आपका स्वागत "एक्टिवे लाइफ" परिवार में..........

आपका एक्टिवे लाइफ में स्वागत है

* आपका एक्टिवे लाइफ में स्वागत है * "वन्दे मातरम्" आपके सुझाव और संदेश मुझे प्रोत्साहित करते है! आप अपना सुझाव या टिप्पणि दे!* मित्रो...गौ माता की करूँ पुकार सुनिए और कम से कम 20 लोगो तक यह करूँ पुकार पहुँचाईए* गौ ह्त्या के चंद कारण और हमारे जीवन में भूमिका....

मंगलवार, अगस्त 31

श्री कृष्ण जन्माष्टमी हमें उम्मीद दिलाती है

श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर आप लोगों के बीच रख रहा हूं कुछ विचार .. 

श्री कृष्ण जन्माष्टमी हमें उम्मीद दिलाती है कि जीवन मे हालात चाहे कितने भी विपरीत हों , यदि ईश्वर की कृपा है तो कारागार के दरवाजे भी खुल जाएंगे , घनघोर अंधकार में भी मार्ग प्रशस्त हो जाएगा , उफनती नदी भी रास्ता दे देगी और अंतः दुःख परमानन्द में परिवर्तित हो जाएगा । इसलिए जीवन में जब संकट आए तो समझ जाना प्रभु हमारे साथ है वही आप हमारा आगे का मार्ग दर्शन करने वाले हैं।

मैं जीवन में एक बात को हमेशा अपने दिल (हृदय) में रखता हूं जब ऊपरवाला मेरे साथ है तो क्या फर्क पड़ता है की कौन मेरे खिलाफ है !!

 आज का दिन बहुत ही शानदार था किसी प्रकार का कोई काम था जीवन में ना किसी चीज को पाने की अभिलाषा घर से मंदिर मंदिर से ऑफिस और फिर आगरा सेंट्रल जेल जाना हुआ जहां भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर बहुत ही अच्छे और भव्य रुप से सजाई जाती है हालांकि मैं प्रवेश नहीं कर पाया क्योंकि एंट्री शाम 9:00 बजे तक की थी और मैं 10:30 बजे पहुंचा। हालांकि भाई साहब ने बहुत प्रयास किया लेकिन सरकारी नियमों का पालन करना हम सभी भारतीयों का कर्तव्य है इसलिए मैंने आगे कोई प्रयास नहीं किया । बाहर ली मेरी व मेरे दोस्त वेद प्रकाश फोटो आपके साथ शेयर कर रहा हूं। वैसे मेरे बड़े भाई साहब डॉ मदन प्रताप सिंह राजपुरोहित जी पिछले 5 दिनों से अपनी निशुल्क सेवाएं दे रहे हैं आगरा सेंट्रल जेल में उनके साथ उनकी टीम के कई सदस्य भी सेवाएं दे रहे हैं यह काफी सराहनीय कार्य है टीम सुगना फाउंडेशन किसी प्रकार सामाजिक सरोकार की भावना से काम करती रहेगी यह संगठन मेरी पूज्य माता जी स्वर्गीय श्रीमती सुगना राजपुरोहित धर्मपत्नी ठा श्री बिरम सिंह राजपुरोहित की याद में बनाया एक संगठन है हमारा प्रयास है कि हम समाज में कुछ बेहतर करें और माता जी के दिखाए मार्ग पर चलने का प्रयास कर रहे हैं।

  आज सेंट्रल जेल कृष्ण जन्माष्टमी के दिन नगर वासियों के लिए सेंट्रल जेल के द्वार खोले जाते हैं और भव्य रुप से सजी कृष्ण जन्माष्टमी के दर्शन हम कर सकते हैं इस बार दर्शन नहीं कर पाया पर नेक्स्ट टाइम कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर मैं अपनी इस जिज्ञासा को जरूर शांत करूंगा आज के लिए इतना ही..

सुगना फाउंडेशन परिवार की ओर से जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं 

आपका सवाई सिंह राजपुरोहित 
(एसएम सीरीज 3 )

रविवार, अगस्त 15

स्वतंत्रता दिवस पर देश के कोने - कोने से लोग एक ही सुर में राष्ट्रगान प्रस्तुत करेंगे.

  आज़ादी के अमृत महोत्सव अभियान में इस स्वतंत्रता दिवस पर देश के कोने - कोने से लोग एक ही सुर में राष्ट्रगान प्रस्तुत करेंगे । मैंने भी राष्ट्रगान गाते हुए । अपना वीडियो rashtragaan.in पर अपलोड किया और प्रमाण पत्र प्राप्त किया , 

आप भी अपनी वीडियो बनाकर इस वेबसाइट पर अपलोड कीजिये । सभी वीडियो को समेकित किया जायेगा और 15 अगस्त 2021 को इसका सामूहिक प्रसारण किया जायेगा ।

 किसी को वीडियो अपलोड करने में कोई प्रॉब्लम आती है तो आप बेझिझक मुझे कॉल 9286464911 कर सकते हैं या फिर व्हाट्सएप पर संपर्क कर सकते हैं मैं आपकी हर संभव सहायता करने का प्रयास करूंगा।

75वें स्वतंत्रता दिवस की समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।हमारा देश और देशवासी निरंतर प्रगति और सौहार्द के पथ पर बढ़ते रहें,अमन और खुशहाली हमारे वतन के कदम चूमे ईश्वर से यही प्रार्थना है। सुगना फाउंडेशन परिवार 

रविवार, अगस्त 1

"मित्रता दिवस"

सर्वप्रथम तो आप सभी को मित्रता दिवस की बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं...

काबिल मित्रों का होना भी शायद भाग्यविधाता ने बहुत कम लोगों की तकदीरों में लिखा होता है अगर आपके भाग्य में भी ऐसे लोग हैं तो उनको संभाल के रखिएगा। क्योंकि ऊपर वाला बहुत कम लोगों की हाथों की लकीरों में ऐसे प्रिय और सहयोग करने वाले मित्र देते हैं जिन्होंने आपको यह चार भेंट दी हो सहयोग, समय, समर्पण, सलाह इनका हमेशा ख्याल रखे हैं।

ऐसे मित्र कई प्रत्यक्ष रूप से आपका साथ देते हैं कई बार अप्रत्यक्ष रूप से भी आप को सहयोग और सपोर्ट करते हैं। और मुझे खुशी है कि मेरे इन दोनों कैटेगरी में दोस्त ऊपर वाले ने दिए हैं। 

मेरी लाइफ में ऐसे बहुत से मित्र हैं जो कभी व्यक्तिगत रूप से नहीं मिले परंतु सोशल मीडिया के माध्यम से आत्मीय भाव के साथ एक परिवार की भांति मेरे आत्मीयता में उपस्थित है। उनका सहयोग भी अविश्वसनीय है मेरे जीवन में

 मैं आज अपने इस ब्लॉग के माध्यम से उन सभी मित्रों को इस पावन मित्रता दिवस (फ्रेंडशिप डे) की शुभकामनाएं और बधाई देता हूं सवाई सिंह राजपुरोहित सुगना फाउंडेशन (एस.एम सीरीज 3)


Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

लिखिए अपनी भाषा में

सवाई सिंह को ब्लॉग श्री का खिताब मिला साहित्य शारदा मंच (उतराखंड से )