आपका स्वागत "एक्टिवे लाइफ" परिवार में..........

आपका एक्टिवे लाइफ में स्वागत है

* आपका एक्टिवे लाइफ में स्वागत है * "वन्दे मातरम्" आपके सुझाव और संदेश मुझे प्रोत्साहित करते है! आप अपना सुझाव या टिप्पणि दे!* मित्रो...गौ माता की करूँ पुकार सुनिए और कम से कम 20 लोगो तक यह करूँ पुकार पहुँचाईए* गौ ह्त्या के चंद कारण और हमारे जीवन में भूमिका....

बुधवार, अप्रैल 28

समाज और राष्ट्र के सच्चे सेवक ही ऐसा त्याग कर सकते हैंl

कोरोना महामारी से इस जंग में महाराष्ट्र नागपुर के एक 85 साल के योद्धा ने एक मिसाल पेश की है जो समाज के अन्य लोगों के लिए एक बहुत बड़ी सीख है आज सुबह अपने व्हाट्सएप पर न्यूज़पेपर की खबर को मैंने पढ़ा यह खबर पढ़कर मैं खुद आश्चर्यचकित था कि कैसे कोई व्यक्ति अपने जीवन की प्रभा ना करते हुए दूसरों के लिए अपने जीवन को निछावर कर दिया यह राष्ट्रप्रेम की भावना बहुत कम लोगों में देखने को मिलती है यहां व्यक्ति अपने स्वार्थ के लिए लोगों को नुकसान पहुंचा देता है इसीलिए कहते हैं जीवन में कभी किसी का साथ देने का मौका मिले तो सारथी बनना स्वार्थी नहीं मैं अपनी इस पोस्ट के माध्यम से उस महान आत्मा को सादर श्रद्धांजलि देना चाहता हूं । 

खबर नागपुर से हैं जहां एक अस्पताल में महिला को रोता हुआ देखकर उसके पति के लिए अपना बेड दे दिया। उनका कहना था कि मैं अपना जीवन जी चुका हूं  “मैं 85 वर्ष का हो चुका हूँ, जीवन देख लिया है, लेकिन अगर उस स्त्री का पति मर गया। तो बच्चे अनाथ हो जायेंगे, इसलिए मेरा कर्तव्य है कि मैं उस व्यक्ति के प्राण बचाऊं।'' ऐसा कह कर कोरोना पीड़ित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के स्वयंसेवक श्री नारायण जी ने अपना बेड उस मरीज़ को दे दिया। 

"खुद से पहले दूसरे, यही संघ की परंपरा"

 'संघ की परंपरा ही खुद से पहले दूसरों के कल्याण की रही है। स्वर्गीय श्री नारायण जी ने जो किया, वह एक स्वयंसेवक की प्राथमिक पहचान है।' संघ अपने स्वयंसेवकों को हमेशा यही सिखाता है जिसे सबसे ज्यादा जरूरत हो उसे सबसे पहले उपलब्ध करवाया जाए अर्थात प्राथमिकता दी जाए और यही स्वर्गीय श्री नारायण जी ने किया।

दूसरे व्यक्ति की प्राण रक्षा करते हुए श्री नारायण जी तीन दिन बाद इस संसार से विदा हो गये। समाज और राष्ट्र के सच्चे सेवक ही ऐसा त्याग कर सकते हैं, आपके पवित्र सेवा भाव को प्रणाम! 

  सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में लोग स्वर्गीय नारायण जी की आत्मा की शांति की प्रार्थना के साथ उनके त्याग की सराहना कर रहे हैं।

आप समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं। दिव्यात्मा को विनम्र श्रद्धांजलि। भगवान आपकी आत्मा को बैकुंठ में अपने चरणों में स्थान दे ओर परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें सुगना फाउंडेशन परिवार की तरफ से सादर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं ओम शांति शांति शांति 

ॐ शांति!

मंगलवार, अप्रैल 13

साइबर अपराधों से बचाव हेतु विशेष एवं आवश्यक जानकारियां।

आगरा मे साइबर क्राइम दिनों दिन बढ़ता जा रहा है इसी साइबरक्राइम को ध्यान में रखते हुए आगरा पुलिस ने लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से जागरूकता संदेश भेजा है 

कृपया सावधान रहें यदि आपके पास वैक्सीन पंजीकरण, ऑक्सीजन या अन्य दवाओं के उपलब्ध कराने या सरकारी योजनाओं के नाम पर पंजीकरण ओटीपी यानी पिन मांगता है तो किसी से शेयर ना करें   जो कि आपके बैंक से संबंधित हो सकता है शातिर झांसे में लेने की कोशिश कर सकता है ऐसा करने पर आपको आर्थिक क्षति हो सकती है आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है इसलिए सावधान रहें!! सतर्क रहें! सवाई सिंह राजपुरोहित मीडिया प्रभारी सुगना फाउंडेशन

CyberCellAgra 

  

नव वर्ष आप सभी के जीवन में मंगलमय रहे ...सुगना फाउंडेशन

 नव वर्ष आप सभी के जीवन में मंगलमय रहे एक नई ऊर्जा के साथ इस साल की शुरुआत करें सभी दुआ करें कि इस साल जो विश्वव्यापी महामारी कोरोनावायरस रही है जिसमें हमारा पिछला साल तो पूरा बर्बाद किया ही व्यापारियों का शिक्षा के क्षेत्र में सभी जगह बहुत कुछ नुकसान उठाया है पर यह साल हमारा इस तरह ना चला जाए और इसलिए कोरोना संपूर्ण रूप से समाप्त हो जाए जिसकी वजह से पूरा जनजीवन अस्त व्यस्त हो रहा है । 

अभी भी पिछले साल के जख्म भरे नहीं है लोगों के उस लॉकडाउन से कईयों का कैरियर कईयों की जॉब चली गई किसी ने अपना पुत्र को या तो किसी ने अपना पति किसी ने अपने बच्चे इस महामारी के चक्कर में मां अंबे से बस इतनी सी प्रार्थना है कि हम सब पर अपनी दया दृष्टि बनाए रखें। सुगना फाउंडेशन परिवार

 चलते चलते यह तीन बातें विशेष रुप से ध्यान रखें...

मास्क, सैनिटाइजर और 2 गज की दूरी, इन तीन चीजों का सख्ती  से पालन करना शुरू कर दें !

 भीड़ भाड़ वाली जगह में जाने से बचें, अपने एवं अपने परिवार की सुरक्षा करें !

सावधानी बरतने में कोई हर्ज नहीं

आपका सवाई सिंह राजपुरोहित 

एस एस सीरीज 3


Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

लिखिए अपनी भाषा में

सवाई सिंह को ब्लॉग श्री का खिताब मिला साहित्य शारदा मंच (उतराखंड से )