आपका स्वागत "एक्टिवे लाइफ" परिवार में..........

आपका एक्टिवे लाइफ में स्वागत है

* आपका एक्टिवे लाइफ में स्वागत है * "वन्दे मातरम्" आपके सुझाव और संदेश मुझे प्रोत्साहित करते है! आप अपना सुझाव या टिप्पणि दे!* मित्रो...गौ माता की करूँ पुकार सुनिए और कम से कम 20 लोगो तक यह करूँ पुकार पहुँचाईए* गौ ह्त्या के चंद कारण और हमारे जीवन में भूमिका....

शनिवार, दिसंबर 28

आगरा में रिलायंस ट्रेंड्स कर्मचारियों द्वारा रिलायंस फैमिली डे (RFD) मनाया गया ।

        आज मनाया गया रिलायंस ट्रेंड्स आगरा कर्मचारियों द्वारा रिलायंस फैमिली डे (Reliance foundation day) इस मौके पर स्टोर मैनेजर श्रीमान धर्मवीर सर ने धीरूभाई अंबानी (धीरजलाल हीरालाल ) के जीवन पर प्रकाश डाला और बताया उनके संघर्ष की कहानी को साथ ही कर्मचारियों के साथ कई एक्टिविटीज की गई जिसमें क्रिकेट प्रतियोगिता डांस आदि। जिसमें कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया साथी कर्मचारियों को उत्साहवर्धन कर पुरस्कार वितरित किए गए।





    सवाई सिंह राजपुरोहित ने बताया कि क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजन आगरा वन (8120) और आगरा टू (T824) की टीमों के बीच खेला गया गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए आगरा वन ने 51 रन बनाकर आउट हुए जीत के लिए 52 रन की जरूरत थी जिसे आगरा टू ने 52 रन बनाकर इस क्रिकेट प्रतियोगिता को जीत लिया। जिसमें आगरा टू के तहसीन अली, गौरव रावत ने शानदार पारी खेली जिसकी बदौलत टीम ने जीत दर्ज की। 

   खिलाड़ियों में DM रईसुद्दीन, अजय वर्मा, एहसान अली, राहुल कुमार (SM), मुकुल, आयुष शर्मा, सुमित वर्मा, सुनील कुमार , कुंवर सेन, संजय यादव, अनुप, रिषभ आदि।



   DM श्री रहीसुद्दीन ने बताया की आज रिलायंस इंडस्ट्रीज का 42 साल का सफर देखें तो 1977 में कंपनी आईपीओ लेकर और 2006 में रिलायंस ने रिटेल कारोबार की शुरुआत की जो कि दिनोंदिन तरक्की की बुनियाद लिखती जा रही है जिसमें आप सभी कर्मचारियों का योगदान है। 









गुरुवार, दिसंबर 5

ब्लड डोनेट शिविर में रिलायंस ट्रेंड्स कर्मचारियो ने बढ़-चढ़कर किया रक्तदान

     आगरा जिला अस्पताल के द्वारा आयोजित एक दिवसीय ब्लड डोनेट शिविर में रिलायंस ट्रेंड्स कर्मचारियो व लोगों ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया। शिविर का आयोजन ट्रेंड्स सिकंदरा बोदला रोड पर आयोजित किया गया ।


       स्वेच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए मोबाइल ब्लड वैन को शहर भर में भ्रमण करता है । 
      ब्लड शिविर के समापन के मौके पर ब्लड डोनेटर को सर्टिफिकेट के साथ सम्मानित किया गया साथ ही उन को प्रेरित किया गया भविष्य में फिर ब्लड डोनेट करने के लिए स्वेच्छा से कर्मचारियों ने ब्लड डोनेट किया जिसमें कंपनी के स्टोर मैनेजर श्री धर्मवीर इसरानी जी ने भी ब्लड डोनेट करके हौसला अफजाई की।




      इस ब्लड कैंप में पहली बार ब्लड डोनेट करने आये आयुष शर्मा ने बताया कि मैं सवाई सर के प्रेरित होकर फर्स्ट बार ब्लड डोनेट करने आया मुझे ब्लड डोनेट करने के बाद बहुत अच्छा लगा और मैं भविष्य में भी अब ब्लड डोनेट करता रहूंगा।


आयुष शर्मा



 रिलायंस ट्रेंड्स आगरा स्टोर के कर्मचारियों को जानकारी देते हुए ब्लड डोनेट टीम के सदस्य शिवम 

    सुगना फाउंडेशन का हमेशा उद्देश्य रहा है लोगों को जागरूकता के प्रति फिर चाहे जागरूकता ब्लड से संबंधित हो या सामाजिक कार्यों को लेकर सदैव आगे रहती है सामाजिक सेवा कार्यो के लिए सुगना फाउंडेशन का प्रत्येक सदस्य इस प्रकार के कार्यों में सदैव रहेगा ऐसी मैं कामना करता हूं सुगना फाउंडेशन मीडिया प्रभारी सवाई सिंह राजपुरोहित

 एलआईसी से संबंधित कोई भी जानकारी के लिए
आप संपर्क कर सकते हैं


Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

लिखिए अपनी भाषा में

सवाई सिंह को ब्लॉग श्री का खिताब मिला साहित्य शारदा मंच (उतराखंड से )