आपका स्वागत "एक्टिवे लाइफ" परिवार में..........

आपका एक्टिवे लाइफ में स्वागत है

* आपका एक्टिवे लाइफ में स्वागत है * "वन्दे मातरम्" आपके सुझाव और संदेश मुझे प्रोत्साहित करते है! आप अपना सुझाव या टिप्पणि दे!* मित्रो...गौ माता की करूँ पुकार सुनिए और कम से कम 20 लोगो तक यह करूँ पुकार पहुँचाईए* गौ ह्त्या के चंद कारण और हमारे जीवन में भूमिका....

गुरुवार, अगस्त 30

बाबा रामदेव जन्म दिवस ,सुगना फाउण्डेशन मेघलासिया का स्थापना दिवस मनाया गया!

सुगना फाउण्डेशन मेघलासिया ने अपने 4 वां स्थापना दिवस मनाया गया! कार्यक्रम का शुभांरभ ठाकुर श्री सुजान सिंह, श्रीबालसिंह, बिरामसिंह, भँवर सिंह, शिव सिंह, मोती सिंह, एस.पी सिंह(उम्मेद सिंह), सुखदेव सिंह ओसिया, डॉ सज्जन सिंह, डॉ राजेश अरोड़ा, डॉ मदन प्रताप सिंह, डॉ ओम प्रकाश सोलकी ने दीप प्रज्जलन कर किया गया! कार्यक्रम के मुख्य अथिति ठाकुरश्री सुजान सिंह और विशेष अथिति श्री बालसिंह के रूप मे उपस्थित रहे! सुगना फाउण्डेशन मेघलासिया स्थापना दिवस के मौके पर सांप्रदायिक सदभावना के प्रतिक बाबा रामदेव का मेला और बाबा रामदेव जन्म दिवस पर बाबा के यात्रीयो के लिए नि:शुल्क चाय, नास्ता शरबत अल्पाहार तथा मेडिकल केम्प और ग्रामीण विद्यार्थियो के लिए ज्ञान प्रसार की पवित्र भावना से निःशुल्क स्टेशनरी सामग्री का वितरण किया गया साथ ही विद्यार्थियो तथा समाज में जो विशेष योगदान करने वाले लोगो को सम्मानित भी किया और चिकित्सा सेवा देने वाले डॉ को सम्मानित किया जिसमे डॉ सज्जन सिंह, डॉ राजेश अरोड़ा, डॉ जय प्रकाश सिंह, डॉ प्रदीप सेन, डॉ मदन प्रताप सिंह राजपुरोहित, डॉ ओम प्रकाश सोलकी, डॉ गजेन्द्र गुप्ता जी आगरा शामिल थे! इसका का आयोजन राजपुरोहित हेलथ केयर सिस्टम्स -आगरा और हैम्स ओसिया इन्स्टिट्यूट- ओसिया  ने किया था ये आयोजन जोधपुर के पास गाँव मेघलासिया (जोधपुर जैसलमेर रोड) पर किया गया! कार्यक्रम के दौरान मिडिया प्रभारी श्री एस पी सिंह राजपुरोहित के द्वारा बताया गया कि सुगाना फाऊण्डेशन एक गैर सरकारी सामाजिक संगठन है जो की नारी शिक्षा, चिकित्सा, समाज सेवा को समर्पित है! इसके तहत ग्रामीण विद्यार्थियो के लिए ज्ञान प्रसार की पवित्र भावना से निः शुल्क स्टेशनरी सामग्री का वितरण अगले चरण में नजदीक के और गांवो में किया जाएगा! सुगना फाउण्डेशन मेघलासिया और हैम्स ओसिया इन्स्टिट्यूट- ओसिया के पदाधिकारियों,सदस्यों एवं कार्यकर्ताओ ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया! जिसमे विशेष रूप से श्री शिव सिंह, शकर सिंह, मोती सिंह, मनोहरसिंह, केरसिंह, हनुमान सिंह , भागीरथ, सुरेन्द्र, गोनिंद, महेंद्र, ओम, जितेन्द्र,सवाई, देवी सिंह सहित सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया!
कार्यक्रम का शुभांरभ करते ठाकुर श्री सुजान सिंह,
श्री वाल सिंह, मोहन सिंह, एस.पी सिंह 
मेडिकल सेवा देते डॉ सज्जन सिंह,  डॉ प्रदीप सेन,
 डॉ जय प्रकाश सिंह,
बाबा के यात्रीयो को मेडिकल सेवा देते डॉ सज्जन सिंह, डॉ प्रदीप सेन,
 डॉ जय प्रकाश सिंह, डॉ मदन प्रताप सिंह,
अपनी सेवा देते श्रीबिरामसिंह,श्री शकर सिंह और ओमसिंह  
बाबा रामदेव के यात्रीयो के लिए चाय, नास्ता शरबत सेवा देते सुगना फाउण्डेशन सदस्य..

मुख्य अथिति ठाकुर श्री सुजान सिंह और श्रीबालसिंह
  डॉ प्रदीप सेन, डॉ जय प्रकाश सिंह, डॉ मदन प्रताप सिंह, डॉ सज्जन सिंह,
डॉ राजेश अरोड़ा, श्री सुखदेव सिंह, डॉ ओम प्रकाश सोलकी,
मेरे साथ डॉ मदन प्रताप सिंह,श्री सुखदेवसिंह,
श्री मनोहोर सिंह और देवी सिंह 


गुरुवार, अगस्त 9

आप सभी सप्रेम सादर आमंत्रित हैं श्री खेतेश्वर ब्रह्मधाम तीर्थ आसोतरा में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर

"जय श्री राधे कृष्णा" प्यारे साथियों आप सभी सप्रेम सादर आमंत्रित हैं श्री खेतेश्वर ब्रह्मधाम तीर्थ आसोतरा में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर कार्यक्रम का आयोजन किया है जिसमे अहमदाबाद के शास्त्री सागर भाई द्वारा विशेष पूजा की जाए!


  ब्रह्मचारी श्री ध्यानाराम वेदांताचार्य जी ने बताया की " भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव का दिन हर वर्ष बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है! इसवार ब्रह्मधाम गादीपति तुलछाराम महाराज का चातुर्मास महा महोत्सव भी श्री खेतेश्वर ब्रह्मधाम तीर्थ आसोतरा में किया जा रहां है इस लिए लाखों श्रद्धालु आसोतरा आएगे मन्दिरों में इसका भव्य आयोजन किया जाएगा हैं !


 जिसमे आप सभी अपने परिवार और मित्रो सहित पधार कर अपने जीवन को सफल बनावे और इस महान दिन का आनंद ले और आप सभी को श्री-कृष्ण जन्मास्टमी की हार्दिक शुभ कामनाएँ, सुगना फाऊंडेशन-मेघालासिय जोधपुर

साभार 
        चित्र लिया गया हे गूगल 

***************

 एक विशेष जानकारी 
आसोतरा मे राजपुरोहित समाज के ब्रह्मा सावित्री सिद्ध पीठाधीश्वर अनंत विभूषित ब्रह्मऋषि ब्रह्मचार्य श्री तुलसारामजी महाराज का चतुर्मास श्री खेतेश्वर ब्रह्मधाम तीर्थ आसोतरा में (ब्रह्म सरोवर, आसोतरा में ब्रम्हाजी मंदिर जिला बाडमेर राजस्थान)  अभी ब्रह्मचारी श्री ध्यानाराम वेदांताचार्य जी द्वारा श्री रामचरित मानस कथा चल रही है!

प्रस्तुतकर्ता :- 

सवाई सिंह राजपुरोहित आसोतरा से
अधिक जानकारी के लिए  आप इस पेज पर देखे  

http://www.facebook.com/rajpurohitpage 
आपका
 सवाई सिंह{आगरा}

गुरुवार, अगस्त 2

सभी देशवाशियों को रक्षा बंधन कि हार्दिक शुभकामनायें....सुगना फाउंडेशन मेघलासिया


 

​​​​
 राखी के नाज़ुक धागे में है छुपा एक बंधन विश्वास का खुशियों के दुलार का यह रिश्ता है 
भाई-बहन के असीम अटूट प्यार का मुबारक हो सबको अवसर ये प्यार के त्यौहार का...
सभी भाई और बहनों को रक्षा बंधन कि हार्दिक शुभकामनाएं...
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

लिखिए अपनी भाषा में

सवाई सिंह को ब्लॉग श्री का खिताब मिला साहित्य शारदा मंच (उतराखंड से )