी नहीं होगी।
आप की एक छोटी सी कोशिश समाज में एक बड़ा परिवर्तन ला सकती है मैंने इस साल यही संकल्प लिया है कि मैं (सवाई सिंह राजपुरोहित) कोशिश करूंगा कि कभी भी मेरी थाली में भोजन व्यर्थ ना हो इसके लिए मैं सभी प्रयास करूंगा अपने जीवन में आप सभी से भी यही निवेदन करता हूं कि आप भी ऐसा करने का प्रयास कीजिए आज नहीं तो कल आपका यह प्रयास जरुर सफल होगा और अन्न बर्बदी को रोक सकेगा । इसी के साथ यह तस्वीरें जो कि हमें अन्न के महत्व को बताने के लिए काफी है
आप की एक छोटी सी कोशिश समाज में एक बड़ा परिवर्तन ला सकती है मैंने इस साल यही संकल्प लिया है कि मैं (सवाई सिंह राजपुरोहित) कोशिश करूंगा कि कभी भी मेरी थाली में भोजन व्यर्थ ना हो इसके लिए मैं सभी प्रयास करूंगा अपने जीवन में आप सभी से भी यही निवेदन करता हूं कि आप भी ऐसा करने का प्रयास कीजिए आज नहीं तो कल आपका यह प्रयास जरुर सफल होगा और अन्न बर्बदी को रोक सकेगा । इसी के साथ यह तस्वीरें जो कि हमें अन्न के महत्व को बताने के लिए काफी है
ये तस्वीरें आपको भोजन का महत्व बताती है ,
अन्न बर्बाद न करें ।
हमारा विशेष नोट अगर दिए गए फोटो किसी के कॉपीराइट का उल्लंघन हो तो हमें सूची जरूर करें हम उन फोटो को हटा देंगे ......निवेदन सवाई सिंह राजपुरोहित
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें