सोमवार, दिसंबर 10

हिन्दुस्तान न्यूज़ पेपर मेमेरा एक लेख प्रकाशित हुआ है ..सवाई

आज के हिन्दुस्तान न्यूज़ पेपर ( आगरा पल्स ) में (02/012/2012) पेज 10 पर मेरा एक लेख प्रकाशित हुआ है आप ये पूरा लेख एक्टिव लाइफ पर देखा सकते हो उसका लिंक है ये http://sawaisinghrajprohit.blogspot.in/2011/03/blog-post.html 

गौ ह्त्या के चंद कारण और हमारे जीवन में भूमिका  

आदरणीय, सज्जनों, जैसा कि हम सभी जानते हैं भारत में गाय माता की महिमा तो अपार है जिसका उलेख शास्त्रों और पुराणों में वर्णित है संत महात्माओ ने गो माता की महिमा के सम्बन्ध में अनेको व्याख्यान दिए है ! लेकिन आज भारत के अनेक राज्यों में कसाईखाने चल रहे है इसके पीछे कारण साफ़ है दरअसल जिस तेजी के साथ भारत गो-मांस का निर्यात कर रहा है, उसे देख कर अनेक देश यह अंदाज़ा लगा रहे है, कि अब भारत अहिंसक-भारत नहीं रहा,यह नैतिकता, करुणा, अहिंसा, मानवता, जीवन-मूल्य इन सबकी रोज ही तो हत्याएं होती रहती है. गाय को जो देश में गो माता कहते है जहाँ के भगवन(श्री कृष्ण) गायों के दीवाने थे, वह देश आज दुनिया का सबसे बड़ा माँस-निर्यातक बना बैठा है वास्तव में जो लोग गो मांस खाने वाले है या गो मांस खाते है वे अपने माता और पिता (गाय और बैल) को मार रहे हैं और वो पापी है इसलिए भगवन उनको उनके पाप की सजा जजुर देगा और दंड होना भी चाहिए ताकि कोई और गो माता की ह्त्या न कर सके! 

3 टिप्‍पणियां: