आपका स्वागत "एक्टिवे लाइफ" परिवार में..........

आपका एक्टिवे लाइफ में स्वागत है

* आपका एक्टिवे लाइफ में स्वागत है * "वन्दे मातरम्" आपके सुझाव और संदेश मुझे प्रोत्साहित करते है! आप अपना सुझाव या टिप्पणि दे!* मित्रो...गौ माता की करूँ पुकार सुनिए और कम से कम 20 लोगो तक यह करूँ पुकार पहुँचाईए* गौ ह्त्या के चंद कारण और हमारे जीवन में भूमिका....

सोमवार, जून 21

यह तस्वीर बहुत कुछ कहती है।

संस्कृति का पहला अध्याय माँ और परिवार ही सिखाते है,
किसी ने बिल्कुल ठीक ही कहा है कि संस्कार हमेशा परिवार से मिलता है क्योंकि अच्छे संस्कार मॉल से नहीं मिलता इसलिए बच्चों को अच्छे संस्कार देने का प्रयास करें। हमेशा एक बात याद रखनी चाहिए सब कुछ कॉपी किया जा सकता है लेकिन चरित्र, व्यवहार, संस्कार और ज्ञान कॉपी नहीं किया जाता। वह परिवार के द्वारा मिलता है।

एक पुरानी कहावत है बोली बता देती है व्यवहार कैसा है और व्यवहार बता देता है परिवार कैसा है।

बच्चें को उपहार ना मिला तो कुछ पल रोता हैं ...मगर संस्कार ना मिला तो जिन्दगी भर रोता हैं....!!

एसएम सीरीज 3


रविवार, जून 20

पिता भगवान का दूसरा रूप है

                  माता पिता की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है।

फादर्स डे पर आज पूरे दिन यही सोचता रहा कि पिताजी के लिए क्या लिखू व्हाट्सएप स्टेटस पर क्योंकि आज जो मेरा स्टेटस है वह पिताजी की वजह से ही है फिर भला मैं उनके लिए क्या लिख सकता हूं क्योंकि उनके लिए लिखने के लिए मैं अभी इतना बड़ा नहीं हुआ कि मैं अपने पिताजी के बारे में कुछ क्या  लिख सकता हुॅ। सिर्फ इतना ही बोल सकता हूं पिता का जूता भी बादाम की तरह है होता है जितना खाओगे उतनी ही अक्ल आएगी। 

पिता भगवान का दूसरा रूप है पिता का ऋण हम जीवन भर नहीं चुका सकते लेकिन हम उनको आदर सम्मान सत्कार और उनकी आज्ञा का पालन और सेवा से ही उनके जीवन में हम उन्हें खुशी जरूर दे सकते हैं पिता पुत्र के जीवन दाता है। पूरी दुनिया में एक पिता ही है जो चाहता है कि उनका बेटा या उनकी बेटी उनसे ज्यादा तरक्की और कामयाब हो। 


सुगना फाउंडेशन परिवार की तरफ से फादर्स डे की बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं .

आपका सवाई सिंह राजपुरोहित
 (एसएम सीरीज 3)

बुधवार, जून 9

मध्य प्रदेश के एक एनजीओ द्वारा ट्रकों पर लिखी कोरोना शायरी/ संदेश

केंद्र सरकार के साथ राज्य सरकारें प्रयास कर रही है इसी के साथ ही मध्य प्रदेश के भोपाल शहर यह शानदार पहल....

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचने और टीकाकरण करवाने के लिए लोगों को जागरूक बनाने के उद्देश्य से एक एनजीओ की तरफ से यह संदेश ट्रक को और अन्य वाहनों के पीछे लिखा जा रहा है जो वाकई काबिले तारीफ है आप सभी के साथ शेयर करता हूं

 👇 👇 

कोरोना से सावधानी हटी समझो सब्जी-पूड़ी बंटी"


देखो मगर प्यार से....

कोरोना डरता है वैक्सीन की मार से


मैं खूबसूरत हूं मुझे नजर न लगाना

जिंदगी भर साथ दूंगी, वैक्सीन जरूर लगवाना


हँस मत पगली, प्यार हो जाएगा

टीका लगवा ले, कोरोना हार जाएगा


टीका लगवाओगे तो बार-बार मिलेंगे

लापरवाही करोगे तो हरिद्वार मिलेंगे


यदि करते रहना है सौंदर्य दर्शन रोज-रोज

तो पहले लगवा लो वैक्सीन के दोनों डोज

टीका नहीं लगवाने से

यमराज बहुत खुश होता है


चलती है गाड़ी, उड़ती है धूल

वैक्सीन लगवा लो वरना होगी बड़ी भूल"


बुरी नजर वाले तेरा मुंह काला

अच्छा होता है वैक्सीन लगवाने वाला

मालिक तो महान है, चमचो परेशान है

कोरोना से बचने का, टीका ही समाधान है।"

टीकाकरण देशभर में निशुल्क लगाया जा रहा है रजिस्ट्रेशन करने और अपार्टमेंट बुक करने में किसी भी प्रकार की परेशानी आने पर मुझे से संपर्क कर सकते हैं । मेरा व्हाट्सएप नंबर एंड कांटेक्ट नंबर 92864-64911 

आशा करता हूं आप सभी संदेशों को पढ़ने के बाद कोरोनावायरस बचाव के लिए टीका अवश्य लगाएंगे ओर साथ ही अपने परिवारी जनों को भी इसके लिए प्रेरित करें... सुगना फाउंडेशन द्वारा जनहित में जारी

(सवाई सिंह राजपुरोहित एसएम सीरीज 3 से)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

लिखिए अपनी भाषा में

सवाई सिंह को ब्लॉग श्री का खिताब मिला साहित्य शारदा मंच (उतराखंड से )