आपका स्वागत "एक्टिवे लाइफ" परिवार में..........

आपका एक्टिवे लाइफ में स्वागत है

* आपका एक्टिवे लाइफ में स्वागत है * "वन्दे मातरम्" आपके सुझाव और संदेश मुझे प्रोत्साहित करते है! आप अपना सुझाव या टिप्पणि दे!* मित्रो...गौ माता की करूँ पुकार सुनिए और कम से कम 20 लोगो तक यह करूँ पुकार पहुँचाईए* गौ ह्त्या के चंद कारण और हमारे जीवन में भूमिका....

गुरुवार, मार्च 26

आगरा में लॉक डाउन में जिला प्रशासन ने उठाया एवं कदम

 मैं एक बार फिर से आप सभी के बीच एक्टिव लाइफ पर हाजिर हुआ हूं एक विशेष जानकारी के साथ आपका दोस्त सवाई सिंह राजपुरोहित मीडिया प्रभारी सुगना फाउंडेशन & आरोग्य श्री समिति 
आगरा में लॉक डाउन में लोगों को घर पर ही सब्जी, फल और दवा मिलेगी, देखे क्या की गई है व्यवस्था, थोडा इंतजार, नहीं होगी परेशानी, लेकिन कोरोना की रोकथाम हो सकेगी।

आगरा में लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराया जाना है इसके लिए लोगों को घर पर ही रहने के लिए कहा गया है। जिला प्रशासन ने नगर निगम और निजी ​चिकित्सकों की मदद से प्लान तैयार किया है।
 इस प्लान के तहत सुबह और शाम को घर पर दूध पहुंचाया जाएगा, सुबह नौ बजे से सब्जी पहुंचाई जाएगी।

आनलाइन परामर्श और घर पर पहुंचेगी दवाएं
वहीं कोई बीमारी है तो आनलाइन परामर्श ले सकेंगे, इसके लिए आईएमए की मदद से 10 चिकित्सकों के नंबर जारी किए हैं, दवा की आपूर्ति दवा कारोबारियों की एसोसिएशन की मदद से घर पर उपलब्ध कराई जाएगी। इसी तरह से जांच की सुविधा भी घर तक पहुंचाई जाएगी।
हर क्षेत्र में इलाज के लिए मोबाइल सर्विस
हर क्षेत्र में इलाज के लिए मोबाइल यूनिट भी स्थापित कराई जा रही हैं, इसकी प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

असहायों को दिया जाएगा खाना
असहाय लोगों को एक से दो दिन में प्रशासन द्वारा दिन में एक बार खाना तैयार कर दिलवाया जाएगा।
पडोसी की कर सकेंगे मदद
लोगों को अपने घर पर रहना है लेकिन वे अपने पडोसी की मदद कर सकेंगे, इसकी अनुमति मिलेगी।
कालाबजारी करने वालों पर कोई कार्रवाई
कोई जमाखोरी करता है, अधिक रेट में सामान देता है तो कार्रवाई की जाएगी।
 इसके लिए कंट्रोल रूम 0562 22605550 और 9454419029 पर फोन कर सकते हैं।
  साथ ही जिला प्रशासन ने कुछ डॉक्टरों की एक लिस्ट जारी की है जो इस प्रकार है.

उप्र राज्य हेल्पलाइन 18001805145
 आगरा कंट्रोल रूम 0562- 2600508/2600512
 रेपिड रेस्पांस टीम सैंपल कलेक्शन:-
 डॉ. सतीश वर्मा जिला अस्पताल-98370 91177 आइसोलेशन वार्ड:- डॉ. एसएम तोमर, 
एसीएमओ- 94121 60505 
एरिया सर्विलांस:- डॉ. एमएम अग्रवाल- 93007 40640 कांटेक्ट सर्विलांस:- डॉ. रचना गुप्ता, एसीएमओ- 94100 06470
 ट्रेनिंग एडवाइजरी:- डॉ. एसके कालरा- 94125 09160 स्क्रीनिंग:- डॉ. राजीव उपाध्याय- 98971 47407
 मोपिंग:- आरके दीक्षित- 94110 85472 
रेलवे अस्पताल इमरजेंसी रूम सीयूजी:- 097605 36519 पीएनटी:- 0562-2420030
 रेलवे:- 036-22525 
नोडल अफसर आगरा डॉ. राजीव कुमार चुघ:
 97605 36503

 यह जानकारी सुगना फाउण्डेशन सदस्य डॉ शिवालिका शर्मा ने हमें भेजी हैं।
Dr.Shivalika sharma 
(Editor-indian dental association 
(IDA, AGRA BRANCH) No  8076919658

2 टिप्‍पणियां:

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

लिखिए अपनी भाषा में

सवाई सिंह को ब्लॉग श्री का खिताब मिला साहित्य शारदा मंच (उतराखंड से )