आपका स्वागत "एक्टिवे लाइफ" परिवार में..........

आपका एक्टिवे लाइफ में स्वागत है

* आपका एक्टिवे लाइफ में स्वागत है * "वन्दे मातरम्" आपके सुझाव और संदेश मुझे प्रोत्साहित करते है! आप अपना सुझाव या टिप्पणि दे!* मित्रो...गौ माता की करूँ पुकार सुनिए और कम से कम 20 लोगो तक यह करूँ पुकार पहुँचाईए* गौ ह्त्या के चंद कारण और हमारे जीवन में भूमिका....

शुक्रवार, जनवरी 21

कोविड होने के बाद स्वस्थ हो गया आप लोगों के बीच आया

वैसे हम मनुष्य के जीवन में बीमारियों का आना जाना आम बात हो गई है कभी-कभी छोटी बीमारियां हमें घेर लेती है तो कभी बड़ी बीमारियां हमें घेर लेती है और हर बीमारी हमें कुछ ना कुछ सिखा कर जरूर जाती है कि हमें अपने लिए सावधानी जरूर बरतनी है ताकि हम भविष्य में फिर से बीमार ना हो।

जीवन के सघर्षो से, मैंने जो सीखा उससे जीवन को देखने का मेरा नजरिया ही बदल गया और अपनी और अपनों की छोटी-मोटी गलतियों से बहुत कुछ सीखा है मैंने मेरा लेखन भी मेरी इसी प्रेरणा पर आधारित है। मैं आध्यात्मिक प्रकृति का हूँ और ईश्वर पर मेरी पूर्ण आस्था है और जब जीवन में थोड़ी फुर्सत के पल मिले तो लिखना भी अच्छा लगता है।

कोविड के बाद होम आइसोलेशन 

किसी भी बीमारी को कमजोर ना समझे अपना और अपने परिवार का ख्याल रखना बहुत जरूरी है हाल ही में कोविड-19 अपने पैर पसार रहा है और इसकी चपेट में मैं भी आ गया हालांकि कुछ सावधानियां बरतने के बाद अब मैं इस बीमारी से पूर्ण रूप से स्वस्थ हूं एक-दो दिन बाद अपना टेस्ट फिर कर आऊंगा उम्मीद है अब यह टेस्ट नेगेटिव रिपोर्ट के साथ आएगा कभी कभी जीवन में नेगेटिव होना भी बहुत जरूरी हो जाता है हालांकि जब पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी तो थोड़ा सा मन में टेंशन और तनाव जरूर रहा लेकिन परिवार और दोस्तों ने जो साथ दिया वह काबिले तारीफ है जिला प्रशासन और डॉक्टर टीम का तह दिल से धन्यवाद करता हूं जिन्होंने मेरे हेल्थ अपडेट को समय-समय पर लेते रहें और मुझे जरूरी मार्गदर्शन देते रहे विशेष रुप से में धन्यवाद दूंगा डॉक्टर सौरव सर, आकाश जी और योगेश जी का आपने मुझे पूर्ण रूप से सहयोग दिया और अपने कंपनी के एचआर टीम का और कंपनी के मैनेजमेंट टीम का भी जिन्होंने तत्काल मुझे छुट्टी पर भेजा और मुझे पूर्ण स्वस्थ होकर आने की कामना की। 


अगर आपको भी इस प्रकार के कुछ भी लक्षण दिखाई दें तो तुरंत अपने स्वास्थ्य जांच जरूर करवाएं यह जांच जिला अस्पतालों में निशुल्क है साथ में जहां पर भी वैक्सीनेशन का कार्य चल रहा है वहां पर भी यह जांच पूर्ण रूप से निशुल्क हैं और इसकी रिपोर्ट 24 से 48 घंटे में आ जाती है

और अंत में सिर्फ इतना ही कहूंगा कि आप सब अपने आप को स्वस्थ रखें सावधानी बरते हैं मास्क का प्रयोग करें सैनिटाइजर का समय समय पर प्रयोग करते रहें अपने और अपने परिवार का विशेष ख्याल रखें धन्यवाद

 आपका सवाई सिंह राजपुरोहित एसएम सीरीज 3 से



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

लिखिए अपनी भाषा में

सवाई सिंह को ब्लॉग श्री का खिताब मिला साहित्य शारदा मंच (उतराखंड से )