आपका स्वागत "एक्टिवे लाइफ" परिवार में..........

आपका एक्टिवे लाइफ में स्वागत है

* आपका एक्टिवे लाइफ में स्वागत है * "वन्दे मातरम्" आपके सुझाव और संदेश मुझे प्रोत्साहित करते है! आप अपना सुझाव या टिप्पणि दे!* मित्रो...गौ माता की करूँ पुकार सुनिए और कम से कम 20 लोगो तक यह करूँ पुकार पहुँचाईए* गौ ह्त्या के चंद कारण और हमारे जीवन में भूमिका....

गुरुवार, नवंबर 11

छठ महापर्व पर आगरा में भव्य रूप से मनाया गया

छठ पूजा पर विशेष पोस्ट ... एस एम सीरीज 3 मे

वैसे छठ महापर्व बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में अधिकांश लोक मनाते हैं और इस को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने एक दिवसीय अवकाश की गई घोषणा की। मान्यता है कि छठ मैया संतानों की रक्षा करती है और उन्हें दीर्घायु प्रदान करती है पारिवारिक सुख समृद्धि और मनोवांछित फल की प्राप्ति के लिए यह पर्व मनाया जाता है।

09 नवंबर से छठ महापर्व की शुरुआत हो गई है। छठ पूजा 3 दिनों का होता है जिसके तहत दो दिन अर्घ्य दिया जाता है। कार्तिक शुक्ल पंचमी को यह व्रत रखा जाता है। छठ पूजा का जिक्र महाभारत में भी आता है। 

पहली बार इस पूजा में सम्मिलित होने का मौका मिला भरपूर आनंद लिया दो दिवसीय मुख्य पूजा कार्यक्रम का... जो लोग इस पूजा को करते हैं और काफी सहनशक्ति रखते हैं 2 दिन तक बिना कुछ खाए पिए रहना अपने आप में बड़ी बात है छठ मैया उनकी मनोकामना पूरी करें। यह पूजा शादीशुदा महिला पुरुष करते हैं. 

आकाश भारद्वाज ने बताया छठ पूजा में व्रती सूर्योदय से सूर्यास्त तक एक कठिन निर्जला व्रत करते हैं और चढ़ते सूर्य को छठ को अर्घ्य देते हैं। छठ पूजा में शाम के अर्घ्य के बाद शाम की पूजा अर्चना के बाद लोग घरों में जाकर दीप प्रज्वलन कर सुंदर सी झांकियां सजाते हैं और सुबह का अर्घ्य सूर्य भगवान को दिया जाता है। सूर्य उदय से पहले नदी किनारे जा कर पूजा अर्चना करते हैं और इसके साथ ही छठ पूजा का समापन होता है। फिर लोग घरों में जाकर अपना व्रत वगैरह खोलते हैं। 

 सभी लोग जो नदी, तालाब सरोवर आदि किनारे जाकर पूजा अर्चना करते हैं यह पूरा नजारा बहुत ही भव्य और शानदार होता है मैं खुद यह दृश्य को देखने के लिए पहली बार उपस्थित हुआ जब मेरे मित्र ने हमें आमंत्रित दिया। छठ महापर्व के कार्यक्रम के कुछ दृश्य में आप लोगों के साथ शेयर कर रहा हूं।










छठी मैया का आशीर्वाद मिल जाएं
तो मेरा जीवन खुशियों से खिल जाएं
जय हो छठी मैया की

मिलते हैं किसी नई पोस्ट के साथ SM series 3 में
 आपका सवाई सिंह राजपुरोहित

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

लिखिए अपनी भाषा में

सवाई सिंह को ब्लॉग श्री का खिताब मिला साहित्य शारदा मंच (उतराखंड से )