आपका स्वागत "एक्टिवे लाइफ" परिवार में..........

आपका एक्टिवे लाइफ में स्वागत है

* आपका एक्टिवे लाइफ में स्वागत है * "वन्दे मातरम्" आपके सुझाव और संदेश मुझे प्रोत्साहित करते है! आप अपना सुझाव या टिप्पणि दे!* मित्रो...गौ माता की करूँ पुकार सुनिए और कम से कम 20 लोगो तक यह करूँ पुकार पहुँचाईए* गौ ह्त्या के चंद कारण और हमारे जीवन में भूमिका....

सोमवार, मई 31

ईश्वरीय आस्था सच में बहुत बड़ी होती है।

 ईश्वरीय आस्था सच में बहुत बड़ी होती है, इतनी बड़ी कि उसके आगे दुनिया की हर चीज छोटी है नजर आती है.

भगवान श्री राम के प्रति आस्था को और मजबूत करती है यह फोटो

यह तस्वीर देखिए.

मील के पत्थर पर लिखे अयोध्या नगरी के नाम को ही दंडवत कर दिया राम के प्रति हमारी आस्था की जड़े हैं ही इतनी गहरी कि उनके नाम से जुड़े भी पूज्यनीय हो जाएँ 🙏

जब संकट है हम पर बस एक बार प्रभु श्री राम का नाम ले लीजिए सारे संकट क्षण भर में दूर हो जाते हैं क्योंकि जन-जन क के आदर्श प्रभु श्री राम ने हमें सिखाया है कि विपत्ति आने पर अपना संयम ना खोलें उन्होंने 14 वर्ष का वनवास काटा और जो धैर्य और संयम दिखाया वह हमें बहुत कुछ सिखाता है अगर सच्चे मायने में हम अपने जीवन में कुछ प्रगति करने चाहते हैं तो भगवान श्री राम जी के मार्गदर्शन पर चलने का प्रयास करें जीवन सफल हो जाएगा

जय सिया राम..❤️🚩

आपका सवाई सिंह राजपुरोहित (एसएम सीरीज 3)

शुक्रवार, मई 28

भूलकर भी पोस्‍ट ना करें कोरोना टीकाकरण प्रमाणपत्र

हेलो दोस्तों जैसा कि आपने मेरी पोस्ट के टाइटल से ही समझ लिया होगा कि जरूर चेतावनी या फिर कोई महत्वपूर्ण जानकारी दे रहा हूं। टीकाकरण के प्रमाण पत्र को भूलकर भी सोशल मीडिया पर पोस्ट ना करें यह चेतावनी जारी की है गृह मंत्रालय द्वारा 
चेतावनी क्या है आइए पढ़ते हैं हमारी इस पोस्ट में ....

कोरोना से बचने के लिए एकमात्र इलाज टीकाकरण ही है जिसके लिए केंद्र सरकार देशभर में वैक्सीनेशन कार्यक्रम चला रही हैं ओर लोग वैक्‍सीन लेने के बाद सोशल मीडिया पर इसके बारे में पोस्ट भी कर रहे हैं। हालांकि यह अच्छा जरिया भी है लोगों को जागरूक करने का लेकिन कुछ लोगों टीकाकरण की फोटो के अलावा अपने सर्टिफिकेट को भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पोस्‍ट कर रहे हैं, जोकि हमारे लिए नुकसानदेह हो सकता है या यूं कहूं सही नहीं है।
क्योंकि इसमें आपकी सारी जानकारी उपलब्ध होती है क्योंकि यह सारी जानकारी आप के आधार कार्ड, पैन कार्ड से जुड़ी हुई है यानी जिस से भी आपने रजिस्ट्रेशन किया वह संपूर्ण जानकारी इस सर्टिफिकेट में है। जिसका मिस यूज करके आपको आर्थिक क्षति हो सकती है क्योंकि आजकल साइबर अपराध दिनों दिन बढ़ता जा रहा है और हम उनको एक मौका दे रहे हैं यह सर्टिफिकेट सोशल मीडिया पर पोस्ट करके इसलिए भूल कर भी आप ऐसा ना करें औरों को भी इस जानकारी से अवगत करवाएं।
इसके लिए भारत सरकार ने भी अपनी ओर से एक सूचना और चेतावनी जारी की है क्या है वह सूचना और चेतावनी मैं उनके साइबर दोस्त ट्विटर हैंडल की स्क्रीनशॉट आपके साथ शेयर कर रहा हूं इसका हिंदी अनुवाद नीचे लिख रहा हूं।

 गृह मंत्रालय कोविड -19 टीकाकरण प्रमाणपत्र में आपका नाम और अन्य व्यक्तिगत विवरण शामिल हैं। अपने टीकाकरण प्रमाण पत्र को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करने से बचें क्योंकि हो सकता है कि साइबर धोखेबाजों द्वारा इसका दुरुपयोग आपको धोखा देने के लिए किया गया हो।

  "जागरूक रहें और साइबर सुरक्षित रहें"

 टीम सुगना फाउंडेशन की ओर से जनहित में जारी जानकारी को आगे से आगे शेयर भी करें।

आने वाली पोस्ट है वैक्सीनेशन को लेकर मैंने खुद ने वैक्सीन लगवाई है और क्या फील किया। मैं अपनी अगली पोस्ट में जाहिर करूंगा।

याद रखें सफाई भी, दवाई भी, कड़ाई भी

Apka Sawai Singh Rajpurohit media prabhari sugana Foundation

सोमवार, मई 24

अब बिना अपॉइंटमेंट के भी 18 से 44 साल वालों को लगेगा कोरोना का टीका

कोरोना वैक्सीन के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने बदला नियम 

 कोरोना वैक्सीन की डोज के लिए 18 से 44 साल की आयु के लोगों को अब पहले से ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेने की जरूरत नहीं होगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आदेश दिया है कि इस आयु वर्ग के लोग सीधे वैक्सीनेशन केंद्रों पर पहुंचकर टीका लगवा सकेंगे। हालांकि टीकाकरण से पहले रजिस्ट्रेशन करवाना आवश्यक होगा । 

रजिस्ट्रेशन के लिए आपको इस https://selfregistration.cowin.gov.in वेबसाइट पर जाकर आप रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।  

स्वास्थ्य मंत्रालय के ऐसा करने के पीछे का कारण

इस सुविधा के बाद अब आप सीधे ही टिका लगवा सकेंगे ऐसा इसलिए किया जा रहा है कि कई राज्यों में वैक्सीन के लिए स्लॉट बुकिंग किए जाने के बाद भी लोग ना पहुंचने की स्थिति में टिका खराब होने की खबरें आ रही थी। इन रिपोर्टों के आधार पर ही भारतीय केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह फैसला लिया इसके अलावा ग्रामीण स्तर पर भी ऑनलाइन बुकिंग के बारे में जानकारी के अभाव के चलते भी लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था सरकार के इस कदम के बाद वैक्सीनेशन का कार्य और तेजी से हो पाएगा।


 यह सुविधा केवल सरकारी वैक्सीन सेंटर्स पर ही मिलेगी

इसके लिए सरकार ने 18 से 44 साल की आयु के लोगों के लिए रजिस्ट्रेशन और अपार्टमेंट सुविधा देने का फैसला लिया है हालांकि यह सुविधा सिर्फ सरकारी कोविड-19 वैक्सीन सेंटरों पर ही होगी प्राइवेट संस्थाओं में फिलहाल यह सुविधा नहीं दी वैकेंसी सेंटरों पर नहीं मिलेगी प्राइवेट संस्थाओं में टीकाकरण के लिए अब भी पहले से ही ऑनलाइन अपार्टमेंट बुकिंग करानी होगी इसके अलावा मंत्रालय ने यह भी कहां है कि यह सब संबंधित राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों पर निर्भर करेगी कि यह फैसला उन को लागू करना है या नहीं स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को आदेश दिया है कि वे जिला प्रशासन से ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन की सुविधा को लागू करने का काम करें। अब देखना है कि राज्य सरकार है इस फैसले को लागू करती है या नहीं।

आशा करता हूं आप सभी के लिए जानकारी उपयोगी होगी 
आपका सवाई सिंह राजपुरोहित




बुधवार, मई 19

चक्रवात तूफान की लाइव लोकेशन देखे

 चक्रवर्ती तूफान ताऊते अब अति सीवीयर साइक्लोन की श्रेणी में बदल गया है। मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार भारत के कई राज्यों में तबाही मचाने के बाद अब राजस्थान में प्रवेश करने वाला है साथ ही उन्होंने चेतावनी और गाइडलाइन जारी कर दी है इस तूफान की लाइव जानकारी के लिए आप www.windy.com इस वेबसाइट पर विजिट सकते हैं । 

 

  चक्रवात की लाइव लोकेशन देखने के लिए यहांं पर क्लिक  

 www.windy.com 

 सुगना फाउंडेशन परिवार आप सभी से अपील करता है घरों में रहें सुरक्षित रहें आमजन को सावधान करें। 

महामारी के दौर में इस बच्चे ने दिल जीत लिया

आज देश और दुनिया में करोना महामारी (Coronavirus) फैलने के बाद स्थिति काफी विकट हो गई है बात करें भारत में तो दूसरी लहर के कारण मरीजों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है कईयों को खोया भी है ऐसा सरकारी आंकड़ों से अनुमान लगा सकते हैं लेकिन वास्तविक स्थिति इससे भी भयानक है जिसके कारण कहीं तो बेसहारा हो गए हैं मैं सच कहूं तो यह पहली बार है कि जहां मैंने अपनी जान पहचान वालों को जाते हुए देखा है स्थिति काफी विकट है और लोगों को सोच समझकर बाहर आना चाहिए पर क्या करें मजबूरी है बाहर आना भी जरूरी है लोगों को अपनी आजीविका चलानी है इस सब के बीच एक प्यारी सी तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है

ये प्यारी सी फोटो मुझे डॉ सज्जन सिंहजी की वजह से देखने को मिली उन्होंने अपने पोस्ट में इस फोटो के डिस्क्रिप्शन में लिखा है-

"इस बच्चे की माँ किसी हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों के लिए भोजन बनाती है और यह नन्हा सा बच्चा पैकेट पर लिखता है..

"खुश रहिए" 😊😘

बात बहुत छोटी सी है पर दिल को छू गयी ❤️"

मैं मानता हूं कि इस बच्चे की ओर से जो प्यारा सा संदेश लिखा है "खुश रहिए" इस संदेश को पढ़ने के बाद उन मरीजों के चेहरे पर जरूर मुस्कान आ जाती होगी। पूरे कोरोना काल में मैंने इससे बड़ा सकारात्मक (पॉजिटिव) कुछ नहीं देखा. 

अगर इस बच्चे के बारे में किसी को और डिटेल्स पता हैं तो मुझे काॅल या मैसेज करें. 9286464911

आपक सवाई सिंह राजपुरोहित (एसएम सीरीज 3)


बुधवार, मई 12

एक जुगाड़ी ऐसा भी जो जान बचाए।

जुगाड़ तकनीक से बचाया गया छोटे से बालक को राजस्थान के जालोर जिले की यह घटना
 प्रातः तकरीबन 10 बजे जालोर जिले के सांचौर क्षेत्र के लाछङी गाँव में 90 फिट गहरे ट्यूबवेल के गढ्ढे के अन्दर 4 साल का मासूम बच्चा अनिल गिर गया। उसे 18 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मध्यरात्रि 2:30 बजे बच्चे को सकुशल बाहर निकाल लिया गया और प्राथमिक उपचार के बाद बच्चा एकदम स्वस्थ है। 
विशेष धन्यवाद केवल गहलोत जी ,माधाराम जी सुथार, कुका मेड़ा जिनकी जुगाड़ कारगर तकनीकी से आखिरकार सफलता मिली, साथ मे प्रयास करने वाले केवल जी मथानिया, SDRF, NDRF टीम, जिला कलेक्टर, पुलिश अधीक्षक, पत्रकारों व पूर्ण जिला प्रशासन का। गांव वासियों ने आभार प्रकट किया

आप श्री केवल गहलोत जुगाङी हैं, आप अपने पैतृक गाँव मथानियाँ से लगभग 300 किलोमीटर दूर लाछङी गाँव जाकर मासूम की जान बचाई है। आपका रेस्क्यू हमेशा सफल होता है आप जोधपुर महाराजा साहब के द्वारा वीर दुर्गादास राठौङ प्रशस्ति पत्र से भी सम्मानित हो चुके है। आपने ऐसी अनेक घटनाओं को पूर्ण अंजाम दिया है। जिससे अब तक कईयों की जान बचाई गई। 


सोमवार, मई 10

आगरा मे ब्लैकमार्केटिंग स्क्वाड का गठन किया

 "ब्लैकमार्केटिंग स्क्वाड"

जिलाधिकारी आगरा के प्रयास एव स्वयं की मेहनत (दिन रात भाग दौड़) से आगरा को काफी लाभ हो रहा है। जिस तरह महामारी विकराल रूप में आयी है, उसके विरुद्ध कम समय में DM श्रीमान प्रभु एन सिंह आगरा की मेहनत के कारण काफी सफलता प्राप्त हुई है। आपने वर्तमान समय में जिस प्रकार कालाबाजारी चल रही है उस को ध्यान में रखकर एक स्क्वाड का गठन किया है आप नीचे दिए गए नंबर पर कॉल करके इस प्रकार की शहर भर में कहीं पर भी कालाबाजारी हो रही है उसकी जानकारी आप दे सकते हैं आपके द्वारा दी गई संपूर्ण जानकारी गुप्त रखी जाएगी और उस पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी जैसेे इस समय वैक्सीन पंजीकरण, ऑक्सीजन सिलेंडर, रेमडेसिवर इंजेक्शन, फेबिफ्लू, टाॅसिलीजुमाव व डेक्सामेथासोन दवाइयों के नाम पर ठगी करने वाले व्यक्तियों की सूचना आप आगरा पुलिस को दीजिए। 

"ठगी करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाएगी"। 

देर आये दुरुस्त आये..... एक अच्छा कदम.....

बस एक ही ख्वाहिश कि जितनी शिद्दत से ये पहल शुरू की है उतनी ही शिद्दत से अमल भी हो. सवाई सिंह राजपुरोहित मिडिया प्रभारी सुगना फाउंडेशन 

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

लिखिए अपनी भाषा में

सवाई सिंह को ब्लॉग श्री का खिताब मिला साहित्य शारदा मंच (उतराखंड से )