छठ पूजा पर विशेष पोस्ट ... एस एम सीरीज 3 मे
वैसे छठ महापर्व बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में अधिकांश लोक मनाते हैं और इस को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने एक दिवसीय अवकाश की गई घोषणा की। मान्यता है कि छठ मैया संतानों की रक्षा करती है और उन्हें दीर्घायु प्रदान करती है पारिवारिक सुख समृद्धि और मनोवांछित फल की प्राप्ति के लिए यह पर्व मनाया जाता है।
आकाश भारद्वाज ने बताया छठ पूजा में व्रती सूर्योदय से सूर्यास्त तक एक कठिन निर्जला व्रत करते हैं और चढ़ते सूर्य को छठ को अर्घ्य देते हैं। छठ पूजा में शाम के अर्घ्य के बाद शाम की पूजा अर्चना के बाद लोग घरों में जाकर दीप प्रज्वलन कर सुंदर सी झांकियां सजाते हैं और सुबह का अर्घ्य सूर्य भगवान को दिया जाता है। सूर्य उदय से पहले नदी किनारे जा कर पूजा अर्चना करते हैं और इसके साथ ही छठ पूजा का समापन होता है। फिर लोग घरों में जाकर अपना व्रत वगैरह खोलते हैं।
सभी लोग जो नदी, तालाब सरोवर आदि किनारे जाकर पूजा अर्चना करते हैं यह पूरा नजारा बहुत ही भव्य और शानदार होता है मैं खुद यह दृश्य को देखने के लिए पहली बार उपस्थित हुआ जब मेरे मित्र ने हमें आमंत्रित दिया। छठ महापर्व के कार्यक्रम के कुछ दृश्य में आप लोगों के साथ शेयर कर रहा हूं।