मैं अपने रिटेल कैरियर के 8 सालों की बात करूं मुझे इनके मुकाबले जिंदादिली इंसान नहीं देखा। आपके साथ काम करके मुझे वाकई एक सुखद अनुभव की अनुभूति होती है आपने हर बार कुछ नया सीखने को मिल रहा है खास करके आप परिवार को लेकर जो उदाहरण प्रस्तुत करते हैं वह बातें ही दिल को छू जाते हैं कई बार तो रोना तक आता है आप टीम को जिस प्रकार एकजुटता के साथ काम करवाते हैं।
वह वाकई में अब तक किसी स्टोर मैनेजर के अंदर वह काबिल मैंने नहीं देखी यह मेरा व्यक्तिगत अनुभव ही नहीं मेरे साथ काम करने वाले अन्य मित्रों का और मेरे सहयोग का भी यही विचार है आपके आने के बाद मेरे जीवन में काफी कुछ परिवर्तन आया है मेरी सोचने की क्षमता में काफी कुछ परिवर्तन हुआ है । यह सिर्फ आपका विश्वास ही है जो आपने मुझे इस काबिल समझा और कुछ जिम्मेदारियां आपने मुझे दी मैं आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास के साथ भरोसा देता हूं कि मैं सदैव उन पर खरा उतरूंगा। मुझे कभी भी यह नहीं लगा कि मैं सिर्फ स्टोर का स्टाफ मुझे हमेशा यह लगा कि एक परिवारिक सदस्य के रूप में मैं कार्य कर रहा हूं। आपने कुछ कम समय में ही स्टोर के सभी सदस्यों का दिल जीत लिया है आपके साथ काम करके सब का मनोबल बढ़ा है इसमें कोई दो राय नहीं है। हालांकि आपके साथ काम करने का मौका हमें बहुत ही कम मिला लेकिन जो मिला वह वाकई में एक यादगार लम्हा है भविष्य में हम कभी किसी प्लेटफार्म पर एक साथ काम करेंगे ऐसी मै दिल ही तमन्ना रखता हूं आपसे मैंने बहुत कुछ सीखा है और आपने मुझे बहुत कुछ सिखाया है ।
आपके द्वारा दिया यह सबक मुझे सदैव याद रहेगा।
"लोगों पर आंखें बंद करके भरोसा मत करो"
मुझे याद है वह दिन 23 नवंबर 2022 वाला सबक जीवन भर याद रहेगा। कि लोगों पर आंख बंद करके भरोसा नहीं करना चाहिए आपने किस प्रकार मेरे आंखों से ऊपर लगी पट्टी को हटाया है। अगर उस दिन सच मेरे सामने नहीं आता तो मैं शायद और धोखे खाता। हर बार जो हम देखते हैं वह सच नहीं होता या जो हम हमें बता रहा होता है ना वह सच होता है सच कुछ और ही होता है जब तक हमें सच नहीं मालूम होता है हम हमेशा गलत ही सोचते हैं। लेकिन आपका यह सच मेरे जीवन में बातें ही बहुत परिवर्तन लेकर आया उसके बाद मैंने लोगों के प्रति सोचने का नजरिया काफी हद तक बदल दिया है मैं वास्तविकता को पहचानने का कुछ हद तक प्रयास कर रहा हूं। वैसे तो आपके बहुत सारे सबक मेरे जेहन में है जो आपने दूसरों को दिए हैं लेकिन उन्होंने शायद अपने जीवन में नहीं उतारा लेकिन मैं उसे अपने जीवन में उतारने का हर संभव प्रयास कर रहा हूं शायद इतना तो कोई अपने परिवार के सदस्य भी नहीं समझा सकते । जितना आपने उन लोगों को समझाया है लेकिन फिर भी वह आज भी वही कर रहे हैं जो उन्हें नहीं करना चाहिए । आपने सदैव लोगों के हित में ही कुछ ना कुछ बताया होगा। क्योंकि अब तक मैं ऐसे लोगों के साथ भी काम किया जिनका कथनी और करनी में बहुत बड़ा अंतर था लेकिन आप बिल्कुल विपरीत हैं आप जो कहते हैं वास्तविकता में ऐसे ही हैं आप की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है। मैंने बहुत करीब से आपको देखा है आपके विचारों को समझा है आप बिल्कुल अपने पिताजी की दी हुई शिक्षा का सदुपयोग कर रहे हैं उनके दिखाए हुए मार्ग पर चल रहे हैं और लोगों को भी एक अच्छे मार्ग पर ले जाने का प्रयास कर रहे हैं। लोगों को लग रहा होगा इसमें कोई आपका हित है जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है। मैं प्रभु से सदैव प्रार्थना करूंगा आप सदैव खुश रहें...आप जैसे इस दुनिया मे बहुत कम् है भगवान आपको हमेसा स्वस्थ रखे....
श्रीमान अतुल कुशवाहा जी सर |
श्रीमान यशपाल सिंह जी सर |
वैसे तो मैं कई स्टोर मैनेजर डिपार्टमेंट मैनेजर ओं के साथ काम किया है लेकिन अब तक के इस कैरियर में मुझे सिर्फ श्रीमान अतुल कुशवाहा जी, श्रीमान यशपाल सर और श्रीमान आशीष शर्मा जी ने दिल से प्रभावित किया। हालांकि यह सच है कि मुझे आप लोगों के साथ काम करने का मौका बहुत कम मिला लेकिन जो भी मिला वह वाकई अविश्वसनीय है।
नीचे दिए गए लिंक पर जाकर आप श्रीमान यशपाल सर के ऊपर लिखा मेरा यह आर्टिकल पढ़ सकते हैं एक अद्भुत विदाई
https://sawaisinghrajprohit.blogspot.com/2021/03/Dil.ki%20baat%20apke.sath.html
आपका सवाई सिंह राजपुरोहित (एसएम सीरीज 3)
चलते-चलते कुछ यादगार लमहे आप के साथ शेयर कर रहा हूं फोटो के माध्यम से...