आपका स्वागत "एक्टिवे लाइफ" परिवार में..........

आपका एक्टिवे लाइफ में स्वागत है

* आपका एक्टिवे लाइफ में स्वागत है * "वन्दे मातरम्" आपके सुझाव और संदेश मुझे प्रोत्साहित करते है! आप अपना सुझाव या टिप्पणि दे!* मित्रो...गौ माता की करूँ पुकार सुनिए और कम से कम 20 लोगो तक यह करूँ पुकार पहुँचाईए* गौ ह्त्या के चंद कारण और हमारे जीवन में भूमिका....

सोमवार, अप्रैल 5

पाप करो तो सोच समझकर करो भगवान आपको देख रहे है

 कुछ लोग कहते हैं कि दुनिया में भगवान नहीं है लेकिन हम आपको एक ऐसी घटना के बारे में बताने जा रहे हैं जो हाल ही में घटित हुई जिसके बाद हमारा भगवान के प्रति आस्था और बढ़ जाएगी.... जी हां कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले मंगलूरू से बेहद संगीन मामला साामने आया है। दरअसल तीन मुस्लिम युवकों ने मिलकर यहां के कोरगज्जा मंदिर के दानपात्र में आपत्तिजनक चीजें डाली थीं। इसके बाद उसके दोस्त नवाज की अचानक तबीयत खराब रहने लगी। उसे खून की उल्टियां होने लगीं और कुछ ही दिनों बाद उसकी मौत हो गई। 

इस मौत से घबराए उनके दोनों दोस्तों अब्दुल रहीम और तौफिक ने अपना गुनाह कबूल किया मंदिर में जाकर भगवान से मांगी अपनी जान की भीख की ओर पुजारी को सहारा सच बताया और पुजारी ने दोनों दोस्तों को पुलिस के हवाले कर दिया।


किसी ने ठीक ही कहा है भगवान दिखते नहीं है पर होते आपके साथी हैं इसलिए पाप करो तो सोच समझ कर करो क्योंकि उसका प्रतिफल इसी जन्म में आपको भुगतना होता है।  

जितना मन से पवित्र रहोगे उतना ही भगवान् से करीब रहोगे,
क्यूंकि सदैव पवित्रता में ही भगवान का वास होता है !!

भगवान कहते है की हर बार संभाल लूँगा, 
गिरो तुम चाहे जितनी भी बार,
बस गुजारिश एक ही है की
कभी मेरी नजरों से न गिरना !!

आपका सवाई सिंह राजपुरोहित 
S M series 3

2 टिप्‍पणियां:


  1. जितना मन से पवित्र रहोगे उतना ही भगवान् से करीब रहोगे,
    क्यूंकि सदैव पवित्रता में ही भगवान का वास होता है !!

    भगवान कहते है की हर बार संभाल लूँगा,
    गिरो तुम चाहे जितनी भी बार,
    बस गुजारिश एक ही है की
    कभी मेरी नजरों से न गिरना !!

    जबरदस्त, बिल्कुल सही बात, इसके बाद क्या कहा जाये, समझने की ज्यादा जरूरत है, नमन

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आद. ज्योति जी बहुत-बहुत धन्यवाद हमारा मनोबल बढ़ाने के लिए

      हटाएं

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

लिखिए अपनी भाषा में

सवाई सिंह को ब्लॉग श्री का खिताब मिला साहित्य शारदा मंच (उतराखंड से )