आपका स्वागत "एक्टिवे लाइफ" परिवार में..........

आपका एक्टिवे लाइफ में स्वागत है

* आपका एक्टिवे लाइफ में स्वागत है * "वन्दे मातरम्" आपके सुझाव और संदेश मुझे प्रोत्साहित करते है! आप अपना सुझाव या टिप्पणि दे!* मित्रो...गौ माता की करूँ पुकार सुनिए और कम से कम 20 लोगो तक यह करूँ पुकार पहुँचाईए* गौ ह्त्या के चंद कारण और हमारे जीवन में भूमिका....

शनिवार, अगस्त 29

बप्पा का सबसे अमीर पंडाल श्रद्धा भाव से भरा हुआ..

 हर साल भारत में गणेश उत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है कई जगह भव्य पंडाल सजाए जाते हैं जिसमें लाखों रुपए खर्च किए जाते हैं लेकिन इस बार ऐसा संभव नहीं हुआ इसके पीछे कारण है कोरोना वायरस इस बीमारी ने संपूर्ण विश्व में तहलका मचाया हुआ है अब तक लाखों लोग इस बीमारी से खत्म हो गए हैं बात करें भारत में तो भारत में भी इसकी बीमारी से मरने वालों की संख्या हजारों में है इसी को मद्देनजर रखते हुए इस बार गणेश उत्सव जैसे बड़े कार्यक्रमों को रद्द किया गया और सरकार द्वारा दिए गए नियमों का पालन करना हम सभी भारतीयों का कर्तव्य है लेकिन इसी बीच आई यह एक सुंदर सी तस्वीर हमारे पास पहुंची सोचा आप सभी के साथ में इस फोटो को शेयर करूं आपको बता दूं कि 1 दिन पहले यह फोटो मैंने अपने फेसबुक पेज के माध्यम से शेयर किया था और मैं मानता हूं आस्था और श्रद्धा से बड़ी कोई चीज नहीं है इसलिए मैं यह बात कह सकता हूं कि गणपति बप्पा का सबसे अमीर और श्रद्धा भरा अगर कोई पंडाल है तो इन छोटे बच्चों का मेरा दिल जीत लिया इन बच्चों ने इसीलिए इस पोस्ट को मैं अपने ब्लॉग के माध्यम से एक बार फिर से शेयर की है यह पिक आप सभी ब्लॉगर मित्रों के साथ भगवान गणपति महाराज जी की कृपा सभी पर हमेशा बनी रहे और देश भर में जो यह बीमारी कोरोना वायरस है उसको बाबा शांत करेंगे ऐसी हम सभी प्रार्थना करते हैं इसी के साथ मुझे दीजिए ज्यादी मिलते हैं किसी नई पोस्ट के साथ आपका दोस्त सवाई सिंह राजपुरोहित

बप्पा का सबसे अमीर पंडाल श्रद्धा भाव से भरा हुआ..


मंगलवार, अगस्त 25

सबसे बड़ी समस्या यह है कि दुख किसके साथ बांटा जाए.

 सबसे बड़ी समस्या यह है कि दुख किसके साथ बांटा जाए क्योंकि सामने वाले के अंदर क्या बैठा है  हमको पता नहीं पड़ता और बता भी दिया तो इसकी क्या गारंटी है कि वह आदमी उस दुख को रबड़ नहीं बनाएगा।

 अगर सामने वाले व्यक्ति ने हमारे दुख को 10 लोगों में बांट दिया तो हमारा दुख महा दुख बन जाएगा। हालांकि इस ब्लॉग पर लिखने वाले कहीं टॉपिक मैं अपने जीवन में होने वाली घटनाओं पर लिखना का प्रयास करता हूं और इसमें उन लोगों को मैं शामिल करने का प्रयास करता हूं जो मेरे आस-पास घटती है आज जिस टॉपिक पर मैं बात कर रहा हूं यह अभी कुछ दिन पहले ही मेरे एक फ्रेंड के साथ घटी जब उसने अपना दुख किसी व्यक्ति विशेष के साथ बांटा ठीक है उसे क्या मालूम था कि जो जानकारी वह उनको दे रहे थे वह जानकारी आगे चलकर उनके लिए और ज्यादा मुसीबत खड़ी कर देगा हमेशा एक चीज याद रखना हमेशा भरोसा सिर्फ अपने आप पर करना कई बार दूसरों पर भरोसा करना अपनी कमजोरी सिद्ध कर देता है। इसलिए कहना गलत है कि दुख बांटने से घटता है मेरी नजर में बढ़ता है । और मेरे प्यारे दोस्तों आप सब की क्या राय है इस टॉपिक पर मुझे जरूर बताइएगा।

                   कमेंट कीजिए और मुझे जरूर बताएं

शनिवार, अगस्त 15

ये है हिंदुस्तान ...

आज हमारा देश 74 स्वतंत्र दिवस मना रहा है ओर मेरे संगठन सुगना फाउंडेशन की तरफ से आप सभी को स्वतंत्र दिवस की बहुत-बहुत बधाइयां

 ये है हिंदुस्तान , यहां कितने ही ऐसे कलाकार है,जो सड़कों पर भीख मांग कर जिल्लत का जीवन जी रहे है, केवल इसलिए कि गरीब होने के कारण जीवन में आगे नहीं बढ़ पाते,यदि अवसर मिले तो उनकी छिपी प्रतिभा को चमक मिल सकती है। किन्तु, गरीबी (किस्मत) ने उनका साथ नहीं दिया।


    और इसमें बहुत कम लोगों का कोई गॉडफादर बनकर आ जाता है और वह इनकी जिंदगी बना जाता है हाल ही में पिछले साल हमने एक ऐसे ही दिखा रन की कहानी पढ़ी थी रेलवे प्लेटफार्म पर गाने गाते गाते और आज मशहूर हस्ती बन गई यानी कि भारत में गायकी की कोई कमी नहीं है बस जरूरत है उन कलाकारों को एक नया मंच देने की आज ऐसे ही मुझे यह इस छोटी सी बच्ची पहले वाकई में गाना बहुत ही सुंदर बच्ची ने गाया मैं जल्द ही उसे अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड करूंगाl 

           लेकिन हीरे की कीमत तो केवल कोई जोहरी ही जान सकता है। इस " गुणवती भिखारन " के लिए भी कोई जोहरी मिल जाए, मै हार्दिक दुआ करता हूं।


 
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

लिखिए अपनी भाषा में

सवाई सिंह को ब्लॉग श्री का खिताब मिला साहित्य शारदा मंच (उतराखंड से )