सोमवार, मई 10

आगरा मे ब्लैकमार्केटिंग स्क्वाड का गठन किया

 "ब्लैकमार्केटिंग स्क्वाड"

जिलाधिकारी आगरा के प्रयास एव स्वयं की मेहनत (दिन रात भाग दौड़) से आगरा को काफी लाभ हो रहा है। जिस तरह महामारी विकराल रूप में आयी है, उसके विरुद्ध कम समय में DM श्रीमान प्रभु एन सिंह आगरा की मेहनत के कारण काफी सफलता प्राप्त हुई है। आपने वर्तमान समय में जिस प्रकार कालाबाजारी चल रही है उस को ध्यान में रखकर एक स्क्वाड का गठन किया है आप नीचे दिए गए नंबर पर कॉल करके इस प्रकार की शहर भर में कहीं पर भी कालाबाजारी हो रही है उसकी जानकारी आप दे सकते हैं आपके द्वारा दी गई संपूर्ण जानकारी गुप्त रखी जाएगी और उस पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी जैसेे इस समय वैक्सीन पंजीकरण, ऑक्सीजन सिलेंडर, रेमडेसिवर इंजेक्शन, फेबिफ्लू, टाॅसिलीजुमाव व डेक्सामेथासोन दवाइयों के नाम पर ठगी करने वाले व्यक्तियों की सूचना आप आगरा पुलिस को दीजिए। 

"ठगी करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाएगी"। 

देर आये दुरुस्त आये..... एक अच्छा कदम.....

बस एक ही ख्वाहिश कि जितनी शिद्दत से ये पहल शुरू की है उतनी ही शिद्दत से अमल भी हो. सवाई सिंह राजपुरोहित मिडिया प्रभारी सुगना फाउंडेशन 

6 टिप्‍पणियां:

  1. उत्तर
    1. बिल्कुल आगरा पुलिस प्रशासन का यह बहुत ही सराहनीय कार्य है इससे भ्रष्टाचार को रोकने में मदद मिलेगी चाहती जोश में लोगों को सस्ते दामों पर चिकित्सा सेवाएं मिल पाएगी

      हटाएं
    2. मनोबल बढ़ाने और अपनी प्रतिक्रिया के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद आदरणीया अनीता जी

      हटाएं