आपका स्वागत "एक्टिवे लाइफ" परिवार में..........

आपका एक्टिवे लाइफ में स्वागत है

* आपका एक्टिवे लाइफ में स्वागत है * "वन्दे मातरम्" आपके सुझाव और संदेश मुझे प्रोत्साहित करते है! आप अपना सुझाव या टिप्पणि दे!* मित्रो...गौ माता की करूँ पुकार सुनिए और कम से कम 20 लोगो तक यह करूँ पुकार पहुँचाईए* गौ ह्त्या के चंद कारण और हमारे जीवन में भूमिका....
PM Narendra Modi लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
PM Narendra Modi लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, अप्रैल 29

चलती ट्रेन में प्रसव करवाने वाली निशा चौधरी को सरकार की तरफ से पुरस्कार मिलना चाहिए।

 हजारों दीपक चाहिए आरती सजाने के लिए। हजारों बूंदें चाहिए समूद्र बनाने के लिए। हजारों फूल चाहिए माला बनाने के लिए। पर एक अकेली बहन ही काफी है किसी की जान बचाने के लिए।


बहन के हौसले को दाद देता हूँ मेरे पास शब्द नहीं है बहन निशा ने ऐसा कार्य किया हे कभी मिले मौका तो बहन जरूर मिलूँगा आपसे ऐसे नेक कार्य करते रहिए ओर अपनी शिक्षा की ताकत को दिखाते रहिए... शौर्य प्रताप उर्फ सवाई सिंह राजपुरोहित 

चलती ट्रेन में प्रसव करवाने वाली निशा चौधरी को सरकार की तरफ से पुरस्कार मिलना चाहिए। और इस प्रेरणादायक कहानी को पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित करना चाहिए जिससे और लोग भी प्रेरणा लें और ऐसा करने का प्रयास करें कोशिश कीजिए की दिशा भावना से आप जन सेवा के कार्य करिए आपका सेवा का फल हमेशा आपको मिलेगा टीम सुगना फाऊंडेशन

शुक्रवार, जून 23

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सुगना फाउंडेशन और अन्य संस्थाओं के साथ मिलकर आगरा में लगाए गए कई स्थानों पर योग शिविर

हेलो दोस्तों एक बार फिर से आप सभी के बीच अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष पर सुगना फाउंडेशन इंडिया कहीं प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ मिलकर आगरा में कई स्थानों पर योगा कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रुप से डॉक्टर मदन प्रताप सिंह राजपुरोहित योगाचार्य आरबीएस मैनेजमेंट टेक्निकल केंपस आगरा, श्रीमती रेखा कवर, सुगना भवन सेक्टर 7 आवास विकास कॉलोनी, आगरा, डॉक्टर मदन प्रताप सिंह राजपुरोहित योगाचार्य डॉ टंडन नर्सिंग कॉलेज फतेहपुर सीकरी आगरा, श्रीमती आर्निका महेश्वरी योगाचार्य गांव सुनारी आगरा, आगरा श्रीमती नीमा सिंह योगाचार्य राजकीय प्राथमिक विद्यालय पटोली, बिचपुरी आगरा, श्रीमती रुचि वाधवा राजकीय हाई स्कूल प्रांगण गांव लालघड़ी, दयालबाग आगरा, दीपक सिंह योगाचार्य गुरु तेग बहादुर शाखा राष्ट्रीय सेवक संघ आगरा, दक्ष प्रताप सिंह योगा स्पोर्ट्स खिलाड़ी रूई की मंडी शाहगंज आगरा, श्रीमती रेखा भटेले लालपत कुंज पार्क खंदारी आगरा, योगाचार्य / योग परीक्षक शौर्य प्रताप (सवाई) सिंह राजपुरोहित, गाँव नगला तल्फ़ी, दयालबाग आगरा आदि स्थानों पर सम्मानित सदस्यो द्वारा योग कराया गया। 

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष पर मेरे द्वारा योग कार्यशाला 

माननीय राज्यपाल महोदया के निर्देशो के क्रम में गोद लिए गाँव नगला तल्फ़ी, दयालबाग आगरा में 9वे विश्व योग दिवस के अवसर पर सुगना फाउंडेशन एवं डॉ बी आर अंबेडकर विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में योगाचार्य / योग परीक्षक शौर्य प्रताप (सवाई) सिंह राजपुरोहित द्वारा योगाभ्यास कराया गया । 
इस योग कार्यशाला में ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। 
इस मौके पर डॉ बी आर अंबेडकर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ श्री ओम प्रकाश (परीक्षा नियंत्रक डॉ भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय) कार्यक्रम समन्वयक डॉ राजीव वर्मा (समाज कार्य विभाग, समाज विज्ञान संस्थान ) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि के द्वारा योग परीक्षक को शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। 

योग परीक्षक सवाई सिंह ने ग्रामीणों की स्वास्थ के लिए योगा के महत्व के विषय में समझाया व योगा को अपने दैनिक जीवन में अपनाने की सलाह दी। 
योग कार्यक्रम में डॉ B R अम्बेडकर विश्वविद्यालय आगरा के छात्र सूरज इन्दौलिया, पूजा ,समीक्षा, रमा, सत्यम, आयुषी, सुमित, रिया, अरुन आदि उपस्थित रहे।

 विशेष सहयोग मिला










जिनको सहभागिता प्रमाण पत्र अगर नहीं मिला है तो वह कृपया हमारे व्हाट्सएप नंबर 9286464911 पर संपर्क करें या डॉक्टर मदन प्रताप सिंह राजपुरोहित से संपर्क कर 9219666141 ताकि आपको बता दिया जाए कि यह सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे होगा। 


सोमवार, जुलाई 12

उत्तर प्रदेश में अब रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू रात 10 बजे से प्रात: 06 बजे तक रहेगा

 अनुशासन अपनाएं, कोरोना को हराएं कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें

उत्तर प्रदेश में अब रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू रात 10 बजे से प्रात: 06 बजे तक रहेगा.

धीरे-धीरे देश भर में लॉकडाउन खत्म होता जा रहा है इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि करो ना खत्म हो गया है हमें अभी भी कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते रहना है और भारत सरकार द्वारा संपूर्ण भारत वर्ष में निशुल्क वैक्सीनेशन प्रोग्राम चल रहा है आप सभी वैक्सीनेशन जरूर लगाएं और लोगों को इसके लिए प्रेरित करें यह पूरी तरह से सुरक्षित है सुगना फाउंडेशन द्वारा जनहित में जारी

नि:शुल्क वैक्सीन लगवाने के लिए www.cowin.gov.in पर पंजीकरण करें।

सोमवार, मई 24

अब बिना अपॉइंटमेंट के भी 18 से 44 साल वालों को लगेगा कोरोना का टीका

कोरोना वैक्सीन के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने बदला नियम 

 कोरोना वैक्सीन की डोज के लिए 18 से 44 साल की आयु के लोगों को अब पहले से ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेने की जरूरत नहीं होगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आदेश दिया है कि इस आयु वर्ग के लोग सीधे वैक्सीनेशन केंद्रों पर पहुंचकर टीका लगवा सकेंगे। हालांकि टीकाकरण से पहले रजिस्ट्रेशन करवाना आवश्यक होगा । 

रजिस्ट्रेशन के लिए आपको इस https://selfregistration.cowin.gov.in वेबसाइट पर जाकर आप रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।  

स्वास्थ्य मंत्रालय के ऐसा करने के पीछे का कारण

इस सुविधा के बाद अब आप सीधे ही टिका लगवा सकेंगे ऐसा इसलिए किया जा रहा है कि कई राज्यों में वैक्सीन के लिए स्लॉट बुकिंग किए जाने के बाद भी लोग ना पहुंचने की स्थिति में टिका खराब होने की खबरें आ रही थी। इन रिपोर्टों के आधार पर ही भारतीय केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह फैसला लिया इसके अलावा ग्रामीण स्तर पर भी ऑनलाइन बुकिंग के बारे में जानकारी के अभाव के चलते भी लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था सरकार के इस कदम के बाद वैक्सीनेशन का कार्य और तेजी से हो पाएगा।


 यह सुविधा केवल सरकारी वैक्सीन सेंटर्स पर ही मिलेगी

इसके लिए सरकार ने 18 से 44 साल की आयु के लोगों के लिए रजिस्ट्रेशन और अपार्टमेंट सुविधा देने का फैसला लिया है हालांकि यह सुविधा सिर्फ सरकारी कोविड-19 वैक्सीन सेंटरों पर ही होगी प्राइवेट संस्थाओं में फिलहाल यह सुविधा नहीं दी वैकेंसी सेंटरों पर नहीं मिलेगी प्राइवेट संस्थाओं में टीकाकरण के लिए अब भी पहले से ही ऑनलाइन अपार्टमेंट बुकिंग करानी होगी इसके अलावा मंत्रालय ने यह भी कहां है कि यह सब संबंधित राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों पर निर्भर करेगी कि यह फैसला उन को लागू करना है या नहीं स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को आदेश दिया है कि वे जिला प्रशासन से ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन की सुविधा को लागू करने का काम करें। अब देखना है कि राज्य सरकार है इस फैसले को लागू करती है या नहीं।

आशा करता हूं आप सभी के लिए जानकारी उपयोगी होगी 
आपका सवाई सिंह राजपुरोहित




शनिवार, अगस्त 15

ये है हिंदुस्तान ...

आज हमारा देश 74 स्वतंत्र दिवस मना रहा है ओर मेरे संगठन सुगना फाउंडेशन की तरफ से आप सभी को स्वतंत्र दिवस की बहुत-बहुत बधाइयां

 ये है हिंदुस्तान , यहां कितने ही ऐसे कलाकार है,जो सड़कों पर भीख मांग कर जिल्लत का जीवन जी रहे है, केवल इसलिए कि गरीब होने के कारण जीवन में आगे नहीं बढ़ पाते,यदि अवसर मिले तो उनकी छिपी प्रतिभा को चमक मिल सकती है। किन्तु, गरीबी (किस्मत) ने उनका साथ नहीं दिया।


    और इसमें बहुत कम लोगों का कोई गॉडफादर बनकर आ जाता है और वह इनकी जिंदगी बना जाता है हाल ही में पिछले साल हमने एक ऐसे ही दिखा रन की कहानी पढ़ी थी रेलवे प्लेटफार्म पर गाने गाते गाते और आज मशहूर हस्ती बन गई यानी कि भारत में गायकी की कोई कमी नहीं है बस जरूरत है उन कलाकारों को एक नया मंच देने की आज ऐसे ही मुझे यह इस छोटी सी बच्ची पहले वाकई में गाना बहुत ही सुंदर बच्ची ने गाया मैं जल्द ही उसे अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड करूंगाl 

           लेकिन हीरे की कीमत तो केवल कोई जोहरी ही जान सकता है। इस " गुणवती भिखारन " के लिए भी कोई जोहरी मिल जाए, मै हार्दिक दुआ करता हूं।


 

शनिवार, मई 9

जो जहां है वहीं पर रहे... सुगना फाउण्डेशन

पूरे देश भर में कोरोना महामारी का कहर जारी है आप सब से बस इतना ही कहूंगा कि धैर्य रखें सब कुछ सही हो जाएगा ।

आजकल कुछ लोग घर और जगह छोड़कर कोरोना से बचने के लिए अपने अपने गांव की तरफ जाना जा रहे हैं क्योंकि लोग हर कार्य में जल्दबाजी करते हैं और इस इसमें एक्सीडेंट जैसी घटनाएं होती है और कुछ लोग बिना मतलब घरों से बाहर निकल रहे हैं आप जहां हैं वहीं रहें ऐसा करना आप और आपके परिवार के लिए ही सुरक्षित है आज जो हालात पूरे देश भर में है वह काफी गंभीर हैं राज्य सरकार है केंद्र सरकार अपने स्तर पर हर संभव प्रयास कर रही है प्रवासी व श्रमिकों को लाने की फिर भी लोग पैदल ही चल रहे हैं कुछ लोग अपने पर्सनल गाड़ियां लेकर भी पहुंच रहे हैं बस उनसे बस इतना ही अनुरोध है आप जहां हैं वहीं रहे यह आपके लिए सुरक्षा की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है कल एक सड़क दुर्घटना में 5 लोग खत्म हो गए उससे काफी आहत हैं उसने छोटी बच्ची भी खत्म हो गई ।

 भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति 
जो जहां है वहीं पर रहे
🙏🙏🙏🙏
सुगना फाउण्डेशन परिवार

शुक्रवार, अप्रैल 24

माक्स जैसा भी है मां ने बनाया है.


पूरे विश्व भर में कोरोना वायरस का कहर जारी है और हमारे हिंदुस्तान में मैं भी इसका प्रकोप जारी है देश के प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी जी ने दूसरा लॉक डाउन भी लगा दिया है पर लोग हैं जो अभी भी गैर जिम्मेदाराना पूर्ण कार्य कर रहे हैं।
 बिना मतलब से घर से बाहर घूम रहे हैं जैसे यह वायरस सुबह के टाइम अटैक भी नहीं करेगा लोग पार्क में टहल रहे हैं अभी भी स्थानीय पुलिस प्रशासन भी अपनी ओर से पूरी तैयारी कर रहा है फिर भी लोग मानने को तैयार नहीं।
 आज सोशल मीडिया पर एक फोटो नजर आए गई सोचा आप के साथ शेयर करू जो काफी बड़ा संदेश दे रही है हम सबको संदेश जिम्मेदारी भरा.....

माक्स जैसा भी है मां ने बनाया है
 गरीब हूँ साहब

गैर जिम्मेदार नहीं

हममें से कई लोग गैर जिम्मेदारी भरा काम करते हैं सोचते हैं क्या होगा हम एक के बाहर जाने से लेकिन हम यह नहीं सोचते हमारे एक के बाहर जाने से जो करोड़ों लोग घर में बैठकर जो प्रयास कर रहे हैं ना वह असफल हो जाएंगे किसी एक की गलती पूरे हिंदुस्तान को ले डूबेगी इसीलिए सभी अपनी जिम्मेदारियों को समझे घरों में रहें सुरक्षित रहें यही अपील करता है आपसे सुगना फाउंडेशन परिवार



मंगलवार, अप्रैल 7

परिवार के साथ मेरा पहला मेडिटेशन था...... सवाई सिंह


कहते है बुराई पर अच्छाई की जीत सदैव होती है।
आज तो पूरे देश में कोरोनावायरस की जो काली घटा छाई हुई है वह आज नहीं तो कल सब सही हो जाएगा ऊपर वाले पर इतना तो भरोसा कीजिए सत्य कभी हारता नहीं परेशान जरूर होता है आज नहीं तो कल हम सब भारतीयों की विजय होगी बस कुछ दिन भारत के प्रधानमंत्री जी की भी सुन लीजिए वह हमारे अच्छाई के लिए ही कर रहे हैं चाहे वो थाली बजाना हो या फिर दीप जलाना सब कुछ हमें घर के अंदर रहकर मनोरंजन के साथ त्यौहारों का आनन्द दिला रहे हैं ताकि हम इस बीमारी के खौफ में भी आनन्द कि वह पल के साथ जिए बस यही उद्देश्य है हमारे भारत के प्रधानमंत्री जी का कुछ दिन घर में और रहिए आप अपने परिवार के साथ साथ अपनों का सुरक्षा कर रहे।


 रविवार को जो पूरे भारतवर्ष में जो नजारा था शायद हम भारत में फिर कभी अप्रैल के महीने में ऐसा नहीं देख पाएंगे मानो ऐसा लग रहा था दिवाली इसी माह में आ गई है लोगों के घरों में दीपक, मोमबत्तियां जल रही थी यह नजारा मुझे बहुत आनंद में ही लगा इस नजारे का मैंने खूब आनंद लिया बात करूं मैं अपने आगरा आवास सुगना भवन कि वह भी रोशनी से जगमगा उठा था देखिए उसकी कुछ तस्वीरें आपके साथ साझा कर रहा हूं परिवार के साथ कुछ समय हमने मेडिटेशन और विश्व शांति के लिए प्रार्थना भी की हमारे साथ सुगना फाउंडेशन संस्थापक और पूज्य पिताजी ठाकुर बीरम सिंह जी और बड़े भाई साहब एसपी सिंह जी और डॉ मदन प्रताप सिंह जी साथ में थे और उन्होंने हमें मेडिटेशन करवाया शायद यह परिवार के साथ मेरा पहला मेडिटेशन था और मुझे वाकई में बहुत आनंद की अनुभूति हुई । 
सुगना भवन आगरा 

  मेडिटेशन


 परिवार के साथ

इतिहास याद रखेगा
इस दिन को
जब पूरा संसार 
डगमगा रहा था
तब
हिंदुस्तान जगमगा रहा था.
 घर में रहिए सुरक्षित रहिए कुछ दिन और सही लॉक डाउन का पूरा पालन कीजिए सुगना फाउंडेशन की  अपील

शुक्रवार, अप्रैल 3

कोरोना के अंधकार को प्रकाश से मिटाने के लिए PM की अपील

 एक बार फिर से पीएम नरेंद्र मोदी जी का एक संदेश लेकर आया हूं पीएम नरेंद्र मोदी ने आप सभी से अपील की है और मुझे पूरी उम्मीद है आप सभी उनकी इस अपील को जरूर पूरा करेंगे तो करना क्या है जान लेते हैं।


प्रधानमंत्री की अपील.
कोरोना के अंधकार को प्रकाश से मिटाने के लिए इस 5 अप्रैल  रविवार को, रात 9 बजे आप सबके 9 मिनट चाहता हूँ. 
घर की सभी लाइट बंद कर के - सिर्फ़ नौ मिनट के लिए मोमबत्ती, दीया, टॉर्च ,फ़्लैशलाइट जलाएँ. 
आप सभी के ऐसा करने से पूरे वातावरण में एक पॉजिटिव एनर्जी का प्रभाव होगा और असीम शांति का आभास होगा साथ ही कोरोोना वायरस खत्म होगा।
  आप सभी इस दौरान घरों से बाहर ना निकले।
 और सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखें उस लक्ष्मण रेखा को ना करें।
हम सब ऐसा करके कोरोना वायरस की चैन को तोड़ने में सफल होंगे।
Aapka Sawai Singh Rajpurohit 
media prabhari sugana Foundation


गुरुवार, अप्रैल 2

किसी के पास हमारे देश जैसा PM { MODI JI } नहीं

हमारे पास चीन जैसी पावर नहीं 
इटली जैसी मेडिकल सुविधाएं नहीं 
अमेरिका जैसी शक्ति नहीं पर 
किसी के पास हमारे देश जैसा PM { MODI JI } नहीं ...
🇮🇳✌️

मुझे गर्व है हमारे देश के प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी जी पर उनके द्वारा लिए गए सारे डिसिशन एकदम सही है लॉक डाउन का डिसीजन बेशक हमारे पास चीन जैसी पावर नहीं है इटली जैसी मेडिकल सुविधाएं नहीं है और अमेरिका जैसे शक्तिशाली नहीं है पर हम कोरोना वायरस को हरा देंगे इतना हमें भरोसा है क्योंकि हमारे पास बहुत ही शक्तिशाली आत्मनिर्भर देश के प्रधानमंत्री मोदी जी हैं जो देश की जनता का ख्याल बहुत ही अच्छे तरीके से रख रहे हैं । बस आप उनके द्वारा लगाए गए लॉक डाउन का पालन कीजिए बाकी सब मोदी जी पर छोड़ दीजिए ।

आपका सवाई सिंह राजपुरोहित 
सुगना फाउण्डेशन परिवार और राजपुरोहित समाज इंडिया टीम

आयुष मंत्रालय ने बेहतर स्वास्थ्य और इम्यूनिटी के लिए कुछ दिशानिर्देश दिए हैं।

भारत सरकार आयुष मंत्रालय ने बेहतर स्वास्थ्य और इम्यूनिटी के लिए कुछ दिशानिर्देश दिए हैं। अगर हम इन सुझावों और उपायों को करें तो हमारा इम्यूनिटी सिस्टम बहुत ही अच्छा हो सकता है यानी की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ सकती है व्हाट्सएप रोग प्रतिरोधक क्षमता आपके बढ़ जाएगी तो आप सभी बीमारियों से आसानी से मुकाबला कर सकते हैं फिर चाहे कोरोना वायरस ही क्यों ना हो क्या है ।



 

ये ऐसे उपाय हैं, जो आसानी से किए जा सकते हैं। कई तो ऐसी बातें हैं, जैसे सालभर सिर्फ गर्म पानी पीना। आप इन्हें अपने जीवन का हिस्सा बनाएं, साथ ही दूसरों के साथ भी शेयर करें।

आशा करता हूं आज का यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगा आप बताए गए इन उपायों का प्रयोग करेंगे यह जानकारी हमे भेज है प्राकृतिक चिकित्सक और सुगना फाउंडेशन महासचिव व भाई डॉ मदन प्रताप सिंह राजपुरोहित ने हम उनका भी बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं इस बेहतरीन जानकारी  के लिए
आपका सवाई सिंह राजपुरोहित 

गुरुवार, मार्च 26

आगरा के लोकप्रिय सांसद प्रो एसपी सिंह बघेल ने घोषणा की है

वैश्विक महामारी कोरोना ध्यान में रखते हुए आगरा के लोकप्रिय सांसद प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने की बड़ी घोषणा

  बड़ी खबर के अनुसार आगरा के लोकप्रिय सांसद प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने घोषणा की है कि जो आगरा के लोग हैं किन्ही कारणों से दिल्ली में ही फंसे हुए हैं लॉक डाउन होने के कारण वह आगरा नहीं आ पा रहे हैं और उनके रहने और खाने की व्यवस्था नहीं हो रही है तो वह पुलिस की मदद से मेरे आवास तक पहुंच जाते हैं तो वहां पर रह सकते हैं साथ में उन्होंने अपने निजी सचिव के नंबर भी दिए हैं। निजी सहायक का नाम पंकज है जिनके कांटेक्ट नंबर दिए गए लेटर पैड पर हैं उम्मीद करता हूं यह जानकारी आपके काम आएगी

🙏अपील
राष्ट्रप्रथम जान है तो जाहन है

वैश्विक महामारी कोरोना के बचाव के लिए हमारे प्रधानमंत्री श्री ने हम सबको अपील की है  14 अप्रैल तक अपने घरों में ही रहे ! खुद स्वस्थ रहें लोगों को स्वस्थ रहने दे, इस समय घर में रहकर ही देश की बहुत बड़ी सेवा कर सकते है. 
सुगना फाउण्डेशन परिवार
Aapka 
Sawai Singh Rajpurohit media prabhari Sugana Foundation & aarogyasri Samiti

मैं अपने परिवार और देशहित में घर पर हूं ।

कोरोना महामारी के खतरे से देश को बचाने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को आधी रात से पूरे देश में 21 दिन यानी कि 14 अप्रैल तक लॉक डाउन की घोषणा की है।

कोरोना वायरस के संक्रमण की कड़ी को तोड़ने के के लिए सुगना फाउंडेशन मेघलासिया सामाजिक संगठन ने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रही है लोग घरों से बाहर ना निकले इसके लिए अपने फेसबुक और व्हाट्सएप के माध्यम से लोगों को जागरूक करने की एक पहल की है। इसके साथ ही मैंने आगरा जिला प्रशासन से अपील की है कि उनको मेरी आवश्यकता हो वॉलिंटियर तो मैं हमेशा तैयार हूं उसके लिए मैंने आगरा जिला अधिकारी महोदय प्रभु एन सिंह को ट्विटर पर ट्वीट किया । 
हमारा सदैव यही प्रयास रहा है समाज हित के लिए जब कभी मौका मिला है तो हम दिल खोलकर साथ देते है देशवासियों के लिए।


खुद बचें और दूसरों को भी बजाइए
 सुगना फाउंडेशन संयोजक डॉ मदन प्रताप सिंह राजपुरोहित ने लोगों से अपील की है कि वह घर पर ही रहे और बाहर ना निकले केवल जानकारी और समझदारी और सामाजिक दूरी ही करो ना वायरस से बचा सकती है घर में रहकर हम खुद और दूसरों को भी इस संक्रमण से बचाने में सहयोग कर सकते हैं। 

 एक विशेष सूचना
आगरा में सब्जी सहित सभी जरूर दीजिए जाएं घर के दरवाजे पर मिलेगी बाहर ना निकले लॉक डाउन 21 दिन के लिए और बढ़ाने के बाद प्रशासन हुआ सख्त
 किसी भी कालाबाजारी की शिकायत आप निम्न नंबरों पर कर सकते हैं 0562- 22605550 
मोबाइल नंबर 94544 19029
इसी के साथ अगर आपको फल सब्जी घर मंगाने के लिए
 आप निम्न नंबरों पर कॉल कर सकते हैं 
90585 12391 , 9997995812, 9068311511


सिर्फ एक व्यक्ति से 6 दिन में 21 लोग पॉजिटिव हो गए देखें  किस प्रकार फैलता है यह वायरस
 इसी के साथ आप सभी से एक बार फिर से अपील की आप सभी घर में रहें सुरक्षित रहें 
आपका दोस्त सवाई सिंह राजपुरोहित मीडिया प्रभारी सुगना फाउंडेशन & आरोग्यश्री समिति

मंगलवार, मार्च 24

कोरोना वायरस को लेकर PM नरेंद्र मोदी का दूसरा संबोधन आज

आज रात 8 बजे PM मोदी जी राष्ट्र को सम्बोधित करेगे 
 जी हा सही सुना आप ने आज 8 बजे भारत के प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी जी एक बार फिर जनता को संबोधित करेंगे वायरस को लेकर क्या सावधानी बरतने के देंगे निर्देश जनता कर्फ्यू के बाद पीएम नरेंद्र मोदी जी का यह दूसरा संवाद होगा जनता के बीच साथ 
पीएम नरेंद्र मोदी जी ने इसको लेकर ट्विटर पर ट्वीट किया है।

 
WHO ने मोदी की तारीफ की ओर कहा की आज इंडिया लड़ सकता है । उन्होंने कोरोना वायरस को लेकर भारत सरकार द्वारा उठाए गए कदम की भी सराहना की 


तो आप सभी जरूर देखिएगा प्रधानमंत्री जी का यह संबोधन आज रात 8:00 बजे साथी आप सभी से एक अपील 31 मार्च तक सभी लोग अपने घरों में रहे घरों से बाहर ना निकले केवल इमरजेंसी को छोड़कर आप घर से बाहर ना निकले क्योंकि इससे आप और आपका परिवार दोनों ही सुरक्षित रह सकता है ......... सुगना फाउंडेशन परिवार 

शनिवार, मार्च 21

कोरोना महामारी तेजी से फैल रही है इसको फैलने से रोकने के लिये निम्न बातों पर अमल करे.

सभी देशवासियों को सूचित किया जाता है की कोरोना महामारी तेजी से फैल रही है इसको फैलने से रोकने के लिये निम्न बातों पर अमल करे. 
इस पोस्ट को आप कॉपी पेस्ट के माध्यम से अपने पेज ब्लॉग पर सोशल मीडिया पर शेयर करें
क्योंकि हमारा उद्देश्य मैसेज को अधिक से अधिक जनहित में प्रसारित करना है ताकि लोग दिए गए नियमों को फॉलो करें और इस भयंकर महामारी से बच सकें....... सुगना फाउण्डेशन मेघलासियां

   
👉 सुबह दूध की थैली घर लाये हो तो थैली को तुरंत पानी से धो लें , और साबून से अपना हाथ साफ कर लें .
👉  सब्जी लाने के बाद तुरंत नमक के पानी से धो लें .
 👉  डाक से और कोरियर से कुछ ना मंगायें , बहुत ज्यादा जरूरी हो तो मंगाये लेकिन वो डाक ट्रे मे लिजीये और कम से कम 12 घँटे बाद खोलें .
👉  ऑन लाईन कुछ दिनों तक ना मंगायें 
👉  ओला , उबर या टेक्सी का उपयोग ना करें .
👉  बच्चों को बाहर ना जाने दें .
👉 कंम्पयूटर , लेपटॉप का उपयोग कम से कम करें .
दूसरों की साइकिल या गाडी उपयोग ना करे. 
👉   घर से बडे बुजुर्गों को निकलने ना दें . 
👉  करेंसी की अदला बदली फिलहाल टालिये. 
 👉 ATM मे हाथ दस्ताना पहन के जायें .
👉  घर के कामवाली बाई को हाथ पैर धोने के बाद ही घर में आने दें . 
👉 सार्वजनिक स्थानो एवं भीड़ -भाड़ में जाने से बचे. 
👉  हर एक घँटे में हाथ धोना ना भूलें .
👉  बहार की बनी हुई खाने की वस्तु घर में ना लायें . 















ऐसा करके हम और आप करोना को फैलने से रोक सकते है क्योंकि ये एक दूसरे के संपर्क से फैलता है .. 
साथी याद रखें 22 मार्च 2020 को देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी जी की उस अपील का ख्याल रखिए जनता कर्फ्यू सुबह 7:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक घर से ना निकलेl 

कृपया आप इस पोस्ट को शेयर करके ओरो को भी जागरूक करे. सुगना फाउंडेशन एंड राजपुरोहित समाज इंडिया टीम आपसे यह अपील करता है

 आपका दोस्त सवाई सिंह राजपुरोहित 
मीडिया प्रभारी सुगना फाउंडेशन & आरोग्यश्री समिति
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

लिखिए अपनी भाषा में

सवाई सिंह को ब्लॉग श्री का खिताब मिला साहित्य शारदा मंच (उतराखंड से )