आपका स्वागत "एक्टिवे लाइफ" परिवार में..........

आपका एक्टिवे लाइफ में स्वागत है

* आपका एक्टिवे लाइफ में स्वागत है * "वन्दे मातरम्" आपके सुझाव और संदेश मुझे प्रोत्साहित करते है! आप अपना सुझाव या टिप्पणि दे!* मित्रो...गौ माता की करूँ पुकार सुनिए और कम से कम 20 लोगो तक यह करूँ पुकार पहुँचाईए* गौ ह्त्या के चंद कारण और हमारे जीवन में भूमिका....

बुधवार, अगस्त 2

आज मेरी प्रिय बहन सूरज दीदी का जन्‍मदिन है

आज मेरी प्रिय बहन सूरज दीदी का जन्‍मदिन है सो आज की ये विशेष पोस्‍ट उनके लिये,

आज की ये पोस्‍ट लगाने का एक खास कारण ये है कि आज मेरी सूरज दीदी का जन्‍मदिन है । 4 साल पहले फेसबुक दुनिया से ही पहली बार दीदी से संपर्क हुआ था राजपुरोहित समाज इण्डिया की पोस्ट पढ़कर उन्‍होंने फोन किया था । उसके बाद मथुरा में पहली बार मिले ओर अब जब चार साल बीत गए है हर वर्ष रक्षाबंधन पर राखी भेजना नहीं भुलती ऐसा लगता ही नहीं है कि दीदी से 4 वर्ष ही संपर्क हुआ है । एक खुन के रिश्ते जैसा लगता है  मूल रूप से वे राजस्थान के सिवाना के पास से है सूरज दीदी के पिता श्रीमान मोहन सिंह राजपुरोहित सोढा है हाल में कर्नाटक में रहते है जिनका राजपुरोहित समाज में काफी नाम है तथा आप सामाजिक कार्यक्रम सदैव ही भाग लेते हैं ओर धार्मिक कार्य/ गौ माता की सेवा तन मन धन से करते हैं दीदी का ससुराल जालोर जिले हैं तथा अभी होसदुर्गा (hosagurga) कर्नाटक में रहती हैं हमारे जीजाजी श्री रोहित सिंह राजपुरोहित जिनका पुजा फेंशन के नाम से कपड़े का व्यापार है परिवार में दो पुत्र आकाश ओर विष्णु एक पुत्री लिसा है आप में मानवीय संवेदनाओं की झलक देखते ही बनती है । आपका प्यार ओर स्नेह इस तरह मिलता रहे ये श्री खेतेश्वर दाता से प्रार्थना करता हूँ
      आज यानि 2 अगस्त को उनका जन्‍मदिन है सो आज उनको हम सुगना फाउंडेशन मेघलासिया परिवार की ओर से जन्‍मदिन की शुभकामनाएं देते हैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि वह वैभव, ऐश्वर्य, जीवन मे आपके सदैव, उत्साह उमंग उल्लास हो। आप सौ वर्ष तक पृथ्वी पर आनंद से रहें....

चले चले ये चार पंक्तियाँ दीदी के लिए

"ज्यों सूरज की रश्मियाँ , दे प्रकाश का पुंज ।
त्यों खुशियों के गंध से , महके तेरा कुंज ।"

स्वर्गलोक से इंद्रदेव,
वैकुण्ठ से विष्णुजी,
कैलाश से महादेव,
ब्रह्मलोक से ब्रम्हाजी,
और पृथ्वीलोक से सुगना फाउंडेशन परिवार,
आपको जन्मदिन के लिए शुभकामना देते है…
🎂🎂🎂🎂🎂🎂🎂

सूरज की किरणे तेज दे आपको,
खिलते हुए फूल खुशबू दे आपको,
हम जो देंगे वो भी कम होगा,
देने वाला जिंदगी की हर खुशी दे आपको…
🌹🌹🙏🏻🙏🏻🙏🏻🌹🌹
   🎂🎂🎂🎂🎂

फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,
सूरज ने गगन से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको आपका जन्म दिन,
तहे-दिल से भाई ने ये पैगाम भेजा है…

मेरी प्यारी बहन सूरज सदा खुश रहो सुखी रहो तथा ईश्वर तुम्हारी सभी मनोकामना पूर्ण करे ।

तुम्हारा छोटा भैया  Sawai Singh Rajpurohit


1 टिप्पणी:

  1. आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल शुक्रवार (04-08-2017) को "राखी के ये तार" (चर्चा अंक 2686) पर भी होगी।
    --
    सूचना देने का उद्देश्य है कि यदि किसी रचनाकार की प्रविष्टि का लिंक किसी स्थान पर लगाया जाये तो उसकी सूचना देना व्यवस्थापक का नैतिक कर्तव्य होता है।
    --
    चर्चा मंच पर पूरी पोस्ट अक्सर नहीं दी जाती है बल्कि आपकी पोस्ट का लिंक या लिंक के साथ पोस्ट का महत्वपूर्ण अंश दिया जाता है।
    जिससे कि पाठक उत्सुकता के साथ आपके ब्लॉग पर आपकी पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए जाये।
    हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
    सादर...!
    डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'

    जवाब देंहटाएं

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

लिखिए अपनी भाषा में

सवाई सिंह को ब्लॉग श्री का खिताब मिला साहित्य शारदा मंच (उतराखंड से )