आपका स्वागत "एक्टिवे लाइफ" परिवार में..........

आपका एक्टिवे लाइफ में स्वागत है

* आपका एक्टिवे लाइफ में स्वागत है * "वन्दे मातरम्" आपके सुझाव और संदेश मुझे प्रोत्साहित करते है! आप अपना सुझाव या टिप्पणि दे!* मित्रो...गौ माता की करूँ पुकार सुनिए और कम से कम 20 लोगो तक यह करूँ पुकार पहुँचाईए* गौ ह्त्या के चंद कारण और हमारे जीवन में भूमिका....

मंगलवार, मार्च 31

असली लड़ाई अब शुरू होने वाली है, जो आप को स्वयं लड़नी हैं

पूरे देश भर में इस वक्त कोरोना वायरस का खतरा बना हुआ है
और इसको लेकर देश के प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी जी ने 
अपील भी की और 21 दिन का लॉक डाउन किया लेकिन 
उसके बावजूद लोग अपने घरों से निकलकर अपने गांव की
तरफ जा रहे हैं सिर्फ कुछ दिन की तो बात है 
हमें सब्र करना चाहिए 
राज्य सरकारें और केंद्र की सरकार है अपना हर संभव प्रयास कर रही है
 हम लोगों को बचाने के लिए उसके बावजूद लोग आज भी सड़कों पर 
आप सभी मानसिक रूप से तैयार हो जाइए। 
असली लड़ाई अब शुरू होने वाली है, जो आप को स्वयं लड़नी हैं......

चित्र देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि अब छोटे शहरों और गाँवों में जब यह भीड़ बिना जाँच के पहुँचेगी और इसमें संक्रमित लोग होंगें तो स्थिति कितनी भयावह होगी
..कल्पना से परे हैं.
 इनमें कुछ लोगों की मजबूरी है पर क्या किया जा सकता है प्रशासन हर संभव कोशिश कर रही है


 मुसीबत, मजबूरी और मदद 
देशभर में लोक डाउन के बीच हमारे कर्मवीर अपने अपने तरीके से कोरोना वायरस संकट से निपटने के लिए अपना योगदान दे रहे हैं जहां स्वास्थ्य कर्मी और प्रशासन अपनी ड्यूटी निभा रहा है वहीं आम आदमी लोगों को भोजन पानी और अन्य जरूरी सामान मुहैया कराने में अपना धर्म निभा रहा है हम सब की कोशिश से ही कोरोना हारेगा लेकिन कुछ समय आपको घरों में बिताना बहुत जरूरी है घरों में रहिए सुरक्षित रहिए यही अपील है आप सभी से

3 टिप्‍पणियां:

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

लिखिए अपनी भाषा में

सवाई सिंह को ब्लॉग श्री का खिताब मिला साहित्य शारदा मंच (उतराखंड से )