आपका स्वागत "एक्टिवे लाइफ" परिवार में..........

आपका एक्टिवे लाइफ में स्वागत है

* आपका एक्टिवे लाइफ में स्वागत है * "वन्दे मातरम्" आपके सुझाव और संदेश मुझे प्रोत्साहित करते है! आप अपना सुझाव या टिप्पणि दे!* मित्रो...गौ माता की करूँ पुकार सुनिए और कम से कम 20 लोगो तक यह करूँ पुकार पहुँचाईए* गौ ह्त्या के चंद कारण और हमारे जीवन में भूमिका....

गुरुवार, मार्च 26

मैं अपने परिवार और देशहित में घर पर हूं ।

कोरोना महामारी के खतरे से देश को बचाने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को आधी रात से पूरे देश में 21 दिन यानी कि 14 अप्रैल तक लॉक डाउन की घोषणा की है।

कोरोना वायरस के संक्रमण की कड़ी को तोड़ने के के लिए सुगना फाउंडेशन मेघलासिया सामाजिक संगठन ने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रही है लोग घरों से बाहर ना निकले इसके लिए अपने फेसबुक और व्हाट्सएप के माध्यम से लोगों को जागरूक करने की एक पहल की है। इसके साथ ही मैंने आगरा जिला प्रशासन से अपील की है कि उनको मेरी आवश्यकता हो वॉलिंटियर तो मैं हमेशा तैयार हूं उसके लिए मैंने आगरा जिला अधिकारी महोदय प्रभु एन सिंह को ट्विटर पर ट्वीट किया । 
हमारा सदैव यही प्रयास रहा है समाज हित के लिए जब कभी मौका मिला है तो हम दिल खोलकर साथ देते है देशवासियों के लिए।


खुद बचें और दूसरों को भी बजाइए
 सुगना फाउंडेशन संयोजक डॉ मदन प्रताप सिंह राजपुरोहित ने लोगों से अपील की है कि वह घर पर ही रहे और बाहर ना निकले केवल जानकारी और समझदारी और सामाजिक दूरी ही करो ना वायरस से बचा सकती है घर में रहकर हम खुद और दूसरों को भी इस संक्रमण से बचाने में सहयोग कर सकते हैं। 

 एक विशेष सूचना
आगरा में सब्जी सहित सभी जरूर दीजिए जाएं घर के दरवाजे पर मिलेगी बाहर ना निकले लॉक डाउन 21 दिन के लिए और बढ़ाने के बाद प्रशासन हुआ सख्त
 किसी भी कालाबाजारी की शिकायत आप निम्न नंबरों पर कर सकते हैं 0562- 22605550 
मोबाइल नंबर 94544 19029
इसी के साथ अगर आपको फल सब्जी घर मंगाने के लिए
 आप निम्न नंबरों पर कॉल कर सकते हैं 
90585 12391 , 9997995812, 9068311511


सिर्फ एक व्यक्ति से 6 दिन में 21 लोग पॉजिटिव हो गए देखें  किस प्रकार फैलता है यह वायरस
 इसी के साथ आप सभी से एक बार फिर से अपील की आप सभी घर में रहें सुरक्षित रहें 
आपका दोस्त सवाई सिंह राजपुरोहित मीडिया प्रभारी सुगना फाउंडेशन & आरोग्यश्री समिति

2 टिप्‍पणियां:

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

लिखिए अपनी भाषा में

सवाई सिंह को ब्लॉग श्री का खिताब मिला साहित्य शारदा मंच (उतराखंड से )