आपका स्वागत "एक्टिवे लाइफ" परिवार में..........

आपका एक्टिवे लाइफ में स्वागत है

* आपका एक्टिवे लाइफ में स्वागत है * "वन्दे मातरम्" आपके सुझाव और संदेश मुझे प्रोत्साहित करते है! आप अपना सुझाव या टिप्पणि दे!* मित्रो...गौ माता की करूँ पुकार सुनिए और कम से कम 20 लोगो तक यह करूँ पुकार पहुँचाईए* गौ ह्त्या के चंद कारण और हमारे जीवन में भूमिका....

रविवार, फ़रवरी 6

भारत की आवाज़ आदरणीया लता मंगेशकर जी सदैव अमर रहेंगी,

 आज लगता है वास्तव में सरस्वती विसर्जन हो गया। जिनके मुख पर माँ सरस्वती स्वयं वास करती थीं, वे बसंत पंचमी के अगले ही दिन हमसे बिछड़ गई।

भारत रत्न विश्व संगीत कोकिला लता मंगेशकर जी (28.09.1929  - 06.02.2022) 

देश की शान और संगीत जगत की शिरमोर स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर जी का निधन बहुत ही दुखद है। पुण्यात्मा को मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि। उनका जाना देश के लिए अपूरणीय क्षति है। वे सभी संगीत साधकों के लिए सदैव प्रेरणा थी।

लता दीदी प्रखर देशभक्त थी। स्वातंत्र्यवीर सावरकर जी की विचारधारा पर उनकी हमेशा ही दृढ़ श्रद्धा रही है। स्वतंत्र सेनानी वीर सावरकर जी को अपने पिता तुल्य मान देते हैं उन्होंने हाल ही में अपने ट्विटर अकाउंट पर भी एक फोटो शेयर करते हुए इस बात का जिक्र किया था उनका जीवन अनेक उपलब्धियों से भरा रहा है। लता जी हमेशा ही अच्छे कामों के लिए हम सभी को प्रेरणा देती रही हैं। भारतीय संगीत में उनका योगदान अतुलनीय है। 30 हजार से अधिक गाने गाकर उनकी आवाज ने संगीत की दुनिया को सुरों से नवाजा है। लता दीदी बेहद ही शांत स्वभाव और प्रतिभा की धनी थी। भारत के प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी जी को अपना छोटा भाई मानती थी इसीलिए आज प्रधानमंत्री स्वयं वह वही पहुंचकर उनके अंतिम विदाई मैं हिस्सा लिया।

 आखिरी सफर पर चलीं स्वर कोकिला लता मंगेशकर जी

सब देशवासियों की तरह मेरे लिए भी उनका संगीत बहुत ही प्रिय रहा है, स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर जी का निधन हो जाना बहुत ही दुःखद खबर है ! लता जी का निधन संगीत जगत व देश के लिए अपूरणीय क्षति है । ईश्वर दिवगन्त पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों मे स्थान प्रदान करें ... 💐🙏 सुगना फाउंडेशन परिवार 

शुक्रवार, जनवरी 21

कोविड होने के बाद स्वस्थ हो गया आप लोगों के बीच आया

वैसे हम मनुष्य के जीवन में बीमारियों का आना जाना आम बात हो गई है कभी-कभी छोटी बीमारियां हमें घेर लेती है तो कभी बड़ी बीमारियां हमें घेर लेती है और हर बीमारी हमें कुछ ना कुछ सिखा कर जरूर जाती है कि हमें अपने लिए सावधानी जरूर बरतनी है ताकि हम भविष्य में फिर से बीमार ना हो।

जीवन के सघर्षो से, मैंने जो सीखा उससे जीवन को देखने का मेरा नजरिया ही बदल गया और अपनी और अपनों की छोटी-मोटी गलतियों से बहुत कुछ सीखा है मैंने मेरा लेखन भी मेरी इसी प्रेरणा पर आधारित है। मैं आध्यात्मिक प्रकृति का हूँ और ईश्वर पर मेरी पूर्ण आस्था है और जब जीवन में थोड़ी फुर्सत के पल मिले तो लिखना भी अच्छा लगता है।

कोविड के बाद होम आइसोलेशन 

किसी भी बीमारी को कमजोर ना समझे अपना और अपने परिवार का ख्याल रखना बहुत जरूरी है हाल ही में कोविड-19 अपने पैर पसार रहा है और इसकी चपेट में मैं भी आ गया हालांकि कुछ सावधानियां बरतने के बाद अब मैं इस बीमारी से पूर्ण रूप से स्वस्थ हूं एक-दो दिन बाद अपना टेस्ट फिर कर आऊंगा उम्मीद है अब यह टेस्ट नेगेटिव रिपोर्ट के साथ आएगा कभी कभी जीवन में नेगेटिव होना भी बहुत जरूरी हो जाता है हालांकि जब पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी तो थोड़ा सा मन में टेंशन और तनाव जरूर रहा लेकिन परिवार और दोस्तों ने जो साथ दिया वह काबिले तारीफ है जिला प्रशासन और डॉक्टर टीम का तह दिल से धन्यवाद करता हूं जिन्होंने मेरे हेल्थ अपडेट को समय-समय पर लेते रहें और मुझे जरूरी मार्गदर्शन देते रहे विशेष रुप से में धन्यवाद दूंगा डॉक्टर सौरव सर, आकाश जी और योगेश जी का आपने मुझे पूर्ण रूप से सहयोग दिया और अपने कंपनी के एचआर टीम का और कंपनी के मैनेजमेंट टीम का भी जिन्होंने तत्काल मुझे छुट्टी पर भेजा और मुझे पूर्ण स्वस्थ होकर आने की कामना की। 


अगर आपको भी इस प्रकार के कुछ भी लक्षण दिखाई दें तो तुरंत अपने स्वास्थ्य जांच जरूर करवाएं यह जांच जिला अस्पतालों में निशुल्क है साथ में जहां पर भी वैक्सीनेशन का कार्य चल रहा है वहां पर भी यह जांच पूर्ण रूप से निशुल्क हैं और इसकी रिपोर्ट 24 से 48 घंटे में आ जाती है

और अंत में सिर्फ इतना ही कहूंगा कि आप सब अपने आप को स्वस्थ रखें सावधानी बरते हैं मास्क का प्रयोग करें सैनिटाइजर का समय समय पर प्रयोग करते रहें अपने और अपने परिवार का विशेष ख्याल रखें धन्यवाद

 आपका सवाई सिंह राजपुरोहित एसएम सीरीज 3 से



बुधवार, दिसंबर 1

अगर परिस्थितियां आपके काबू में है तो जहर उगलने वाले भी आप का कुछ नहीं बिगाड़ सकते..

हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सभी आशा करता हूं आप सब अच्छे होंगे स्वस्थ होंगे.. एक बार फिर से कोरोना (कोविड-19) वायरस एक्टिवेट हो गया है। आप सभी से एक गुजारिश है कि फिर से मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग करें अपने और अपने परिवार की सुरक्षा करें। 
 हमारे आसपास और हमारे जीवन में कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जो हमारे साथ होने का दिखावा तो करते हैं लेकिन वास्तविक रूप से वह हमारे साथ कभी नहीं होते समय आने पर वह हमें धोखा जरूर देते हैं कई बार तो पीछे से वार भी कर जाते हैं और हमें पता भी नहीं चलता हम सोचते हैं कि हम ऐसे लोगों से रिश्ता तोड़ दे तो ज्यादा अच्छा होता लेकिन किसी कारण वंश हम इस रिश्ते को तोड़ नहीं पाते पर इसी का खामियाजा हमें जीवन भर उठाना पड़ता है आपके जीवन में भी ऐसे लोग जरूर होंगे उन से सावधान रहने की जरूरत है आपको ...
अगर परिस्थितियां आपके काबू में है तो जहर उगलने वाले भी आप का कुछ नहीं बिगाड़ सकते इस बात को हमेशा अपने जेहन में रखिए कैसे भी परिस्थितियां हो हमें उनका मुकाबला हर हाल में करना आना चाहिए फिर वह चाहे कुछ भी करें हमारा कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे।

ऐसी घटना हाल ही में मेरे साथ भी हुई मुझे बेहद दुख हुआ कि मेरे साथ रहने वाले शख्स ने ऐसा किया पर अफसोस उनका इतना बड़ा वार करने के बाद भी मेरा कुछ नहीं हुआ। मैं ऊपर वाले को हमेशा शुक्रगुजार रहता हूं कि उनका आशीर्वाद और मेरे अपनों का प्यार सदैव मेरे साथ रहता है और मुझे हमेशा ऐसी समस्याओं से दूर करता है. और सबसे बड़ी बात जो मुझे अपना दुश्मन समझते थे आज वह मुझ पर अपना प्यार निछावर करते हैं किसी ने ठीक ही कहा है अगर जरूरत के समय कोई हमारा साथ देता है तो उससे बड़ा कोई नहीं होता और उसे कभी नहीं खोना चाहिए उनके एहसानों को कभी नहीं भूलना चाहिए फिर दुश्मन भी आपका साथ दे तो फिर उसे कभी मत छोड़िएगा और ना कभी उसके एहसान को भूलिएगा मुझे नहीं मालूम कि मैंने उनकी कब कैसे मदद की लेकिन मुझ पर जब संकट आया तो वह सबसे पहले मेरे साथ खड़ा था। मेरे लिए संकट को अपने ऊपर लेने के लिए तैयार था मेरी समस्या को अपनी समस्या समझने लगा ना ओर दुश्मनी का यह रिश्ता दोस्ती में बदल गया अब तो सिर्फ यही कहूंगा....👇👇
आपका सवाई सिंह राजपुरोहित SM सीरीज 3 से

 

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

लिखिए अपनी भाषा में

सवाई सिंह को ब्लॉग श्री का खिताब मिला साहित्य शारदा मंच (उतराखंड से )