आपका स्वागत "एक्टिवे लाइफ" परिवार में..........

आपका एक्टिवे लाइफ में स्वागत है

* आपका एक्टिवे लाइफ में स्वागत है * "वन्दे मातरम्" आपके सुझाव और संदेश मुझे प्रोत्साहित करते है! आप अपना सुझाव या टिप्पणि दे!* मित्रो...गौ माता की करूँ पुकार सुनिए और कम से कम 20 लोगो तक यह करूँ पुकार पहुँचाईए* गौ ह्त्या के चंद कारण और हमारे जीवन में भूमिका....

शनिवार, जुलाई 24

गुरु पूर्णिमा पर विशेष नमन करता हूं

सर्वप्रथम मेरे प्रथम गुरु मेरे पूज्य पिताजी श्रीमान बीरम सिंह जी पूज्य माता जी स्वर्गीय श्रीमती सुगना कंवर जी को नमन और सादर वंदन करता हूं।

 मेरे सुख-दुख में, अच्छे बुरे वक्त, कैरियर के क्षेत्र में वह धार्मिक कार्य में मित्र के रुप में कोई मार्गदर्शन के रूप में तो कोई शुभचिंतक के रूप में जिन जिन लोगों ने मुझे समय समय पर मार्गदर्शन देकर मेरे मनोबल को बढ़ाया है ! मुझे सही रास्ता दिखाया है, मैं ऐसे सभी आदरणीय स्नेही मित्र शुभचिंतक पूजनीय गुरुओं को नतमस्तक होकर प्रणाम करता हूं और गुरु पूर्णिमा की बधाई देता हूंँ...

  


आप सबका सवाई सिंह राजपुरोहित 

टीम सुगना फाउंडेशन राजपुरोहित  समाज इंडिया

गुरुवार, जुलाई 15

जीतने वाले कोई अलग काम नहीं करते.

 “जीतने वाले कोई अलग काम नहीं करते, 

वे हर काम अलग ढंग से करते हैं”

आज कि मैं अपनी बात शुरू करने से सबसे पहले RAS 2018 के सभी चयनित अभ्यर्थियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ सुगना फाउंडेशन परिवार की तरफ से

बेहद सामान्य पृष्ठभूमि से एवं ग्रामीण अंचल से निकलकर इस पद तक पहुँचना वाक़ई तारीफ़ के क़ाबिल है और सभी के लिए प्रेरणास्पद है, हम सबको इन से प्रेरणा लेने की जरूरत है कुछ ऐसे उदाहरण मैं आज अपनी इस पोस्ट के माध्यम से आप लोगों को अवगत कराना चाहता हूं जो कि प्रिंट मीडिया के माध्यम से हम तक पहुंचे हैं. सफलता की अलग-अलग कहानियां जिन्होंने विषम परिस्थितियों में भी सफलता प्राप्त की है।







तमाम उदाहरण RAS 2018 के परिणामों में अलवर के कुलदीप , जोधपुर की आशा, देवेंद्र चौहान, अनिता कँवर सहित अनगिनत ऐसे नाम भी हैं जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों में भी घबराया नहीं है और सफलता को प्राप्त किया है

 ऐसी खबरें अनगिनत प्रतियोगी युवाओं का होसला बनेगी, सफलता उन्हीं को मिलती है जो सपने ज़िंदा रख पाते हैं, धैर्य, निष्ठा और समर्पण भाव से तैयारी करते हैं, ऐसे तमाम सफल अभ्यर्थियों को बधाई और शुभकामनाएँ,

 जो इस बार RAS मे सफलता प्राप्त नहीं कर पाए या जो तैयारी में हैं सकारात्मक बने रहें और लक्ष्य के प्रति पूर्ण निष्ठा और मनोयोग से समर्पित रहें तो कुछ भी असंभव नहीं हैं ।  आप एक ना एक दिन सफलता को जरूर प्राप्त करेंगे सिर्फ अपने लक्ष्य की तरफ ध्यान केंद्रित करते चलें मैं आशा करता हूं इन तमाम उदाहरण के बाद हमारे जीवन में थोड़ा बहुत तो परिवर्तन जरूर आएगा एक बार पुनः आप सभी को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं मैं आपका दोस्त सवाई सिंह राजपुरोहित मीडिया प्रभारी सुगना फाउंडेशन 

एसएम सीरीज 3 


सोमवार, जुलाई 12

उत्तर प्रदेश में अब रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू रात 10 बजे से प्रात: 06 बजे तक रहेगा

 अनुशासन अपनाएं, कोरोना को हराएं कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें

उत्तर प्रदेश में अब रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू रात 10 बजे से प्रात: 06 बजे तक रहेगा.

धीरे-धीरे देश भर में लॉकडाउन खत्म होता जा रहा है इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि करो ना खत्म हो गया है हमें अभी भी कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते रहना है और भारत सरकार द्वारा संपूर्ण भारत वर्ष में निशुल्क वैक्सीनेशन प्रोग्राम चल रहा है आप सभी वैक्सीनेशन जरूर लगाएं और लोगों को इसके लिए प्रेरित करें यह पूरी तरह से सुरक्षित है सुगना फाउंडेशन द्वारा जनहित में जारी

नि:शुल्क वैक्सीन लगवाने के लिए www.cowin.gov.in पर पंजीकरण करें।

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

लिखिए अपनी भाषा में

सवाई सिंह को ब्लॉग श्री का खिताब मिला साहित्य शारदा मंच (उतराखंड से )