आपका स्वागत "एक्टिवे लाइफ" परिवार में..........

आपका एक्टिवे लाइफ में स्वागत है

* आपका एक्टिवे लाइफ में स्वागत है * "वन्दे मातरम्" आपके सुझाव और संदेश मुझे प्रोत्साहित करते है! आप अपना सुझाव या टिप्पणि दे!* मित्रो...गौ माता की करूँ पुकार सुनिए और कम से कम 20 लोगो तक यह करूँ पुकार पहुँचाईए* गौ ह्त्या के चंद कारण और हमारे जीवन में भूमिका....
news लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
news लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, सितंबर 6

आगरा में धीरेंद्र शास्त्री का कार्यक्रम कैंसिल, प्रशासन ने परमिशन रद्द की।

 आगरा में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का कार्यक्रम ऐन मौके पर प्रशासन द्वारा स्थगित कर दिया गया। इसके पीछे प्रमुख वजह कार्यक्रम स्थल पर अनुमत संख्या से चार गुना अधिक भीड़ का पहुंचना रहा—जहां 5 हजार लोगों के बैठने की जगह थी, वहां करीब 20 हजार श्रद्धालु एकत्र हो गए। इस स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने अनुमति रद्द कर कार्यक्रम को रोक दिया।

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की आगरा यात्रा 6 सितंबर 2025 को निर्धारित थी, लेकिन भारी भीड़ के कारण उनका कार्यक्रम अंतिम समय पर रद्द कर दिया गया। वे शनिवार सुबह 11:30 बजे आगरा के खंदारी, पदम प्राइड अपार्टमेंट पहुंचे जहां आयोजनकर्ता पुष्कल गुप्ता के घर रुके। उन्हें दोपहर 1 बजे फतेहाबाद रोड स्थित राज देवम गार्डन में भक्तों के बीच आना था और लगभग 2 घंटे आशीर्वचन कार्यक्रम चलाने का कार्यक्रम था, लेकिन दोपहर 12 बजे ही प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से अनुमति रद्द कर दी।

कार्यक्रम स्थल और कारण

मूल रूप से यह कार्यक्रम तारघर मैदान में होना था, लेकिन बारिश के चलते इसे राजदेवम गार्डन, फतेहाबाद रोड स्थानांतरित किया गया था।पुलिस-प्रशासन ने कार्यक्रम के लिए 5 हजार लोगों की अनुमति दी थी, लेकिन भारी भीड़ और सुरक्षा कारणों से कार्यक्रम को स्थगित करने की घोषणा की गई।

प्रशासन की अपील

सिर्फ पासधारक व्यक्तियों को ही अनुमति देने की बात कही गई थी।पुलिस और प्रशासन ने श्रद्धालुओं से सहयोग करने और आयोजन स्थल पर न पहुंचने का अनुरोध किया।

भक्तों की प्रतिक्रिया

अचानक कार्यक्रम स्थगित होने से हजारों की भीड़ निराश हो गई।व्यवस्थापक व आयोजकों ने भविष्य में दोबारा आयोजन का आश्वासन दिया।

भक्तों के लिए संदेश

धीरेंद्र शास्त्री ने वीडियो सन्देश में कहा कि जल्द ही आगरा में फिर से दरबार लगाएँगे, आश्वासन दिया कि सभी भक्तों के हित को प्राथमिकता दी गई है।

बुधवार, जुलाई 9

आगरा राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय परिसर में 'एक पेड़ मां के नाम' महाभियान के तहत वृक्षारोपण

आगरा, आज राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय परिसर में 'एक पेड़ मां के नाम' वृक्षारोपण महाभियान के तहत भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अभियान का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जन जागरूकता बढ़ाना और प्रत्येक व्यक्ति को अपनी मां के नाम पर एक पौधा लगाने के लिए प्रेरित करना है।

उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के विजन के अनुरूप 'नए भारत' के 'नए उत्तर प्रदेश' ने 9 जुलाई को एक ही दिन में 3️⃣7️⃣ करोड़ पौधरोपण का लक्ष्य निर्धारित किया है।

उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय श्री योगी आदित्यनाथ जी के विशेष आवाहन एक पेड़ मां के नाम पर 9 जुलाई को इस पहल की शुरुआत की पिछले साल की थी। साथ ही मुख्यमंत्री जी ने कहा कि वृक्षारोपण आज के समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है। उन्होंने पर्यावरण संतुलन बनाए रखने में पेड़ों के महत्व पर प्रकाश डाला और सभी से इस महाभियान में सक्रिय रूप से भाग लेने का आग्रह किया।

चिकित्सालय के प्रांगण में उपस्थित डॉ विनोद कुमार,योग प्रशिक्षक लोकेंद्र शर्म, सवाई सिंह, राकेश कुमार,नरेश कुमार व रोजगार दफ्तर के स्टाफ सदस्यों ने उत्साहपूर्वक विभिन्न प्रकार के औषधीय और फलदार पौधे लगाए। इस दौरान नीम, पीपल, आंवला, अमरूद और अन्य उपयोगी पौधों का रोपण किया गया। प्रतिभागियों ने संकल्प लिया कि वे इन पौधों की नियमित रूप से देखभाल करेंगे ताकि वे बड़े होकर स्वस्थ वृक्ष बन सकें।

चिकित्सालय के डॉ विनोद कुमार ने बताया कि यह अभियान पर्यावरण को हरा-भरा बनाने के साथ-साथ लोगों में अपनी जड़ों और प्रकृति के प्रति सम्मान की भावना को भी सुदृढ़ करेगा। उन्होंने कहा कि ऐसे अभियान भविष्य में भी जारी रहेंगे।

टीम सुगना फाऊंडेशन मीडिया प्रभारी और योगाचार्य सवाई सिंह राजपुरोहित ने कहां यह वृक्षारोपण कार्यक्रम एक महत्वपूर्ण संदेश देता है कि हमें अपनी धरती मां और अपनी जननी मां दोनों का सम्मान करना चाहिए, और उनके प्रति अपना कर्तव्य निभाते हुए पर्यावरण को संरक्षित करना चाहिए।


सोमवार, जुलाई 7

आगरा में राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत आयुर्वेदिक और योगा कैंप का सफल आयोजन

आगरा, राष्ट्रीय पोषण माह के उपलक्ष्य में आगरा में एक विशेष आयुर्वेदिक और योगा कैंप का सफल आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य बच्चों को पोषण, स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना था। 


यह कैंप राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय 25 शैय्या, साई का तकिया आगरा द्वारा आयोजित किया गया था। शिविर स्थान शिवाकुंज, सिकन्दरा, आगरा में पोषण माह कैम्प लगाया गया है जिसमे बच्चों का वजन किया गया साथ ही बच्चों को कुपोषण न हो इसके लिये जागरूक भी किया गया ओर आयुर्वेद और योगा के माध्यम से स्वस्थ जीवन शैली अपनाने पर जोर दिया गया। कैंप में उपस्थित आयुर्वेदिक चिकित्सकों ने संतुलित आहार, मौसमी फलों और सब्जियों के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि कैसे आयुर्वेद के सिद्धांतों को अपनाकर विभिन्न रोगों से बचा जा सकता है और शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाया जा सकता है। आप बीमार नहीं पड़ेंगे।

इस अवसर पर डा० विनोद कुमार चिकित्सा अधिकारी "राष्ट्रीय पोषण माह हमें यह याद दिलाता है कि स्वास्थ्य ही वास्तविक धन है। आयुर्वेदिक और योगा की प्राचीन भारतीय पद्धतियाँ हमें प्रकृति के करीब रहकर स्वस्थ और सुखी जीवन जीने का मार्ग दिखाती हैं। 

कैंप में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण के साथ बच्चों का वजन किया गया और आयुर्वेदिक दवाओं वितरण किया गया। जिससे उपस्थित बच्चों को और शिक्षकों को तुरंत लाभ मिल सके। प्रतिभागियों ने इस आयोजन की सराहना की और इसे स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

योगा सत्र में प्रशिक्षित लोकेंद्र शर्मा और सवाई सिंह राजपुरोहित ने विभिन्न आसन, प्राणायाम और ध्यान तकनीकों का अभ्यास कराया। उन्होंने बच्चों को योगा के शारीरिक और मानसिक लाभों के बारे में जानकारी दी और बताया कि कैसे नियमित योगाभ्यास बच्चों की हाइट बढ़ सकती है पढ़ने में मन लगता है, तनाव को कम करने, एकाग्रता बढ़ाने और समग्र स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद कर सकता है।

श्रीमती आरती गुप्ता नर्स अधिकारी ने बताया यह कैंप राष्ट्रीय पोषण माह के लक्ष्यों को प्राप्त करने में सहायक सिद्ध हुआ, जिसमें बच्चों को एक स्वस्थ और समृद्ध जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित किया।



रविवार, जुलाई 6

एक पेड़ मां के नाम उत्तर प्रदेश सीएम का आवाहन

  एक पेड़ मां के नाम

उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के विजन के अनुरूप 'नए भारत' के 'नए उत्तर प्रदेश' ने 9 जुलाई को एक ही दिन में 3️⃣7️⃣  करोड़ पौधरोपण का लक्ष्य निर्धारित किया है।

26 राजकीय विभागों एवं 25 करोड़ नागरिकों की सहभागिता से नीम, अर्जुन, बेल, आंवला, अशोक, बबूल, इमली, पीपल, बरगद जैसे औषधीय गुणों से युक्त पौधों का रोपण किया जाएगा।

स्वच्छ एवं स्वस्थ पर्यावरण सृजित करने हेतु ‘वृक्षारोपण महाभियान-2025’ में प्रतिभाग कर अधिक से अधिक पौधरोपण करें।

गुरुवार, अक्टूबर 10

सोमवार, अप्रैल 29

चलती ट्रेन में प्रसव करवाने वाली निशा चौधरी को सरकार की तरफ से पुरस्कार मिलना चाहिए।

 हजारों दीपक चाहिए आरती सजाने के लिए। हजारों बूंदें चाहिए समूद्र बनाने के लिए। हजारों फूल चाहिए माला बनाने के लिए। पर एक अकेली बहन ही काफी है किसी की जान बचाने के लिए।


बहन के हौसले को दाद देता हूँ मेरे पास शब्द नहीं है बहन निशा ने ऐसा कार्य किया हे कभी मिले मौका तो बहन जरूर मिलूँगा आपसे ऐसे नेक कार्य करते रहिए ओर अपनी शिक्षा की ताकत को दिखाते रहिए... शौर्य प्रताप उर्फ सवाई सिंह राजपुरोहित 

चलती ट्रेन में प्रसव करवाने वाली निशा चौधरी को सरकार की तरफ से पुरस्कार मिलना चाहिए। और इस प्रेरणादायक कहानी को पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित करना चाहिए जिससे और लोग भी प्रेरणा लें और ऐसा करने का प्रयास करें कोशिश कीजिए की दिशा भावना से आप जन सेवा के कार्य करिए आपका सेवा का फल हमेशा आपको मिलेगा टीम सुगना फाऊंडेशन

शुक्रवार, नवंबर 24

मतदान के लिए निर्वाचक पहचान पत्र के अतिरिक्त 12 अन्य दस्तावेज मान्य

क्या आप जानते हैं कि अगर आपके पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है फिर भी आप वोट दे सकते हैं आईए जानते हैं वह कौन से डॉक्यूमेंट है जिनके आधार पर भी हम वोट का प्रयोग कर सकते हैं।

राज्य विधानसभा आम चुनाव 2023 के लिए आगामी 25 नवम्बर को होने वाले मतदान में निर्वाचक फोटो पहचान पत्र की उपलब्धता के अभाव में भी मतदाता वैकल्पिक पहचान दस्तावेज दिखाकर वोट डाल सकेंगे।।

1. आधार कार्ड।

2. मनरेगा जॉब कार्ड।

3. ड्राइविंग लाइसेंस।

4. पैन कार्ड ।

5. भारतीय पासपोर्ट ।

6. फोटो युक्त पेंशन दस्तावेज।

7. बैंक और डाकघर द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक।

 8. श्रम मंत्रालय द्वारा जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड।

9. एनपीआर के तहत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड।

10. केंद्र और राज्य सरकार, लोक उपक्रम, पब्लिक लिमिटेड कंपनी द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी फोटो युक्त सेवा पहचान पत्र

11. सांसदों, विधायकों और विधान परिषद सदस्यों के राजकीय पहचान पत्र।

12. समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा जारी यूनिक डिसेबीलिटी आईडी कार्ड।

शुक्रवार, जून 23

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सुगना फाउंडेशन और अन्य संस्थाओं के साथ मिलकर आगरा में लगाए गए कई स्थानों पर योग शिविर

हेलो दोस्तों एक बार फिर से आप सभी के बीच अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष पर सुगना फाउंडेशन इंडिया कहीं प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ मिलकर आगरा में कई स्थानों पर योगा कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रुप से डॉक्टर मदन प्रताप सिंह राजपुरोहित योगाचार्य आरबीएस मैनेजमेंट टेक्निकल केंपस आगरा, श्रीमती रेखा कवर, सुगना भवन सेक्टर 7 आवास विकास कॉलोनी, आगरा, डॉक्टर मदन प्रताप सिंह राजपुरोहित योगाचार्य डॉ टंडन नर्सिंग कॉलेज फतेहपुर सीकरी आगरा, श्रीमती आर्निका महेश्वरी योगाचार्य गांव सुनारी आगरा, आगरा श्रीमती नीमा सिंह योगाचार्य राजकीय प्राथमिक विद्यालय पटोली, बिचपुरी आगरा, श्रीमती रुचि वाधवा राजकीय हाई स्कूल प्रांगण गांव लालघड़ी, दयालबाग आगरा, दीपक सिंह योगाचार्य गुरु तेग बहादुर शाखा राष्ट्रीय सेवक संघ आगरा, दक्ष प्रताप सिंह योगा स्पोर्ट्स खिलाड़ी रूई की मंडी शाहगंज आगरा, श्रीमती रेखा भटेले लालपत कुंज पार्क खंदारी आगरा, योगाचार्य / योग परीक्षक शौर्य प्रताप (सवाई) सिंह राजपुरोहित, गाँव नगला तल्फ़ी, दयालबाग आगरा आदि स्थानों पर सम्मानित सदस्यो द्वारा योग कराया गया। 

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष पर मेरे द्वारा योग कार्यशाला 

माननीय राज्यपाल महोदया के निर्देशो के क्रम में गोद लिए गाँव नगला तल्फ़ी, दयालबाग आगरा में 9वे विश्व योग दिवस के अवसर पर सुगना फाउंडेशन एवं डॉ बी आर अंबेडकर विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में योगाचार्य / योग परीक्षक शौर्य प्रताप (सवाई) सिंह राजपुरोहित द्वारा योगाभ्यास कराया गया । 
इस योग कार्यशाला में ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। 
इस मौके पर डॉ बी आर अंबेडकर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ श्री ओम प्रकाश (परीक्षा नियंत्रक डॉ भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय) कार्यक्रम समन्वयक डॉ राजीव वर्मा (समाज कार्य विभाग, समाज विज्ञान संस्थान ) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि के द्वारा योग परीक्षक को शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। 

योग परीक्षक सवाई सिंह ने ग्रामीणों की स्वास्थ के लिए योगा के महत्व के विषय में समझाया व योगा को अपने दैनिक जीवन में अपनाने की सलाह दी। 
योग कार्यक्रम में डॉ B R अम्बेडकर विश्वविद्यालय आगरा के छात्र सूरज इन्दौलिया, पूजा ,समीक्षा, रमा, सत्यम, आयुषी, सुमित, रिया, अरुन आदि उपस्थित रहे।

 विशेष सहयोग मिला










जिनको सहभागिता प्रमाण पत्र अगर नहीं मिला है तो वह कृपया हमारे व्हाट्सएप नंबर 9286464911 पर संपर्क करें या डॉक्टर मदन प्रताप सिंह राजपुरोहित से संपर्क कर 9219666141 ताकि आपको बता दिया जाए कि यह सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे होगा। 


शुक्रवार, मई 12

दीपांशु ने मां के प्रति जो प्रेम दिखाया है वह आज के समय बहुत कम लोगों में ही देखने को मिलता है

 मां के प्रति प्रेम को दर्शाती यह खबर 

खबर झारखंड की राजधानी रांची से हैं यहां एक निजी अस्पताल के डॉक्टर ने वह करके दिखाया है जो आप और हम सोच भी नहीं सकते जहां एक और निजी अस्पतालों में लूट की आए दिन खबरें आती है वही रांची से डॉक्टर विकास की बहुत ही शानदार पहल देखने को मिलती है क्या है पूरी खबर जानते हैं। 

बिहार के गया जिले से रहने वाले दीपांशु नाबालिग लड़के ने मां के प्रति अपने प्रेम को जाहिर कर सभी का दिल जीत लिया है खबरों के मुताबिक इस नाबालिग लड़के के पिता नहीं हैं और जब बच्चे की मां बीमार हुईं तो पैसे की तंगी से परेशान लड़के ने अपनी ही किडनी बेचने का फैसला कर लिया. इसके लिए वह रांची के रिम्स अस्पताल के पास के एक निजी अस्पताल में किडनी बेचने पहुंच गया. जहां नाबालिग लड़के की मुलाकात इस दौरान एक शख्स से हुई जिसने रिम्स के डॉ. विकास से करा दी. डॉ. विकास ने नाबालिग से कहा कि वह अपनी मां को रिम्स लेकर आए, यहां उनका निशुल्क इलाज किया जाएगा.

आज कल एक और तो डॉक्टर और अस्पताल ऐसे भी हैं जो मरीज को क्या उसके घरवालों को भी लूट लेते है। ज्यादातर अब तो सरकारी अस्पताल में भी विवशता ठीक है और मरीज उसका लाभ भी ले रहे हैं लेकिन ये प्राइवेट अस्पताल बहुत लूटते हैं अगर कोई मरीज मर भी जाता है तो ये प्राइवेट अस्पताल उनके घरवालों से पैसे हड़पते हैं बिना पैसे के तो लाश भी नहीं दी जाती है बहुत लूटते हैं। उस बीच में अगर ऐसी खबर आती है तो वाकई में दिल को बहुत खुशी मिलती है हॉस्पिटल के डॉक्टर विकास जी और उनकी पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं आप ऐसे ही समाज उत्थान में अपना योगदान देते रहें और दीपांशु ने मां के प्रति जो प्रेम दिखाया है वह आज के समय बहुत कम लोगों में ही देखने को मिलता है।  

ट्विटर पर डॉक्टर विकास जी द्वारा शेयर की गई इस पोस्ट को आप देख सकते हैं। इस स्क्रीनशॉट पर क्लिक करें और आपकी डॉक्टर साहब की बॉल पर पहुंचकर इस वीडियो को देख सकते हैं



सोमवार, सितंबर 19

"अतिथि देवो भव' की परम्परा पर रंगारंग यमुना आरती एवं अंतर्राष्ट्रीय कलाकारों का हुआ सम्मान,

  काइरो (इजिप्ट) के कलाकारों ने इजिप्शियन संस्कृति से बांधा समा"

आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में डॉ भीमराव आंबेडकर विवि (पं दीनदयाल उपाध्याय ग्राम्य विकास संस्थान) आगरा के सहयोग से नटरांजलि थियेटर आर्ट्स द्वारा आयोजित 7वें अंतर्राष्ट्रीय ताज रंग महोत्सव का आगाज़ मिस्त्र के कलाकारों ने मोहम्मद अशरफ के निर्देशन में इजिप्शियन लोक नृत्य करके किया।

सर्वप्रथम प्राचीन श्री कैलाश मंदिर के महंत गौरव गिरि के निर्देशन में कलाकारों के संग यमुना आरती की गई इसी श्रंखला में महोत्सव के मुख्य संरक्षक डॉ विजय किशोर बंसल जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर दीर्घायु एवं स्वास्थ्य लाभ की कामना की गई।

इस अवसर पर स्वर्गीय श्री सतानंद शर्मा की स्मृति में 'यमुना साधक सम्मान' से सम्मानित किया गया अनीता दुबे को।

इस अवसर पर मुख्य अतिथियों में सम्मिलित हुए महेश शर्मा, हेमंत भोजवानी, शबाना खंडेलवाल, वैभव गर्ग, फिल्म अभिनेता विजय श्रीवास्तव,शर्मिष्ठा मुखर्जी, अरविंद गुप्ता,सचिन सारस्वत निधि बेदी।

आयोजन समिति से महोत्सव मार्गदर्शक डॉ आनंद टाइटलर,समिति निर्देशक नितेश शर्मा, लालाराम तैनगुरिया,मंच प्रबंधक रोहित कत्याल, स्वागत अध्यक्ष डॉ मदन मोहन शर्मा,पंकज गुप्ता,मोहित कत्याल, भावना जादौन,डॉ वीना कौशिक,मीरा शर्मा,इंदिरा सारस्वत,सुशील सारस्वत, सुषमा सारस्वत,अमित, दीपक,नकुल सारस्वत आदि।

महोत्सव संयोजक अलका सिंह ने बताया कि इस बार भारत के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय ताज रंग महोत्सव आयोजित किया जा रहा है,

कल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी महोत्सव ब्रांड एंबेसडर मलेशिया से नृत्याचार्य थमोथिरन ।

"18, 19 एवं 20 सितंबर को विवि. परिसर स्थित गोल्डन जुबली हॉल में प्रतिदिन अंतर्राष्ट्रीय संस्कृतियों का एक ही मंच पर होगा समागम"

प्रथम सत्र अपराह्न 3 बजे से : सांस्कृतिक प्रस्तुति एवं प्रतियोगिताएं

द्वितीय सत्र 6 बजे से : सम्मान समारोह एवं रंगारंग कार्यक्रम

सादर,

अलका सिंह

महोत्सव संयोजक

9045757414


विशेष निवेदन : मीडिया की जिम्मेदारी में सहयोग करेंगे रोहित कत्याल (9897665006) एवं मदन मोहन शर्मा (9412560743)

रविवार, जून 5

UP में महिलाओं की नाइट शिफ्ट खत्म


UP में महिलाओं की नाइट शिफ्ट खत्म सरकार का आदेश शाम 7:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक महिलाओं से ड्यूटी नहीं करा सकते हैं यह नियम सरकारी और प्राइवेट सेक्टर 29 पर नियम लागू
जो संस्थाएं इस नियम का नहीं मानेगी उनको श्रम कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी.

 

शनिवार, जून 4

सात फेरे होंगे पर नहीं होगा दूल्हा 11 जून को खुद से ही शादी रचाएंगी क्षमा

 देश की पहली अनोखी शादी जिसके बारे में आपने अभी तक नहीं सुना होगा..

कुछ समय पहले मेरे ब्लॉग आज का आगरा में आपने पढ़ा था जीवन में खुश रहना है अकेले रहिए बहुत से पाठको ने उसे अपना प्यार दिया। जिसे मैंने अपने जीवन में प्रैक्टिकल अनुभव करने के बाद लिखा था और मैंने उसे अपने जीवन में फॉलो किया है। एक बार आप भी यह आर्टिकल जरूर पढ़िएगा... आप खुद से प्यार कीजिए आपको बहुत कुछ मिलेगा। अब शुरू करता हूं आज की पोस्ट.....

वैसे तो आमतौर पर शादी हमेशा दो लोगों के बीच होने वाला बंधन है लेकिन मैं आपको जिस खबर के बारे में बताने जा रहा हूं वह थोड़ा सा आपको अनोखी जरूर लगेगी लेकिन खबर 100% सत्य है जी हां हम बात कर रहे हैं गुजरात राज्य के वड़ोदरा शहर में होने वाली शादी की अब तक आपने देखी होगी बहुत सी शादिया पर यह बिल्कुल अनोखी होने वाली है शादी जी हां मैंने तो पहली बार ही सुना है बात करते हैं वड़ोदरा की एक शादी के बारे में एक शादी में दुल्हन और दूल्हा एक ही लड़की है जी हां वड़ोदरा की रहने वाली 24 वर्षीय क्षमा जिसने खुद से ही शादी करने का फैसला जो किया है और उनका पूरा परिवार भी राजी हो गया है उनकी इच्छा को पूरा करने के लिए हालांकि जो भी इस खबर को पढ़ेगा वह चौकने वाला है।

यह अनोखी शादी 11 जून 2022 को होने वाली है ओर वह खुद के साथ शादी करेंगे टाइम्स ऑफ इंडिया के रिपोर्ट के अनुसार क्षमा ने अपनी शादी के लिए लहंगे से लेकर ज्वेलरी तक सब कुछ खरीद लिया है। दुल्हन बनकर मंडप में बैठने की तैयारियां है हालांकि उसके साथ फेरे लेने के लिए दूल्हा नहीं होगा। उन्होंने हनीमून की तैयारियां भी करनी है वह अपना हनीमून गोवा में मनाने जा रही है अधिकांश लोगों के लिए अविश्वसनीय खबर हो सकती है लेकिन शादी पारंपारिक अनुष्ठान के साथ होने वाली है। श्रमा को मैंने इंस्टाग्राम पर फॉलो किया है ताकि इस शादी से जुड़े अन्य अपडेट भी मैं आप लोगों को दे सकूं। कई लोग प्यार और धोखे से इतने परेशान हो जाते हैं उन्हें मजबूरन अपने साथ ही रहना अच्छा लगने लगता है मेरे ख्याल से क्षमा के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ होगा तभी उन्होंने इतना बड़ा फैसला लेने का मन बनाया होगा। हालांकि ऐसी शादियो को कानून प्रणाली मान्यता नहीं देती है। 

खबर की पुष्टि के लिए न्यूज़पेपर के कुछ कटिंग आप लोगों के साथ शेयर कर रहा हूं।



अब आप मुझे सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर फॉलो कर सकते हैं। जहां पर हर रोज मिलेगा आपको कुछ नया ...

फिर मिलता हूं। किसी ने नई पोस्ट के साथ तब तक के लिए इजाजत दीजिए ....आपका सवाई सिंह राजपुरोहित



गुरुवार, नवंबर 11

छठ महापर्व पर आगरा में भव्य रूप से मनाया गया

छठ पूजा पर विशेष पोस्ट ... एस एम सीरीज 3 मे

वैसे छठ महापर्व बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में अधिकांश लोक मनाते हैं और इस को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने एक दिवसीय अवकाश की गई घोषणा की। मान्यता है कि छठ मैया संतानों की रक्षा करती है और उन्हें दीर्घायु प्रदान करती है पारिवारिक सुख समृद्धि और मनोवांछित फल की प्राप्ति के लिए यह पर्व मनाया जाता है।

09 नवंबर से छठ महापर्व की शुरुआत हो गई है। छठ पूजा 3 दिनों का होता है जिसके तहत दो दिन अर्घ्य दिया जाता है। कार्तिक शुक्ल पंचमी को यह व्रत रखा जाता है। छठ पूजा का जिक्र महाभारत में भी आता है। 

पहली बार इस पूजा में सम्मिलित होने का मौका मिला भरपूर आनंद लिया दो दिवसीय मुख्य पूजा कार्यक्रम का... जो लोग इस पूजा को करते हैं और काफी सहनशक्ति रखते हैं 2 दिन तक बिना कुछ खाए पिए रहना अपने आप में बड़ी बात है छठ मैया उनकी मनोकामना पूरी करें। यह पूजा शादीशुदा महिला पुरुष करते हैं. 

आकाश भारद्वाज ने बताया छठ पूजा में व्रती सूर्योदय से सूर्यास्त तक एक कठिन निर्जला व्रत करते हैं और चढ़ते सूर्य को छठ को अर्घ्य देते हैं। छठ पूजा में शाम के अर्घ्य के बाद शाम की पूजा अर्चना के बाद लोग घरों में जाकर दीप प्रज्वलन कर सुंदर सी झांकियां सजाते हैं और सुबह का अर्घ्य सूर्य भगवान को दिया जाता है। सूर्य उदय से पहले नदी किनारे जा कर पूजा अर्चना करते हैं और इसके साथ ही छठ पूजा का समापन होता है। फिर लोग घरों में जाकर अपना व्रत वगैरह खोलते हैं। 

 सभी लोग जो नदी, तालाब सरोवर आदि किनारे जाकर पूजा अर्चना करते हैं यह पूरा नजारा बहुत ही भव्य और शानदार होता है मैं खुद यह दृश्य को देखने के लिए पहली बार उपस्थित हुआ जब मेरे मित्र ने हमें आमंत्रित दिया। छठ महापर्व के कार्यक्रम के कुछ दृश्य में आप लोगों के साथ शेयर कर रहा हूं।










छठी मैया का आशीर्वाद मिल जाएं
तो मेरा जीवन खुशियों से खिल जाएं
जय हो छठी मैया की

मिलते हैं किसी नई पोस्ट के साथ SM series 3 में
 आपका सवाई सिंह राजपुरोहित

सोमवार, जुलाई 12

उत्तर प्रदेश में अब रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू रात 10 बजे से प्रात: 06 बजे तक रहेगा

 अनुशासन अपनाएं, कोरोना को हराएं कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें

उत्तर प्रदेश में अब रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू रात 10 बजे से प्रात: 06 बजे तक रहेगा.

धीरे-धीरे देश भर में लॉकडाउन खत्म होता जा रहा है इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि करो ना खत्म हो गया है हमें अभी भी कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते रहना है और भारत सरकार द्वारा संपूर्ण भारत वर्ष में निशुल्क वैक्सीनेशन प्रोग्राम चल रहा है आप सभी वैक्सीनेशन जरूर लगाएं और लोगों को इसके लिए प्रेरित करें यह पूरी तरह से सुरक्षित है सुगना फाउंडेशन द्वारा जनहित में जारी

नि:शुल्क वैक्सीन लगवाने के लिए www.cowin.gov.in पर पंजीकरण करें।

बुधवार, जून 9

मध्य प्रदेश के एक एनजीओ द्वारा ट्रकों पर लिखी कोरोना शायरी/ संदेश

केंद्र सरकार के साथ राज्य सरकारें प्रयास कर रही है इसी के साथ ही मध्य प्रदेश के भोपाल शहर यह शानदार पहल....

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचने और टीकाकरण करवाने के लिए लोगों को जागरूक बनाने के उद्देश्य से एक एनजीओ की तरफ से यह संदेश ट्रक को और अन्य वाहनों के पीछे लिखा जा रहा है जो वाकई काबिले तारीफ है आप सभी के साथ शेयर करता हूं

 👇 👇 

कोरोना से सावधानी हटी समझो सब्जी-पूड़ी बंटी"


देखो मगर प्यार से....

कोरोना डरता है वैक्सीन की मार से


मैं खूबसूरत हूं मुझे नजर न लगाना

जिंदगी भर साथ दूंगी, वैक्सीन जरूर लगवाना


हँस मत पगली, प्यार हो जाएगा

टीका लगवा ले, कोरोना हार जाएगा


टीका लगवाओगे तो बार-बार मिलेंगे

लापरवाही करोगे तो हरिद्वार मिलेंगे


यदि करते रहना है सौंदर्य दर्शन रोज-रोज

तो पहले लगवा लो वैक्सीन के दोनों डोज

टीका नहीं लगवाने से

यमराज बहुत खुश होता है


चलती है गाड़ी, उड़ती है धूल

वैक्सीन लगवा लो वरना होगी बड़ी भूल"


बुरी नजर वाले तेरा मुंह काला

अच्छा होता है वैक्सीन लगवाने वाला

मालिक तो महान है, चमचो परेशान है

कोरोना से बचने का, टीका ही समाधान है।"

टीकाकरण देशभर में निशुल्क लगाया जा रहा है रजिस्ट्रेशन करने और अपार्टमेंट बुक करने में किसी भी प्रकार की परेशानी आने पर मुझे से संपर्क कर सकते हैं । मेरा व्हाट्सएप नंबर एंड कांटेक्ट नंबर 92864-64911 

आशा करता हूं आप सभी संदेशों को पढ़ने के बाद कोरोनावायरस बचाव के लिए टीका अवश्य लगाएंगे ओर साथ ही अपने परिवारी जनों को भी इसके लिए प्रेरित करें... सुगना फाउंडेशन द्वारा जनहित में जारी

(सवाई सिंह राजपुरोहित एसएम सीरीज 3 से)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

लिखिए अपनी भाषा में

सवाई सिंह को ब्लॉग श्री का खिताब मिला साहित्य शारदा मंच (उतराखंड से )