आपका स्वागत "एक्टिवे लाइफ" परिवार में..........

आपका एक्टिवे लाइफ में स्वागत है

* आपका एक्टिवे लाइफ में स्वागत है * "वन्दे मातरम्" आपके सुझाव और संदेश मुझे प्रोत्साहित करते है! आप अपना सुझाव या टिप्पणि दे!* मित्रो...गौ माता की करूँ पुकार सुनिए और कम से कम 20 लोगो तक यह करूँ पुकार पहुँचाईए* गौ ह्त्या के चंद कारण और हमारे जीवन में भूमिका....

मंगलवार, अप्रैल 7

परिवार के साथ मेरा पहला मेडिटेशन था...... सवाई सिंह


कहते है बुराई पर अच्छाई की जीत सदैव होती है।
आज तो पूरे देश में कोरोनावायरस की जो काली घटा छाई हुई है वह आज नहीं तो कल सब सही हो जाएगा ऊपर वाले पर इतना तो भरोसा कीजिए सत्य कभी हारता नहीं परेशान जरूर होता है आज नहीं तो कल हम सब भारतीयों की विजय होगी बस कुछ दिन भारत के प्रधानमंत्री जी की भी सुन लीजिए वह हमारे अच्छाई के लिए ही कर रहे हैं चाहे वो थाली बजाना हो या फिर दीप जलाना सब कुछ हमें घर के अंदर रहकर मनोरंजन के साथ त्यौहारों का आनन्द दिला रहे हैं ताकि हम इस बीमारी के खौफ में भी आनन्द कि वह पल के साथ जिए बस यही उद्देश्य है हमारे भारत के प्रधानमंत्री जी का कुछ दिन घर में और रहिए आप अपने परिवार के साथ साथ अपनों का सुरक्षा कर रहे।


 रविवार को जो पूरे भारतवर्ष में जो नजारा था शायद हम भारत में फिर कभी अप्रैल के महीने में ऐसा नहीं देख पाएंगे मानो ऐसा लग रहा था दिवाली इसी माह में आ गई है लोगों के घरों में दीपक, मोमबत्तियां जल रही थी यह नजारा मुझे बहुत आनंद में ही लगा इस नजारे का मैंने खूब आनंद लिया बात करूं मैं अपने आगरा आवास सुगना भवन कि वह भी रोशनी से जगमगा उठा था देखिए उसकी कुछ तस्वीरें आपके साथ साझा कर रहा हूं परिवार के साथ कुछ समय हमने मेडिटेशन और विश्व शांति के लिए प्रार्थना भी की हमारे साथ सुगना फाउंडेशन संस्थापक और पूज्य पिताजी ठाकुर बीरम सिंह जी और बड़े भाई साहब एसपी सिंह जी और डॉ मदन प्रताप सिंह जी साथ में थे और उन्होंने हमें मेडिटेशन करवाया शायद यह परिवार के साथ मेरा पहला मेडिटेशन था और मुझे वाकई में बहुत आनंद की अनुभूति हुई । 
सुगना भवन आगरा 

  मेडिटेशन


 परिवार के साथ

इतिहास याद रखेगा
इस दिन को
जब पूरा संसार 
डगमगा रहा था
तब
हिंदुस्तान जगमगा रहा था.
 घर में रहिए सुरक्षित रहिए कुछ दिन और सही लॉक डाउन का पूरा पालन कीजिए सुगना फाउंडेशन की  अपील

2 टिप्‍पणियां:


  1. इतिहास याद रखेगा
    इस दिन को
    जब पूरा संसार
    डगमगा रहा था
    तब
    हिंदुस्तान जगमगा रहा था.
    बहुत ही अच्छी बात कही आपने ," हर परिस्थिति को देखने का अपना नजरिया होता हैं ,कोई सुख में भी रोटा रहता हैं कोई दुःख का भी आनंद उठता हैं "
    ये सकारात्मक ऊर्जा फैलाने का वक़्त हैं मगर बहुत लोग इसमें भी नकारात्मकता निकल ही लेते हैं ,सादर नमन आपके विचारों को

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. बहुत-बहुत धन्यवाद उत्साहवर्धन के लिए

      हटाएं

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

लिखिए अपनी भाषा में

सवाई सिंह को ब्लॉग श्री का खिताब मिला साहित्य शारदा मंच (उतराखंड से )