"Kisi Ne bilkul theek kaha hai ki acche log Hamesha Logon ke Dilo me rahte hai"
एक बार फिर से मैं आप सभी का स्वागत करता हूं अपने ब्लॉग एक्टिव लाइफ पर जहां मैं अपने दिल की बात रखता हूंं आप लोगों बीच जिन से मैं बहुत ज्यादा प्रभावित होता हूं फिर वह मेरे साथ ऑनलाइन काम कर रहा है या ऑफलाइन बस मुझे व्यक्तित्व समझ में आना चाहिए जिनको मैं हमेशा दिल से नमन करता हूं ऐसे ही शख्सियत के बारे में आज लिखने जा रहा हूं अपनी विशेष पोस्ट में.....
❤️ यह अद्भुत विदाई है हमारे रिलायंस ट्रेंड्स एम जी रोड स्थित स्टोर मैनेजर श्री यशपाल सिंह सर की
आपके कुशल नेतृत्व को दर्शा रहा है। यह दिखा रहा है कि यह ईमानदार, कर्तव्यनिष्ठ एवं न्यायप्रिय है। यह गरिमामयी अद्भुत विदाई इन्हें बड़े त्याग, बलिदान एवं पौरुष के बाद प्राप्त हुई होगी। आपके साथ मात्र 12 दिन के कार्यकाल से मैंने यह अनुभव किया जो मेरे लिए काफी महत्वपूर्ण है हालांकि आपके साथ रहकर काम करने का मौका मुझे बहुत कम मिला पर जो समय आपके साथ बिता वह अद्भुत है मेरे रिटेल कैरियर में आपके साथ मात्र कुछ ही दिनों में एक भावनात्मक जुड़ाव हुआ। अपने रिटेल कैरियर की पिछले 6 साल की बात करूँ तो मुझे बहुत कम लोग मिलें है । जिनसे मैं इतना प्रभावित हुआ। मेरी दिल से हार्दिक इच्छा है कि मुझे आपके साथ काम करने का फिर मौका मिले तो आपसे बहुत कुछ सीखना है लाइफ में आप जैसा व्यक्तित्व बहुत कम लोगों में मैंने देखा है जिनके अंदर किसी प्रकार का छलावा नहीं था। किसी भी स्टाफ के लिए यह सब आपके व्यक्तित्व पर निर्भर करता है कि आप कितने प्रभावशाली रूप से कार्य करते हैं क्योंकि अच्छे लोग हमेशा जाने के बाद भी लोग उन्हें याद करते हैं और वह सभी के दिलों में रहते हैं। और आपका व्यक्तित्व बिल्कुल ऐसा ही है।
आपने अपने स्टोर से जाते वक्त जो संवाद किया स्टाफ के साथ वह काफी प्रभावशाली था मैं मानता हूं आपके संवाद से कई लोगों के जीवन में एक नई रोशनी लाएगा अगर जिसने भी आपकी इन बातों को अगर फॉलो किया तो यह पूरा वीडियो आप देख पाएंगे मेरे यूट्यूब चैनल Rajpurohit Samaj India पर जिसका लिंक में नीचे दे रहा हूं ।
ऐसे कुछ और नाम है जिनका में आज इस पोस्ट में नाम लेना जरूरी समझता हूं जिन्होंने मुझे दिल से बहुत प्रभावित किया अपने काम से जिनके साथ मुझे काम करके वाकई एक शानदार और अनुभव किया उनमें सर्वप्रथम है पूर्व स्टोर मैनेजर श्रीमान आशीष दुबे जी, फिलहाल आप लैंडमार्क ग्रुप में एरिया मैनेजर है। श्रीमान अतुल कुशवाहा जी जिन्हें मैं अपना रिटेल का गुरु मानता हूं साथ ही श्रीमान रईसुद्दीन जी आपका व्यक्तित्व बहुत निराला है जो मुझे काफी प्रभावित किया । आप सभी के साथ काम करने का जो मेरा अनुभव है वह काफी अच्छा रहा आशा करता हूं आप सभी के साथ मुझे दोबारा काम करने का मौका मिले।
मेरे कुछ सीनियर है जिनकी मैं दिल से आदर और सम्मान करता हूं। श्रीमान अभिराम मिश्रा जी, श्रीमान योगेश्वर राय जी, श्रीमान कुंदन जी , श्रीमान सुरेश श्रीवास्तव जी का मार्गदर्शन मुझे समय-समय पर मिलता रहता है
किसी व्यक्ति के व्यक्तित्व को पहचानने के लिए
❤️ ईमानदार, कर्तव्यनिष्ठ, विश्वासपात्र, जिम्मेदार, न्यायप्रिय ये तो मात्र शब्द आभूषण हैं, पर इन कुछ शब्दों के आभूषणों को प्राप्त करने में व्यक्ति को अपना पूरा जीवन तपाना पड़ता है, तब जाकर ये आभूषण प्राप्त होते हैं और "यही जीवन के वास्तविक आभूषण हैं" , जिसे हर व्यक्ति को अपने जीवन में प्राप्त करने की कोशिश करनी चाहिए।
मेरे पिताजी सदैव एक बात बोलते हैं "ईमानदारी से किया हुआ कार्य हमेशा लोगों को याद रहता है और अपनों से बिछड़ने का कष्ट भी उन्हें होता है ईमानदारी की चमक है"
अंत में सिर्फ इतना ही बोलूंगा "ऐसे मस्त फकीर (दिल के अच्छे लोग) अपनी छाप लोगो के मन मष्तिष्क पर छोड़ अपने अगले अभियान के लिए प्रस्थान कर जाते हैं। यह हमेशा अपनी लगन में मगन रहने वाले लोग हैं इसे धूर्त और बेईमान नहीं समझ सकेंगे।"
हम सब की शुभकामनाएं आपके साथ हैं
आपको मेरा ह्रदय से नमन।🙏
पार्ट ऑफ एस एम सीरीज 3
आपका सवाई सिह राजपुरोहित
बहुत सुन्दर प्रस्तुति।
जवाब देंहटाएंरंग भरी होली की शुभकामनाएँ।
बहुत-बहुत धन्यवाद आदरणीय शास्त्री जी आपको भी होली की हार्दिक शुभकामनाएं
हटाएंबहुत ही शानदार
जवाब देंहटाएंयशपाल सर का व्यक्तित्व कुछ ऐसा ही है आपने बहुत ही शानदार बखूबी रूप से उनके बारे में बताया है मिस यू सर
जवाब देंहटाएंबहुत-बहुत धन्यवाद इस प्रतिक्रिया के लिए
हटाएंबहुत शानदार जब कोई टीम लीडर अपनी टीम को अच्छी तरह से व्यवहार करें और उस को आगे बढ़ाने में मोटिवेट करता है तो नो डाउट उन सभी सीनियर को भी गर्व होता है जब उनका जूनियर को उन्हीं के कदमों पर चलने के लिए तैयार हो रहा है बहुत खूब
जवाब देंहटाएंआपने बिल्कुल ठीक फरमाया अपना प्यार और आशीर्वाद ऐसे ही बनाए रखना
हटाएंअच्छे लोग अपनी जगह सबके दिलों मे बना ही लेते है, आप ऐसे लोगों से मिलवाकर् इंसानियत की ओर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, इससे भरोसा मजबूत हो सके विश्वास का , बेहतरीन पोस्ट, शुभ प्रभात
जवाब देंहटाएंबिल्कुल ज्योति जी आपने बिल्कुल सही कहा जो अच्छे लोग होते हैं वह सब के दिलों में जगह बना ही लेते हैं अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करने के लिए आपका बहुत-बहुत आभार आगे भी हमारा मार्गदर्शन करते रहें।
हटाएं