चक्रवर्ती तूफान ताऊते अब अति सीवीयर साइक्लोन की श्रेणी में बदल गया है। मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार भारत के कई राज्यों में तबाही मचाने के बाद अब राजस्थान में प्रवेश करने वाला है साथ ही उन्होंने चेतावनी और गाइडलाइन जारी कर दी है इस तूफान की लाइव जानकारी के लिए आप www.windy.com इस वेबसाइट पर विजिट सकते हैं ।
चक्रवात की लाइव लोकेशन देखने के लिए यहांं पर क्लिक
www.windy.com
सुगना फाउंडेशन परिवार आप सभी से अपील करता है घरों में रहें सुरक्षित रहें आमजन को सावधान करें।
नमस्ते,
जवाब देंहटाएंआपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा बुधवार (19-05-2021 ) को 'करोना का क़हर क्या कम था जो तूफ़ान भी आ गया। ( चर्चा अंक 4070 ) पर भी होगी। आप भी सादर आमंत्रित है।
चर्चामंच पर आपकी रचना का लिंक विस्तारिक पाठक वर्ग तक पहुँचाने के उद्देश्य से सम्मिलित किया गया है ताकि साहित्य रसिक पाठकों को अनेक विकल्प मिल सकें तथा साहित्य-सृजन के विभिन्न आयामों से वे सूचित हो सकें।
यदि हमारे द्वारा किए गए इस प्रयास से आपको कोई आपत्ति है तो कृपया संबंधित प्रस्तुति के अंक में अपनी टिप्पणी के ज़रिये या हमारे ब्लॉग पर प्रदर्शित संपर्क फ़ॉर्म के माध्यम से हमें सूचित कीजिएगा ताकि आपकी रचना का लिंक प्रस्तुति से विलोपित किया जा सके।
हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
#रवीन्द्र_सिंह_यादव