काइरो (इजिप्ट) के कलाकारों ने इजिप्शियन संस्कृति से बांधा समा"
आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में डॉ भीमराव आंबेडकर विवि (पं दीनदयाल उपाध्याय ग्राम्य विकास संस्थान) आगरा के सहयोग से नटरांजलि थियेटर आर्ट्स द्वारा आयोजित 7वें अंतर्राष्ट्रीय ताज रंग महोत्सव का आगाज़ मिस्त्र के कलाकारों ने मोहम्मद अशरफ के निर्देशन में इजिप्शियन लोक नृत्य करके किया।
सर्वप्रथम प्राचीन श्री कैलाश मंदिर के महंत गौरव गिरि के निर्देशन में कलाकारों के संग यमुना आरती की गई इसी श्रंखला में महोत्सव के मुख्य संरक्षक डॉ विजय किशोर बंसल जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर दीर्घायु एवं स्वास्थ्य लाभ की कामना की गई।
इस अवसर पर स्वर्गीय श्री सतानंद शर्मा की स्मृति में 'यमुना साधक सम्मान' से सम्मानित किया गया अनीता दुबे को।
इस अवसर पर मुख्य अतिथियों में सम्मिलित हुए महेश शर्मा, हेमंत भोजवानी, शबाना खंडेलवाल, वैभव गर्ग, फिल्म अभिनेता विजय श्रीवास्तव,शर्मिष्ठा मुखर्जी, अरविंद गुप्ता,सचिन सारस्वत निधि बेदी।
आयोजन समिति से महोत्सव मार्गदर्शक डॉ आनंद टाइटलर,समिति निर्देशक नितेश शर्मा, लालाराम तैनगुरिया,मंच प्रबंधक रोहित कत्याल, स्वागत अध्यक्ष डॉ मदन मोहन शर्मा,पंकज गुप्ता,मोहित कत्याल, भावना जादौन,डॉ वीना कौशिक,मीरा शर्मा,इंदिरा सारस्वत,सुशील सारस्वत, सुषमा सारस्वत,अमित, दीपक,नकुल सारस्वत आदि।
महोत्सव संयोजक अलका सिंह ने बताया कि इस बार भारत के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय ताज रंग महोत्सव आयोजित किया जा रहा है,
कल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी महोत्सव ब्रांड एंबेसडर मलेशिया से नृत्याचार्य थमोथिरन ।
"18, 19 एवं 20 सितंबर को विवि. परिसर स्थित गोल्डन जुबली हॉल में प्रतिदिन अंतर्राष्ट्रीय संस्कृतियों का एक ही मंच पर होगा समागम"
प्रथम सत्र अपराह्न 3 बजे से : सांस्कृतिक प्रस्तुति एवं प्रतियोगिताएं
द्वितीय सत्र 6 बजे से : सम्मान समारोह एवं रंगारंग कार्यक्रम
सादर,
अलका सिंह
महोत्सव संयोजक
9045757414
विशेष निवेदन : मीडिया की जिम्मेदारी में सहयोग करेंगे रोहित कत्याल (9897665006) एवं मदन मोहन शर्मा (9412560743)