आपका स्वागत "एक्टिवे लाइफ" परिवार में..........

आपका एक्टिवे लाइफ में स्वागत है

* आपका एक्टिवे लाइफ में स्वागत है * "वन्दे मातरम्" आपके सुझाव और संदेश मुझे प्रोत्साहित करते है! आप अपना सुझाव या टिप्पणि दे!* मित्रो...गौ माता की करूँ पुकार सुनिए और कम से कम 20 लोगो तक यह करूँ पुकार पहुँचाईए* गौ ह्त्या के चंद कारण और हमारे जीवन में भूमिका....

सोमवार, फ़रवरी 10

राजस्थान पुलिस की मानवीय पहल की अनूठी मिसाल पेश की है जिसकी जिले भर में हो रही है तारीफ

ओसियां
        ओसियां थाने की पुलिस ने रविवार को मानवीय पहल की अनूठी मिसाल पेश की। खाकी के इस चेहरे की क्षेत्र सहित जिलेभर में हर जगह तरीफ हो रही है।

ओसियां पुलिस ने भरा मायरा 😊✌️ 

ओसियां थानाधिकारी बाबूराम डेलू रविवार को अपने स्टाफ के साथ निकटवर्ती जाखण गांव के निवासी कच्ची झोपड़ी में रहने वाले रसोईया देवाराम सैन की बेटा बेटी की शादी में मायरा भरने पहुंचे। इस दौरान शादी समारोह में पुलिसकर्मियों को देखकर एक बार तो हर कोई सन्न रह गया। जब लोगों को पता चला कि पुलिस मायरा भरने आई है तो लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

जानकारी के अनुसार देवाराम सैन ओसियां थाने में पार्टटाइम रसोईया का काम करता है। इसके परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है। कुछ दिन पहले सैन ने ओसियां थानाधिकारी डेलू सहित स्टाफ को अपने बेटा बेटी की शादी का निमंत्रण दिया।

इस पर थानाधिकारी डेलू सहित पुलिस स्टाफ ने गरीब देवाराम सैन को अपने परिवार का हिस्सा मानते हुए उसके बेटा बेटी की शादी में मायरा भरने का निर्णय लिया। रविवार को थानाधिकारी डेलू सहित स्टाफ ने शादी समारोह में पहुंच आपसी सहयोग से एकत्रित करीब एक लाख एक हजार नगद एवं गहना कपड़ों सहित करीब सवा लाख का मायरा भर भाईचारे का एक नया संदेश दिया।

साथ ही ओसियां थानाधिकारी बाबूराम डेलू की पहल पर मतोड़ा थानाधिकारी नेमाराम ईनाणिया ने भी इक्कीस हजार रुपए का सहयोग दिया। यह सब देखकर खुशी के मारे रसाईया सैन भावुक हो गया।
दिल से सेल्यूट , ओसियां पुलिस 🇮🇳✌️

ओसियां क्षेत्र के माननीय थानाधिकारी महोदय को तथा उनके समस्त स्टाफ को दिल से सेल्यूट करता हूं जिन्होंने सामाजिक जीवन की प्रेमभावना,भाईचारे की मृत प्रथा को पुनर्जीवित किया।
आपको कोटि कोटि साधुवाद..... सुगना फाउण्डेशन परिवार

रविवार, फ़रवरी 9

क्रोध कितना हानिकारक है हमारे लिए पढ़े यह कहानी

 कभी-कभी हमें क्रोध आने पर हम अपने आप का बहुत नुकसान कर बैठते हैं और जब तक हमारा मन शांत होता है तब हमें मालूम चलता है कि हमने अपना बहुत नुकसान कर लिया कई बार तो हम रिश्तो को ही तोड़ देते हैं गुस्से में कई बार हम अपनी मूल्यवान वस्तुओं को भी तोड़ देते हैं उसका पश्चाताप हमें तब करने को मिलता है जब मन पूर्ण रूप से शांत हो जाए क्रोध में हम सिर्फ अपना ही नुकसान करते हैं आइए पढ़ते हैं एक कहानी सांप ने किस प्रकार क्रोध में आकर अपने प्राण त्याग दिए पूरी कहानी फोटो सेशन के साथ कहानी मैंने फेसबुक से ली है

सांप की कहानी... (क्रोध कितना हानिकारक)

















उम्मीद करता हूं आज की एक कहानी आप सभी को पसंद आई होगी और भविष्य में आप कभी गुस्सा नहीं करेंगे इसी आशा के साथ फिर मिलता हूं किसी नई पोस्ट के साथ आपका दोस्त सवाई सिंह राजपुरोहित

शुक्रवार, फ़रवरी 7

Valentine Day weekend shuru ho chuke hai

आज से शुरू हुए वैलेंटाइन डे वीक और आज प्यार के प्रेमियों द्वारा रोज डे मनाया जा रहा है वहीं सिंगल लोगों के लिए आज भी फ्राइडे हैं .

वैसे प्यार किसी भी उम्र में हो सकता है और पहली नजर में हो सकता है लेकिन प्रपोज करने के लिए पूरी तैयारी करनी पड़ती है यानी कि कल है प्रपोज डे यानी इस दिन प्यार करने वालों के इंतिहान की सबसे बड़ी इम्तिहान की सबसे बड़ी घड़ी होती है आपके द्वारा प्रपोज को ठुकराया भी जा सकता है और अपना है भी जा सकता है जहां कई ओके दिल टूट जाते हैं वही कईयों के रिश्ते आगे की ओर प्रस्थान कर लेते हैं प्रपोज डे यानी कि जरूरी नहीं कि यह प्रेमी प्रेमी का दिन है इस दिन आप अपनी माताजी, बहन , भाई , दोस्तों के साथ बेझिझक होकर अपने दिल की बात कह सकते हैं क्योंकि इस डे का मकसद है सिर्फ अपनी बात को उन तक पहुंचाने का जिन्हें आप कह नहीं पा रहे हैं । इंजॉय कीजिए इन दिनों के साथ ..
और मेरा आज का रोज डे देश के उन शहीदों के नाम जिन्होंने देश के लिए अपनी कुर्बानी दी
 आपका दोस्त सवाई सिंह राजपुरोहित

 और चलते चलते आप सबके प्रिय ब्लॉग आज का आगरा से यह अनमोल विचार आपके लिए लेकर आया हूं आप वहां पर भी विजिट कीजिए और ऐसे ही ढेर सारे अनमोल विचारों को आप पढ़ें हैं जिसका लिंक https://rajpurohitagra.blogspot.com

प्रेम ने मृत्यु से कहा मुझे सब चाहते हैं
और तुझसे नफरत क्यों करते हैं ??
मृत्यु ने कहा तू एक छल है और मैं एक सत्य हूं
और सत्य हमेशा कड़वा होता है !!

 अगर आपको भी अपने दिल की बात शेयर करनी है तो मुझे कमेंट बॉक्स में लिखि1ए मैं फिर मिलूंगा बहुत जल्दी आप ही के लोकप्रिय ब्लॉग एक्टिव लाइफ पर तब तक के लिए मुझे दीजिए इजाजत
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

लिखिए अपनी भाषा में

सवाई सिंह को ब्लॉग श्री का खिताब मिला साहित्य शारदा मंच (उतराखंड से )