मतदान अवश्य करें ...
क्योंकि
2008 में राजस्थान की नाथद्वारा सीट से सी. पी. जोशी मात्र एक वोट से चुनाव हार गय थे। उनके ड्राइवर को वोट डालने का समय नहीं मिला।
क्योंकि
1776 में अमेरिका में एक वोट ज्यादा मिलने से जर्मन भाषा के स्थान पर अंग्रेज़ी राजभाषा बनी।
क्योंकि
1999 में वाजपेयी सरकार मात्र एक वोट से गिर गयी थी। आपके एक वोट की ताकत जब सरकार तक गिर गई
1999 : जब अटल को छोड़ना पड़ा पीएम पद
केंद्र में अटल बिहारी वाजपेयी की गठबंधन सरकार थी। सरकार बने 13 महीने ही बीते थे कि सहयोगी दल एआईएडीएमके ने समर्थन वापस ले लिया। सरकार को सदन में विश्वास मत साबित करना पड़ा। जिसमें पक्ष में 269 और विपक्ष में 270 वोट पड़े। महज एक वोट के कारण वाजपेयी सरकार गिर गई।
क्योंकि
1917 में सरदार पटेल अहमदाबाद म्यूनसिपल कारपोरेशन का चुनाव मात्र एक वोट से हार गये थे।
क्योंकि
1923 में एक वोट ज्यादा मिलने से हिटलर नाजी़ पार्टी का प्रमुख बना ओर हिटलर युग की शुरुआत हुई।
क्योंकि
1875 में फ्रांस में मात्र एक वोट से राजतंत्र के स्थान पर गणतंत्र आया।
आपका वोट महत्त्वपूर्ण है। मतदान अवश्य करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें