जुगाड़ तकनीक से बचाया गया छोटे से बालक को राजस्थान के जालोर जिले की यह घटना
प्रातः तकरीबन 10 बजे जालोर जिले के सांचौर क्षेत्र के लाछङी गाँव में 90 फिट गहरे ट्यूबवेल के गढ्ढे के अन्दर 4 साल का मासूम बच्चा अनिल गिर गया। उसे 18 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मध्यरात्रि 2:30 बजे बच्चे को सकुशल बाहर निकाल लिया गया और प्राथमिक उपचार के बाद बच्चा एकदम स्वस्थ है।
विशेष धन्यवाद केवल गहलोत जी ,माधाराम जी सुथार, कुका मेड़ा जिनकी जुगाड़ कारगर तकनीकी से आखिरकार सफलता मिली, साथ मे प्रयास करने वाले केवल जी मथानिया, SDRF, NDRF टीम, जिला कलेक्टर, पुलिश अधीक्षक, पत्रकारों व पूर्ण जिला प्रशासन का। गांव वासियों ने आभार प्रकट किया
आप श्री केवल गहलोत जुगाङी हैं, आप अपने पैतृक गाँव मथानियाँ से लगभग 300 किलोमीटर दूर लाछङी गाँव जाकर मासूम की जान बचाई है। आपका रेस्क्यू हमेशा सफल होता है आप जोधपुर महाराजा साहब के द्वारा वीर दुर्गादास राठौङ प्रशस्ति पत्र से भी सम्मानित हो चुके है। आपने ऐसी अनेक घटनाओं को पूर्ण अंजाम दिया है। जिससे अब तक कईयों की जान बचाई गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें