शनिवार, अप्रैल 23

रिश्ते By एस एम सीरीज 3

आज कल हम रिश्ते इतने जल्दी बना लेते हैं कि बाद में हमें पछताना पड़ता है सिर्फ अपनों के होने से कुछ नहीं होता बल्कि उन अपनों में अपनेपन का एहसास भी होना बहुत जरूरी है आजकल हम लोग रिश्ते इस तरीके से बनाते हैं जब तक काम हो उनका उसके बाद वह आपको छोड़ कर चले जाते हैं जीवन में अधिकतम हमने ऐसा ही देखा है शायद ऐसा मेरे साथ हुआ है ओर शायद आपके साथ भी हुआ होगा। हम लोग जिंदगी में सिर्फ एक ही गलती करते हैं और वह है भरोसा हम सस्ते लोगों पर भरोसा कर बैठते हैं जिस प्रकार हम कपड़े ब्रांडेड पहनते हैं ना उसी प्रकार रिश्ते भी ब्रांडेड ही बनाई है उनकी टिकने की गुंजाइश ज्यादा होगी।

"चाहना आसान है पर चाहते रहना कठिन है।"


अकेलेपन का डर उसी को होगा जो कभी अकेला नहीं रहा होगा जनाब उनको हम बता देना चाहते हैं कि मेरी एक चौथाई जिंदगी अकेलेपन में ही निकल गए अब तो हमें किसी के साथ से डर लगता है अकेलेपन से नहीं। मेरा मानना है कि रोज-रोज किसी चीज के लिए अपने आपको परेशान करने से अच्छा है कुछ दिन उस चीज के लिए परेशान हो जाए ताकि बाद में हम उसे भूल सके हमारी जिंदगी में कई बार ऐसे मौके आते हैं जब हमारे प्रिय हमें छोड़ कर चले जाते हैं और हम उनका शौक बनाते हैं हालांकि ऐसा करना थोड़ा कठिन जरूर होता है पर नामुमकिन नहीं आप ट्राई करिए ऐसा जरूर कर पाएंगे आज के लिए इतना ही फिर मिलता हूं रिश्ते की अगली कड़ी के साथ... 

और चलते चलते आज का अनमोल विचार 

अपनी दो ही चीजें है,  एक ईश्वर,  दूसरा हमारा कर्म !!

अगर विश्वास नहीं है तो आजमा के देख लो !

आपका सवाई सिंह राजपुरोहित एस.एम सीरीज 3 से


8 टिप्‍पणियां:

  1. सादर नमस्कार ,

    आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल रविवार (24-4-22) को "23 अप्रैल-पुस्तक दिवस"(चर्चा अंक-4409) पर भी होगी।
    आप भी सादर आमंत्रित है,आपकी उपस्थिति मंच की शोभा बढ़ायेगी।
    ------------
    कामिनी सिन्हा

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. बहुत-बहुत धन्यवाद आदरणीया कामिनी जी आपका सहयोग और आशीर्वाद ऐसे ही मिलता रहे...

      हटाएं
  2. उत्तर
    1. बहुत-बहुत धन्यवाद इस उत्साहवर्धन के लिए आदरणीय मीना जी

      हटाएं
  3. सही कहा आपने रिश्तों का यही कड़वा सच दिख रहा है आजकल समाज में...जब तक जरूरत तब तक रिश्ता..
    उसके बाद पहचान तक नहीं।
    बहुत सुंदर।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. इस उत्साहवर्धन के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद आदरणीय सुधा जी

      हटाएं
  4. उत्तर
    1. बहुत-बहुत आभार और साधुवाद इस उत्साह वर्धन के लिए

      हटाएं