आपका स्वागत "एक्टिवे लाइफ" परिवार में..........

आपका एक्टिवे लाइफ में स्वागत है

* आपका एक्टिवे लाइफ में स्वागत है * "वन्दे मातरम्" आपके सुझाव और संदेश मुझे प्रोत्साहित करते है! आप अपना सुझाव या टिप्पणि दे!* मित्रो...गौ माता की करूँ पुकार सुनिए और कम से कम 20 लोगो तक यह करूँ पुकार पहुँचाईए* गौ ह्त्या के चंद कारण और हमारे जीवन में भूमिका....

बुधवार, जून 1

सिगरेट यह बला आई कहां से? क्या है इसके कानून?

सिगरेट कहां स आई ? 
सिगरेट बनाने की मशीन का विकास 1750 से 1800 ईस्वी के बीच हुआ। सिगरेट बनाने की पहली मशीन एक मिनट में लगभग 200 सिगरेट बनाती थी जबकि वर्तमान की मशीन एक मिनट में 9000 सिगरेट बना देती है। कम उत्पादन लागत और सिगरेट के उपयोग के विज्ञापनों ने तंबाकू कंपनियों के लिए इस दौरान मार्केट को मजबूत किया। धूम्रपान से होने वाली बीमारियों को देखते हुए किसी भी तंबाकू कंपनी के खिलाफ पहला केस बीसवीं शताब्दी के उत्तरार्द्ध में लगाया गया था।

                         क्या है इसके कानून?

2003 का कानून ( 1 मई 2004 से प्रभावी)


2003 में भारत सरकार ने एक अधिनियम पारित किया था, जिसके तहत ये कहा था-

* कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान नहीं करेगा। इनमें सभागृह, भवनों, रेलवे स्टेशन, पुस्तकालय, अस्पताल, रेस्तरां, कोर्ट, स्कूल, कॉलेज आदि आते हैं।

* सार्वजनिक स्थलों पर भारतीय भाषाओं में बड़े अक्षरों में गैर-धूम्रपान क्षेत्र के बोर्ड लगाए जाएं।

* सिगरेट और तंबाकू उत्पादों का विज्ञापन नहीं किया जाएगा।

* तीस कमरों के होटल या तीस से अधिक लोगों के बैठने की रेस्तराँ में मालिक या मैनेजर ये तय करें कि धूम्रपान व गैर-धूम्रपान क्षेत्र अलग हों। लोगों को गैर-धूम्रपान क्षेत्र में जाने के लिए धूम्रपान वाले इलाके से न गुजरना पड़े।

* तंबाकू एवं अन्य तंबाकू उत्पाद- गुटखा, खैनी, जर्दा, तंबाकू वाले मसाले, बीड़ी, सिगरेट, हुक्का, चुरट, सिगार, नसवार 18 साल से कम के लोगों के लिए प्रतिबंधित है।

* समय-समय पर इन नियमों में सुधार किए जाते रहे हैं। जैसे आजकल सभी सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान निषेध है। विडंबना यही है कि कानून से अधिक कानून तोड़ने वाले प्रभावी है। जब तक नियमों का सख्ती से पालन नहीं करवाया जाता इस समस्या से मुक्ति असंभव है।

रविवार, मई 15

परम पूज्य स्वामी राम देव जी महाराज अनिश्चितकालीन उपवास पर

 प्रिय दोस्तों                                      
   जय हिन्द,  दिल्ली चलो 
                                            भ्रष्टाचार मिटाओ सत्याग्रह
 

  परम पूज्य स्वामी राम देव जी महाराज अनिश्चितकालीन उपवास पर 04 जून 2011 को  बैठेंगे इस पवित्र सामूहिक महाअभियान में आपको भी शामिल होना और इस तेजी से समर्थन और 08:00 से 04 जून 2011 पर रामलीला मैदान तक पहुँचने का अनुरोध कर रहे हैं.
 
सत्याग्रह क्यो जानने के लिए वीडियो देखे


राष्ट्रहित में तीन माँगे

1. लगभग चार सौ लाख करोड़ रुपये का काला धन जो की राष्ट्रीय संपत्ति है यह देश को मिलना चाहिए ।
2. सक्षम लोकपाल का कठोर कानून बनाकर भ्रष्टाचार पर पूर्ण अंकुश लगाना ।
 3. स्वतंत्र भारत में चल रहा विदेशी तंत्र (ब्रिटिश रूल ) खत्म होना चाहिए जिससे कि सबको आर्थिक व सामाजिक न्याय मिले ।

परम पूज्य स्वामी राम देव जी महाराज अनिश्चितकालीन उपवास के विषय में ओर को जानकारी के लिए 
http://www.bharatswabhimantrust.org पर जाए 

  सत्य की इस लड़ाई में आपका सहयोग अपेक्षित है और इस आंदोलन मे अपना सहयोग दे .. 
अपील   
  सुगना फाऊंडेशन मेघलासिया जोधपुर और हैम्स ओसिया इन्स्टिट्यूट
  
कृपया सहमत है तो प्रतिक्रिया दे 

रविवार, मई 8

माँ उच्चारण मात्र से ही असीम वात्सल्य का सुखद अहसास ....

   

माँ उच्चारण मात्र से ही असीम वात्सल्य का सुखद अहसास होता है लेकिन माँ सर्वोपरि है माँ संतान से कभी अपेक्षा नहीं रखती उसके लिए सभी एक समान है बावजूद इसके क्या हमारा कर्तव्य नहीं बनता कि हम माँ का सम्मान करें ओर "मदर्स डे" तो मात्र एक अवसर है श्रद्धा व्यक्त करने का हमे प्रतिदिन उनका सम्मान करना चाहिए.. 
 
 मैं भी आज मेरी माँ का स्‍मरण कर रहा हूँ, जो आज हमारे बीच नहीं हैं फिर भी उनकी दी हुई शिक्षा और आदर्श हमें मार्ग दर्शन करती हैं !
"माँ की ममता कौन भुला सकता है,
 और कौन भुला सकता है वो प्यार,
 किस तरह बताए माँ के बिना कैसे जी रहए हम"
  मै और मेरा सम्पूर्ण परिवार श्रद्धा सुमन उन्हें अर्पित करते है

आज महत्वपूर्ण दिन "मदर्स डे" के मोके पर देश व दुनिया की समस्त माताओ को "सुगना फाऊंडेशन मेघलासिया जोधपुर" की ओर हार्दिक शुभकामनाएँ.. 

                *****************************                                                   






"एक्टिवे लाइफ" "आज का आगरा" ब्लॉग की तरफ से सभी मित्रो और पाठको को "मदर्स डे"की बहुत बहुत शुभकामनाये !            
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

लिखिए अपनी भाषा में

सवाई सिंह को ब्लॉग श्री का खिताब मिला साहित्य शारदा मंच (उतराखंड से )