आपका स्वागत "एक्टिवे लाइफ" परिवार में..........

आपका एक्टिवे लाइफ में स्वागत है

* आपका एक्टिवे लाइफ में स्वागत है * "वन्दे मातरम्" आपके सुझाव और संदेश मुझे प्रोत्साहित करते है! आप अपना सुझाव या टिप्पणि दे!* मित्रो...गौ माता की करूँ पुकार सुनिए और कम से कम 20 लोगो तक यह करूँ पुकार पहुँचाईए* गौ ह्त्या के चंद कारण और हमारे जीवन में भूमिका....

गुरुवार, दिसंबर 16

बदले मे हम खुद को मिटा देंगे !

पलको के रास्ते के काँटे हटा देंगे,
फूल तो क्या हम दिल बिछा देंगे,    
टूटने ना देंगे हम दोस्ती के रिस्ते को,
                         बदले मे हम खुद को मिटा देंगे,                                 

शनिवार, दिसंबर 11

वरना खुदा को भी हमारी ज़रुरत है

दोस्ती इन्सान की ज़रुरत है,

दिलों पे दोस्ती की हुकुमत है,

आप के प्यार की वजह से जिंदा हैं वरना खुदा को भी हमारी ज़रुरत है.


हा या ना

ज़रुर बताए आपके उतर का इंतजार है.......

शुक्रवार, दिसंबर 3

किसी को कहकर अपना बनाया नही जाता !

गम मे हँसने वालो को कभी रुलाया नही जाता !
लहरों से पानी को हटाया नही जाता !
होने वाले हो जाते हैं ख़ुद ही दिल से अपने !
किसी को कहकर अपना बनाया नही जाता !!
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

लिखिए अपनी भाषा में

सवाई सिंह को ब्लॉग श्री का खिताब मिला साहित्य शारदा मंच (उतराखंड से )