शनिवार, सितंबर 25

किसी को राजस्थान देखना हो तो 25 और 26 तारीख को राजस्थान में आये.

 किसी को राजस्थान देखना हो तो 25 और 26 तारीख को राजस्थान में आये. 

25 और 26 को ही क्यों?

क्योंकि इस दिन आपको देखने को मिलेगी राजस्थान की अपणायत.

          राजस्थान में 26 तारीख को REET की परीक्षा है. राजस्थान के हर जिले में जिस जिस जगह परीक्षा हो रही है वहॉ के निवासियों द्वारा परीक्षार्थियों के लिए नि:शुल्क भोजन और आवास की व्यवस्था की गई है.

               पिछले दो दिनों से मोबाइल में मैसेज्स की बाढ सी आ गई है. हर जगह निःशुल्क व्यवस्था के मैसेज आ रहे हैं.

 यही तो राजस्थान की अपणायत है.

👉यही तो निरालो राजस्थान है. 👉यही तो रंगीलों राजस्थान है.

        परीक्षा दो पारी में है तो कई जगह परीक्षा केन्द्रों तक भोजन के पैकेट पहुंचाये जाने की योजना बनाई गई है ताकि दोपहर में परीक्षा देने वाला कोई छात्र भूखा नहीं रहे।

         यह व्यवस्था प्रारंभ में समाजिक तौर पर की गई थी पर अब लगभग हर जगह सर्व समाज के लिए व्यवस्था हो गई है.

     रीट की यह परीक्षा राजस्थान के सामाजिक ताने बाने में नई इबारत लिख रही हैं.

आज यह सब देखकर मुझे राजस्थानी होने पर गर्व है.

      आज पूरा राजस्थान REET परीक्षा के एकसूत्र में बंध गया है. ऊँच-नीच, जाति, धर्म, लिंग, समाज सभी बंधनों से मुक्त होकर रीट के कारण आपणोमय राजस्थान 25 और 26 को देखने को मिलेगा.

👉 पधारो म्हारे राजस्थान देखो म्हारो राजस्थान


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें