सोमवार, मई 24

अब बिना अपॉइंटमेंट के भी 18 से 44 साल वालों को लगेगा कोरोना का टीका

कोरोना वैक्सीन के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने बदला नियम 

 कोरोना वैक्सीन की डोज के लिए 18 से 44 साल की आयु के लोगों को अब पहले से ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेने की जरूरत नहीं होगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आदेश दिया है कि इस आयु वर्ग के लोग सीधे वैक्सीनेशन केंद्रों पर पहुंचकर टीका लगवा सकेंगे। हालांकि टीकाकरण से पहले रजिस्ट्रेशन करवाना आवश्यक होगा । 

रजिस्ट्रेशन के लिए आपको इस https://selfregistration.cowin.gov.in वेबसाइट पर जाकर आप रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।  

स्वास्थ्य मंत्रालय के ऐसा करने के पीछे का कारण

इस सुविधा के बाद अब आप सीधे ही टिका लगवा सकेंगे ऐसा इसलिए किया जा रहा है कि कई राज्यों में वैक्सीन के लिए स्लॉट बुकिंग किए जाने के बाद भी लोग ना पहुंचने की स्थिति में टिका खराब होने की खबरें आ रही थी। इन रिपोर्टों के आधार पर ही भारतीय केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह फैसला लिया इसके अलावा ग्रामीण स्तर पर भी ऑनलाइन बुकिंग के बारे में जानकारी के अभाव के चलते भी लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था सरकार के इस कदम के बाद वैक्सीनेशन का कार्य और तेजी से हो पाएगा।


 यह सुविधा केवल सरकारी वैक्सीन सेंटर्स पर ही मिलेगी

इसके लिए सरकार ने 18 से 44 साल की आयु के लोगों के लिए रजिस्ट्रेशन और अपार्टमेंट सुविधा देने का फैसला लिया है हालांकि यह सुविधा सिर्फ सरकारी कोविड-19 वैक्सीन सेंटरों पर ही होगी प्राइवेट संस्थाओं में फिलहाल यह सुविधा नहीं दी वैकेंसी सेंटरों पर नहीं मिलेगी प्राइवेट संस्थाओं में टीकाकरण के लिए अब भी पहले से ही ऑनलाइन अपार्टमेंट बुकिंग करानी होगी इसके अलावा मंत्रालय ने यह भी कहां है कि यह सब संबंधित राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों पर निर्भर करेगी कि यह फैसला उन को लागू करना है या नहीं स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को आदेश दिया है कि वे जिला प्रशासन से ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन की सुविधा को लागू करने का काम करें। अब देखना है कि राज्य सरकार है इस फैसले को लागू करती है या नहीं।

आशा करता हूं आप सभी के लिए जानकारी उपयोगी होगी 
आपका सवाई सिंह राजपुरोहित




6 टिप्‍पणियां:

  1. सादर नमस्कार ,

    आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल बुधवार (26 -5-21) को "प्यार से पुकार लो" (चर्चा अंक 4077) पर भी होगी।
    आप भी सादर आमंत्रित है।
    --
    कामिनी सिन्हा

    जवाब देंहटाएं
  2. उत्तर
    1. बहुत-बहुत धन्यवाद आद अनीता जी उत्साहवर्धन करना के लिए

      हटाएं
  3. उत्तर
    1. बहुत-बहुत धन्यवाद उत्साहवर्धन के लिए

      हटाएं