आगरा में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का कार्यक्रम ऐन मौके पर प्रशासन द्वारा स्थगित कर दिया गया। इसके पीछे प्रमुख वजह कार्यक्रम स्थल पर अनुमत संख्या से चार गुना अधिक भीड़ का पहुंचना रहा—जहां 5 हजार लोगों के बैठने की जगह थी, वहां करीब 20 हजार श्रद्धालु एकत्र हो गए। इस स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने अनुमति रद्द कर कार्यक्रम को रोक दिया।
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की आगरा यात्रा 6 सितंबर 2025 को निर्धारित थी, लेकिन भारी भीड़ के कारण उनका कार्यक्रम अंतिम समय पर रद्द कर दिया गया। वे शनिवार सुबह 11:30 बजे आगरा के खंदारी, पदम प्राइड अपार्टमेंट पहुंचे जहां आयोजनकर्ता पुष्कल गुप्ता के घर रुके। उन्हें दोपहर 1 बजे फतेहाबाद रोड स्थित राज देवम गार्डन में भक्तों के बीच आना था और लगभग 2 घंटे आशीर्वचन कार्यक्रम चलाने का कार्यक्रम था, लेकिन दोपहर 12 बजे ही प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से अनुमति रद्द कर दी।
कार्यक्रम स्थल और कारण
मूल रूप से यह कार्यक्रम तारघर मैदान में होना था, लेकिन बारिश के चलते इसे राजदेवम गार्डन, फतेहाबाद रोड स्थानांतरित किया गया था।पुलिस-प्रशासन ने कार्यक्रम के लिए 5 हजार लोगों की अनुमति दी थी, लेकिन भारी भीड़ और सुरक्षा कारणों से कार्यक्रम को स्थगित करने की घोषणा की गई।
प्रशासन की अपील
सिर्फ पासधारक व्यक्तियों को ही अनुमति देने की बात कही गई थी।पुलिस और प्रशासन ने श्रद्धालुओं से सहयोग करने और आयोजन स्थल पर न पहुंचने का अनुरोध किया।
भक्तों की प्रतिक्रिया
अचानक कार्यक्रम स्थगित होने से हजारों की भीड़ निराश हो गई।व्यवस्थापक व आयोजकों ने भविष्य में दोबारा आयोजन का आश्वासन दिया।
भक्तों के लिए संदेश
धीरेंद्र शास्त्री ने वीडियो सन्देश में कहा कि जल्द ही आगरा में फिर से दरबार लगाएँगे, आश्वासन दिया कि सभी भक्तों के हित को प्राथमिकता दी गई है।